Ad

रविवासरीय अवकाश पर पटना में हुए बम विस्फोटों से उपजे तनाव को राष्ट्र हित में कम करने के लिए ही शिंदे रज्जो के राग सुनने गए थे

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

आक्रोशित भाजपाई

ओये झल्लेया ये हुकुमरान कैसी कैसी बेशर्मी दिखा रहे हैं ?देख तो एक तरफ पटना में हसाडे नरेंदर भाई मोदी कि गांधी मैदान में विशाल रैली में बम फट रहे थे और उधर देश के गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे मुम्बई में बोली वुड के बी श्रेणी के कलाकरों की फ़िल्म रज्जो के म्यूजिक में ही मस्त रहे|ओये पटना में ६ लोग मर गए और ८० घायल हो गए स्थिति को कंट्रोल करने के बजाय ये महाशय जी फ़िल्म की हेरोइन कंगना रानाउत के साथ फोटो खिंचवाते रहे |ये तो भई संवेदनहीनता की हद है |

झल्ला

सेठ जी आप भी छोटी छोटी बातों को लेकर बैठ जाते हो भई रविवार का दिन अवकाश का होता है मौज मस्ती का दिन होता है अब ऐसे में कोई विघ्न डाल कर बम विस्फोट ही करने लग जाये तो मानसिक तनाव तो होता ही है इस तनाव को राष्ट्र हित में कम किया जाना जरूरी है | राष्ट्रीय हित में केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे रज्जो के राग सुनने गए थे|ये तो आप भी मानोगे कि इस प्रकार के तनाव को कम करने के लिए फ़िल्मी माहौल सबसे उत्तम उपाय है |