Ad

१ रु में एलईडी बल्ब उपलब्ध कराने का दावा करने वाली वेबसाइट्स नकली हैं :ईईएसएल

[नई दिल्ली]१ रु में एलईडी बल्ब उपलब्ध कराने का दावा करने वाली वेबसाइट्स नकली हैं :ईईएसएल
ईईएसएल ने उपभोक्ताओं को नकली वेबसाइटों से सचेत रहने को कहा है |
ईईएसएल ने ऐसे कार्यों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है|
एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) ने उपभोक्ताओं को वैसे नकली वेबसाइटों, जो उजाला कार्यक्रम के तहत 9 वाट के एलईडी बल्ब की बिक्री कर रहे हैं, से सतर्क रहने को कहा है। ये वेबसाइटें ऊर्जा मंत्रालय के तहत आने वाले ईईएसएल कंपनी के उजाला कार्यक्रम के साथ संबद्ध नहीं हैं।
दो वेबसाइटें––
www.philips-led-at-10rs.inandpbs.twimg.com/media/CoGI9txWIAAybuk.jpg – http://pibphoto.nic.in/documents/rlink/2016/jul/i201672501.jpgएक रूपये में एलईडी बल्ब उपलब्ध कराने की बात कर उपभोक्ताओं को दिग्भ्रमित कर रही हैं ये कंपनियां न सिर्फ उजाला का लोगो इस्तेमाल कर रही हैं बल्कि उपभोक्ताओं को धोखा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर का भी इस्तेमाल कर रही हैं।
ईईएसएल के प्रबंध निदेशक श्री सौरभ कुमार के अनुसार, “हमारी टीम संगठन द्वारा बनाये गये कड़े प्रक्रियाओं के आधार पर उस दिशा में काम कर रही है। हम ऐसे सभी कदाचारों पर नजर रखे हुए हैं जो हमारे उपभोक्ताओं और उत्पादों की गुणवत्ता प्रदान करने के ईईएसएल के अच्छे प्रयासों को नुकसान पहुँचा सकते हैं।