Ad

फेस बुक पर देवी देवताओं की अश्लील फोटो अपलोड करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए भाजपा नेता डीएम् और एस एस पी से मिले

सोशल साईट फेस बुक पर हिन्दू देवी देवताओं की अश्लील फोटो डालने को लेकर मचे बवाल और कुछ युवाओं के उत्पीडन के विरोध में आज भाजपा के नेताओं ने आज उच्च प्रशासनिक अधिकारिओं के समक्ष अपना विरोध जताया और बवाल को एक रिएक्शन के तौर पर देखने के साथ फोटो अपलोड करने वाले दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की|

 फेस बुक पर देवी देवताओं की अश्लील फोटो अपलोड करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए भाजपा नेता डीएम् और एस एस पी से मिले

फेस बुक पर देवी देवताओं की अश्लील फोटो अपलोड करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए भाजपा नेता डीएम् और एस एस पी से मिले

गौरतलब है कि सोशल नेटवर्किंग साईट फेस बुक पर हिन्दू देवी देवताओं की अश्लील फोटोज अपलोड की गई हैं|जिसके विरोध में ४ अप्रैल को कुछ युवकों ने अपने आक्रोश को व्यक्त किया| शाम को शारदा रोड पर प्रदर्शन किया गया |इससे जाम लग गया|यह सिलसिला रात तक चलता रहा|कुछ वाहनों पर पथराव हुआ और दो लोग घायल भी हुए| वाहनों पर पथराव के आरोप में १०-११ युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया|थाना ब्रह्म पूरी में [फोटो अपलोड करने वाले अज्ञात लोगों के विरुद्ध] ऍफ़ आई आर भी दर्ज़ कराई गई है |
इसी मामले को लेकर आज भाजपा के सांसद राजेंद्र अग्रवाल+ कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल+पूर्व विधायक अमित अग्रवाल+सुरेश जैन ऋतू राज +हर्ष आदि अपने समर्थकों के साथ डी एम् +एस एस पी से मिले और फेस बुक पर अश्लील फोटोज डालने वालों को गिरफ्तार करने के लिए दबाब बनाया और गिरफ्तार युवकों के साथ नरमी बरतने को कहा|इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्+हिन्दू युवा वाहिनी+विश्व हिन्दू युवा संघ आदि हिन्दू संगठनों ने भी असामाजिक तत्वों के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जल्द गिरतार करने की मांग उठाई है|सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि कल का बवाल केवल फेस बुक पर अश्लील फोटोज अपलोड किये जाने की एक प्रतिक्रिया मात्र था और उसे इसी रूप में देखा जाना चाहिए|