Ad

“आप” विधायक फुल्का ने डोप टेस्ट की प्रक्रिया पर सवाल उठाये

[लुधियाना,पंजाब] “आप” विधायक फुल्का ने पंजाब में हो रहे डोप टेस्ट की प्रक्रिया पर सवाल उठाये
विधायक एच एस फुल्का आज लुधियाना के सिविल अस्पताल पहुंचे और अपना डोप टेस्ट करवाया जिसमे नेगेटिव रिपोर्ट आई है|इस अवसर पर उन्होंने डोप टेस्ट की प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए हेल्थ मिनिस्टर ब्रह्म मोहिंद्र से मांग करते हुए कहा के डोप टेस्ट की प्रक्रिया पूर्णतया सी सी टी वी की निगरानी में पारदर्शी होनी चाहिए |उन्होंने इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया में स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग सिस्टम की आवश्यकता पर भी बल दिया|मालूम हो के मुख्य मंत्री कैप्टेन अमरिण्डे सिंह द्वारा डोप टेस्ट के लिए जन प्रतिनिधियों की अंतरात्मा को झकझोरा गया था जिसके जवाब में सबसे पहले फुल्का ने ही टेस्ट करवाने को हामी भरी थी |इसके पश्चात् सी एम ने भी इसके लिए स्वीकृति दे दी |विधान सभा स्पीकर राणा के पी सिंह टेस्ट करवा चुके हैं लेकिन आश्चर्यजनक रूप से अकालियों के पश्चात् टेस्ट करवाने को कहा है |
गौरतलब हे के इस टेस्ट के लिए रु १५००/= फीस निर्धारित है जबकि इससे पूर्व एक विधायक द्वारा फ्री में टेस्ट करवा लिया गया था|