Ad

राहुल गाँधी जी केवल रामपुर में ही कम्पनियाँ बंद नहीं हुई बल्कि देश भर में आधी पंजीकृत कम्पनियां निष्क्रिय हैं

राहुल गाँधी जी केवल रामपुर में ही कम्पनियाँ बंद नहीं हुई बल्कि देश भर में आधी पंजीकृत कम्पनियां निष्क्रिय हैं यह आंकड़े स्वयम कंपनी मामलों के मंत्रालय ने जारी किये हैं|
कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने बेशक आज रामपुर में कारखानों की बंदी को जोर शोर से उठाया लेकिन यह भी सत्य है कि देश में 2.57 लाख कंपनियां बंद हो गईं हैं और 30,127 बंद होने की प्रक्रिया में हैं।
कंपनी मामलों के मंत्रालय के अनुसार 31 अगस्‍त 2013 तक मंत्रालय के पास पंजीकृत कंपनियों की कुल संख्‍या 13.45 लाख थी। इसमें से 2.57 लाख कंपनियां बंद हो गईं हैं और 30,127 बंद होने की प्रक्रिया में हैं। इसके अलावा 1.44 लाख कंपनियों ने पिछले तीन वर्षों से लगातार अपने वार्षिक रिटर्न/तुलन पत्र नहीं प्रस्‍तुत किये हैं, यह बेहद अनिवार्य है।
अत: इन्‍हें निष्क्रिय श्रेणी में वर्गीकृत कर दिया गया है। इसके परिणामस्‍वरूप वास्‍तव में लगभग 8.99 लाख कंपनियां ही सक्रिय स्थिति में हैं।
हाल ही में (अगस्‍त 2013 में) कंपनी अधिनियम 1956 के अंतर्गत छह सरकारी कंपनियों ने पंजीकरण कराया। इन पब्लिक लिमिटेड कंपनियों को मिलाकर सरकारी कंपनियों की प्राधिकृत पूंजी रुपये 4181 करोड़ हो गई है। अगस्‍त 2013 महीने में कुल नई 7,179 कंपनियों ने पंजीकरण कराया।