Ad

Tag: B J P Parliamentarian rajendra agrawal

माडल रेलवे स्टेशनों पर भी सुरक्षा के नाम पर केवल मजाक ही हो रहा है

रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा के नाम पर लगाये गए उपकरण महीनों से ख़राब हैं +यात्रियों की परेशानियों को दूर करने केलिए अधिकारियों का अभाव है+रिजर्वेशन काउंटर पर कोई मानिटरिंग नही है|ये तमाम खामियां आज मेरठ के सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने सिटी रेलवे स्टेशन पर पकड़ी और स्टेशन मास्टर को तत्काल सुधार की चेतावनी दी|
मेरठ हापुड़ से भाजपा के सांसद राजेन्द्र अग्रावाल ने आज सिटी स्टेशन का आकस्मिक निरीक्षण किया |सांसद ने बताया कि उन्हें पिछले कई दिनों से फोन पर अनियमितताओं की शिकायतें आ रही है जिसके फलस्वरूप उन्होंने आज स्टेशन का दौरा किया |यहाँ के स्टेशन को तीन साल पहले माडल स्टेशन घोषित किया जा चुका है लेकिन [१]यहाँ लगाए गए सुरक्षा कैमरा पिछले दो माह से खराब है|[२] स्टेशन पर रुकने वाली गाडी में चड़ने के लिए यात्रियों को उनकी रिजर्व्ड बोग्गी की जानकारी देने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है |जिन गाड़ियों का स्टापेज बेहद कम है उन पर चड़ने के लिए बुजुढ़ और महिलाओं को भी एक कौने से दूसरे कौने तक परेशान भाग दौड़ करते देखा जा सकता है|[३]रिजर्वेशन काउंटर पर कोई मानिटरिंग नहीं है जिसके फलस्वरूप अपात्रों की चांदी कट रही है|
सासंद ने स्टेशन मास्टर को तत्काल सुधार करने की चेतावनी भी दी

फेस बुक पर देवी देवताओं की अश्लील फोटो अपलोड करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए भाजपा नेता डीएम् और एस एस पी से मिले

सोशल साईट फेस बुक पर हिन्दू देवी देवताओं की अश्लील फोटो डालने को लेकर मचे बवाल और कुछ युवाओं के उत्पीडन के विरोध में आज भाजपा के नेताओं ने आज उच्च प्रशासनिक अधिकारिओं के समक्ष अपना विरोध जताया और बवाल को एक रिएक्शन के तौर पर देखने के साथ फोटो अपलोड करने वाले दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की|

 फेस बुक पर देवी देवताओं की अश्लील फोटो अपलोड करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए भाजपा नेता डीएम् और एस एस पी से मिले

फेस बुक पर देवी देवताओं की अश्लील फोटो अपलोड करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए भाजपा नेता डीएम् और एस एस पी से मिले

गौरतलब है कि सोशल नेटवर्किंग साईट फेस बुक पर हिन्दू देवी देवताओं की अश्लील फोटोज अपलोड की गई हैं|जिसके विरोध में ४ अप्रैल को कुछ युवकों ने अपने आक्रोश को व्यक्त किया| शाम को शारदा रोड पर प्रदर्शन किया गया |इससे जाम लग गया|यह सिलसिला रात तक चलता रहा|कुछ वाहनों पर पथराव हुआ और दो लोग घायल भी हुए| वाहनों पर पथराव के आरोप में १०-११ युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया|थाना ब्रह्म पूरी में [फोटो अपलोड करने वाले अज्ञात लोगों के विरुद्ध] ऍफ़ आई आर भी दर्ज़ कराई गई है |
इसी मामले को लेकर आज भाजपा के सांसद राजेंद्र अग्रवाल+ कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल+पूर्व विधायक अमित अग्रवाल+सुरेश जैन ऋतू राज +हर्ष आदि अपने समर्थकों के साथ डी एम् +एस एस पी से मिले और फेस बुक पर अश्लील फोटोज डालने वालों को गिरफ्तार करने के लिए दबाब बनाया और गिरफ्तार युवकों के साथ नरमी बरतने को कहा|इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्+हिन्दू युवा वाहिनी+विश्व हिन्दू युवा संघ आदि हिन्दू संगठनों ने भी असामाजिक तत्वों के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जल्द गिरतार करने की मांग उठाई है|सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि कल का बवाल केवल फेस बुक पर अश्लील फोटोज अपलोड किये जाने की एक प्रतिक्रिया मात्र था और उसे इसी रूप में देखा जाना चाहिए|