Ad

बराक ओबामा ने अप्रवासन समस्या के निदान के लिए सामान्य ज्ञान वाले व्यवहारिक बिल को आवश्यक बताया

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने साप्ताहिक संबोधन में अप्रवासन समस्या का निदान करने के लिए व्यवहारिक बिल को आवश्यक बताया| ओबामा ने कहा कि यू एस ऐ की सीनेट शीघ्र इस दिशा में सकारात्मक निर्णय लेगी|अप्रवासन कानून में खामियों के मध्य नजर गैर कानूनीअप्रवासियों की मौजूदगी से देश की अर्थ व्यवस्था के साथ सुरक्षा व्यवस्था पर भी प्रश्न चिन्ह हैं| इस सबसे बचाव के लिए सामान्य ज्ञान वाला व्यवहारिक कानून बनाना मौजूदा समय की उचित मांग है| इसे परिपेक्ष्य में ओबामा ने देश के नेताओं और लेबर ग्रुपों को एड्रेस करते हुए व्यवहारिक अप्रवासन कानून बनाने के लिए आगे आने का अहवाह्न किया है|