Ad

राबर्ट वढेरा ने कलोनाईज़र को फायदा पहुंचा कर अपना घर भरा:कांग्रेस बोली केजरीवाल झूठे हैं

इंडिया अगेंस्ट करप्शन के नेता अरविंद केजरीवाल ने अब यूं पी ऐ अध्यक्षा श्रीमति सोनिया गांधी के दामाद और श्रीमति प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं| कांग्रेस ने तत्काल इसे नकार कर आरोप लगाने वालों को झूठा करार दे दिया| श्री केजरीवाल ने श्री वाड्रा पर आरोप लगाया है कि उन्‍होंने डीएलएफ से बिना ब्‍याज के लोन लिया और बदले में कंपनी को गैरकानूनी तरीके से फायदा पहुंचाया\ कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि झूठे आरोप लगाना केजरीवाल की पुरानी आदत है। भ्रष्टाचार और कालेधन को लेकर सरकार पर अक्सर हमला बोलने वाले जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रह्माण्यम स्वामी ने कहा है कि नेताओं पर आरोप लगाने से कुछ नहीं होता। आरोपों को लेकर जनहित याचिका दायर की जानी चाहिए |
आरोप लगाया गया है कि रॉबर्ट ने
[१] 2007 से 2010 के बीच प्रॉपर्टी खरीदी।
[२] डीएलएफ ने बिना कोई सिक्योरिटी लिए और बिना ब्याज वसूले वाड्रा को लोन दिया। यहीं नहीं
[३]डीएलएफ ने अपनी कई महंगी प्रापर्टियों को कौडि़यों के भाव पर वाड्रा और उनकी कंपनी को बेचा। सवाल यह है कि
[४] डीएलएफ ने वाड्रा पर इतनी मेहरबानी क्यों की। उनका आरोप है कि
[५] डीएलएफ ने कांग्रेस शासित राज्यों में खुद को प्रमोट करने के लिए वाड्रा का सहारा लिया।श्री केजरीवाल का आरोप है कि अनेकों कंपनियों के माध्यम से यह करोड़ों का घालमेल किया गया।
[६] इनमें से 5 कंपनियों में वाड्रा और उनकी मां का भी हिस्सा है।
[७] डीएलएफ ने गुड़गांव में 10 करोड़ के लागत वाले अपार्टमेंट को 75 लाख रुपये में वाड्रा को बेचा।
[८]इसके अलावा ग्रेटर कैलाश में एक करोड़ रुपये का फ्लैट खरीदा गया है। जबकि उसकी वास्तविक कीमत पांच करोड़ रुपये से अधिक है। जबकि
[९] बीकानेर में जमीन खरीदी गई है।
[१०]मानेसर में 15 करोड़, पलवल में 42 लाख, मेवात में 76 लाख और 69 लाख रुपये की प्रॉपर्टी खरीदी गई है। ये सारी फंडिंग डीएलएफ के माध्यम से हुई है।
[११]इसके अलावा साकेत में हिल्टन होटल 150 करोड़ रुपये में खरीदा गया जिसकी कीमत उस समय 300 करोड़ रुपये से ज्यादा थी और वर्तमान में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा है। वहीं केजरीवाल के सहयोगी शांति भूषण ने कहा है कि अब वाड्रा के खिलाफ जांच की आवश्यकता नहीं है क्योंकि उनका अपराध साबित हो चुका है। अब उनके खिलाफ सीधी कार्रवाई होनी चाहिए
इससे पूर्व भी अरविन्द की टीम ने १५ मंत्रिओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये हैं| उसके विषय में भी जांच की मांग को दोहराया गया| उन्‍होंने मांग की कि अभी जो आरोप लगाए जा रहे हैं, उसकी भी जांच होनी चाहिए.वरिष्‍ठ वकील और पूर्व केंद्रीय मंत्री शांति भूषण ने कहा कि देश में जो हो रहा है, वह हैरान करने वाला है.|
शांति भूषण ने इस घोटाले को ‘रॉबर्ट वाड्रा घोटाला’ या ‘सोनिया गांधी के दामाद का घोटाला’ नाम दिया है
शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में केजरीवाल के सहयोगी एवं प्रसिद्ध अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने कहा कि आखिर क्यों डीएलएफ ने वाड्रा को बगैर ऋण व बगैर सुरक्षा राशि के यह रकम दी?
प्रशांत ने रजिस्ट्रार ऑफ इंडिया से मिले दस्तावेजों के आधार पर यह आरोप लगाये गए हैं|
उन्होंने कहा कि वाड्रा की कंपनियों को पहले डीएलएफ ने सस्ता ऋण दिया और फिर इसके द्वारा अपनी सम्पत्तियों को कौड़ियों के मोल बेच दिया। भूषण ने आरोप लगाया कि वाड्रा को सस्ती जमीन देने के कारण दिल्ली एवं हरियाणा की सरकारों ने डीएलएफ के लिए भूमि अधिग्रहण किया। उन्होंने कहा कि हम इस पूरे मामले की जांच की मांग करते हैं।
गौरतलब है कि २ अक्टूबर को केजरीवाल ने दो बड़ी हस्तियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के सबूत पेश करने की बात कही थी आज उसी कड़ी में श्री वढेरा के खिलाफ आरोप लगाए गए हैं| केजरीवाल ने कहा कि वे 10 अक्टूबर को इसी तरह एक और शख्सियत के खिलाफ सबूत पेश करेंगे।