Ad

नए नोटों के नकलीकरण को रोकने के लिए जनता को अभी से जागरूक भी करना होगा

bank-sbi[नई दिल्ली] नए नोटों के नकलीकरण को रोकने के लिए जनता को अभी से जागरूक भी करना होगा|
बढे नोटों के प्रचलन को रोकने के पीछे दिए जा रहे तर्कों में से एक तर्क यह भी है के यह साहसिक कदम नकली नोटों के अपराधियों पर सर्जिकल स्ट्राइक है| बोरियों में भरे पढ़े पुराने नोटों को रद्दी की टोकरी या फिर कूड़ेदानों में डालना मजबूरी हो सकती है लेकिन काले धन का यह स्थाई समाधान नही कहा जा सकता |
एक करन्सी बंद करके दूसरी करन्सी चलाने से करप्शन की फुंसी तो फोड़ी जा सकती है लेकिन इससे नासूर बन चुकी व्यवस्था पर कुठाराघात के दावे पर प्रश्न चिन्ह लगता है|
नकली नोटों की तस्करी के लिए पड़ोसी मुल्कों पर निशाना बनाया जाता है \आये दिन “समझौता एक्सप्रेस”से लेकर बंगला देश और नेपाल आदि सीमाओं पर नकली नोटों की खेप पकड़ी जाती है |इसके बावजूद यह काला धंधा दिन रात फलता फूलता रहा है |
भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के इस साहसिक कदम से हो सकता है फिलहाल वहां प्रिंटिंग मशीने नकली नॉट उगलना बंद कर दें लेकिन नए नोटों के प्रति उनकी भूख शांत हो पायेगी? यह यक्ष प्रश्न चिन्ह है |
सरकारी दावों के अनुसार भारतीय करेंसी में सिक्योरिटी कोड्स डाले जाते हैं, जिन्हें देख कर नकली और असली नोटों की पहचान की जा सकती है |bank-p-nb
असली और नकली नोटों की पहचान के लिए बैंकों या फिर बढ़ी व्यवपारिक संस्थाओं में ही मशीन लगी हुई हैं |
ऐसी संस्थाओं द्वारा पकड़े गए नकली नोटों के आंकड़े कभी भी उत्साहजनक नहीं रहे |
इसके पीछे अनेकों कारण हो सकते हैं|
[१]नकली नोटों के प्रति कानूनी प्रक्रिया जटिल बताई जाती है
[२]नकली नोटों के बदले असली नोटों के परिवर्तन की कोई व्यवस्था नही है
[३]बैंक भी नकली नोटों के प्रति घोषित प्रक्रिया से गुजरने से बचते हैं
[४]आम आदमी नकली नोटों को बैंकों में ले जाने के बजाये कहीं और चलाना ज्याद पसन्द करते हैं |
बेशक नए नोटों में पहले से ज्यादा सिक्योरिटी कोड्स डाले जा सकते हैं
जिन्हें तोड़ने के लिए पडोसी मुल्क जी जान से जुट चुके होंगे
इनके प्रति भी प्रक्रिया तो वोही पुरानी ही रहेगी
आम आदमी द्वारा नकली नोटों को पहचानना टेडी खीर साबित होगा |
नकली नोटों को रिपोर्ट करने के लिए प्रोत्साहित नहीं होंगे
बैंक भी कानूनी प्रक्रिया का पालन करने के प्रति उत्साहित नही होंगे
इसीलिए उद्देश्य की पूर्ती के लिए सरकार+आर बी आई द्वारा अभी से जन जाग्रति अभियान चलाया जाना उपयुक्त होगा
फोटो कैप्शन
बैन नोटों को मेरठ के बैंकों में जमा करवाने वालो की भीड़