Ad

मथुरा में मरनेवालों की संख्या २४ हुई,राजनीतिज्ञों की बांसुरियों से निकले घिसेपिटे सुर

[मथुरा,यूपी ]मथुरा में मरनेवालों की संख्या २४ हुई,राजनीतिज्ञों की बांसुरियों से निकले घिसेपिटे सुर धर्म नगरी मथुरा में हुए कथित सत्याग्रहियों के उपद्रव में मरने वालों की संख्या २४ पर पहुँच चुकी है लेकिन राजनीतिज्ञों की बांसुरियां राजनितिक सुर ही निकाल रही है| बाराबंकी से उत्तर प्रदेश के चीफ मिनिस्टर अखिलेश यादव ने गोलमोल ढंग में मथुरा में अतिक्रमणकारियों के दंगे को नियंत्रित न कर पाने में एडमिनिस्ट्रेशन+इंटेलिजेंस की विफलता को स्वीकार किया है|सी एम ने कहा के पोलिस को पूरे बंदोबस्त के साथ ही जाना चाहिए था |प्रदेश के सी एम ने वहां जा कर स्थिति का जायजा लेने के बजाय यह कह कर इतिश्री कर ली के डी जी पी+ऐ डी जी वहां हैं
कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी दिल्ली से ही ट्विटर पर अखिलेश यादव गवर्नमेंट पर हमला बोला |उन्होंने कहा के प्रदेश में कानून व्यवस्था के मथुरा की घटना विपरीत सन्देश है
मथुरा से भाजपा की सांसद हेमा मालिनी मुंबई में अपनी शूटिंग छोड़ कर मथुरा के लिए रवाना हो गई है
ड्रीम गर्ल ने अपने ट्विटर पर लिखा है के “मैं तोआऊँगी ही मगर मेरी उपस्थिति से भी ज्यादा महत्वपूर्ण है कि मथुरा/उ. प्र में कानून व्यवस्था की उपस्थिति”इससे पूर्व उन्होंने अपनी फ़िल्मी गतिविधियों को सोशल साइट पर अपलोड किया लेकिन इसपर पार्टी ने एतराज किया तो वह साडी पोस्ट डिलीट करके यह नई पोस्ट डाली गई है|