Ad

पुष्पशर्मा की आरटीआई से मुस्लिमों के प्रति फैलाई जा रही भ्रांतियों को”आयुष”ने दुष्प्रचार बताया

[नई दिल्ली]पुष्पशर्मा की आरटीआई से फैलाई जा रही भ्रांतियों को”आयुष”ने दुष्प्रचार बता कर इसकी भर्त्सना की
पुष्प शर्मा की आरटीआई के माध्यम से फैलाई जा रही भ्रांतियों के स्पष्टीकरण में आयुष मंत्रालय ने इसे गलत रिपोर्टिंग बता कर दुष्प्रचार की भर्त्सना की आयुष मंत्रालय ने विज्ञप्ति जारी करके कहा है
“बड़े दुख के साथ यह सूचित करना पड़ रहा है कि मीडिया के कुछ वर्गों और सामाजिक मीडिया में एक आरटीआई के उत्तर को उद्धरित करते हुए कुछ शरारती किस्म की गलत सूचना फैलाई जा रही है जिसमें एक जाली प्रारूप का उल्‍लेख किया गया है जिसे न तो कभी आयुष मंत्रालय ने और न ही कभी मंत्रालय की किसी एजेंसी ने जारी किया है।
मंत्रालय इस गलत रिपोर्टिंग की कड़े शब्दों में भर्त्सना करता है क्‍यों‍कि इसका एक मात्र उद्देश्‍य समाज के विभिन्न वर्गों के बीच में एक खाई पैदा करना, +वैमनस्‍य बढ़ाना + अविश्वास फैलाना है।