Ad

Tag: Holy City Mathura

मथुरा में मरनेवालों की संख्या २४ हुई,राजनीतिज्ञों की बांसुरियों से निकले घिसेपिटे सुर

[मथुरा,यूपी ]मथुरा में मरनेवालों की संख्या २४ हुई,राजनीतिज्ञों की बांसुरियों से निकले घिसेपिटे सुर धर्म नगरी मथुरा में हुए कथित सत्याग्रहियों के उपद्रव में मरने वालों की संख्या २४ पर पहुँच चुकी है लेकिन राजनीतिज्ञों की बांसुरियां राजनितिक सुर ही निकाल रही है| बाराबंकी से उत्तर प्रदेश के चीफ मिनिस्टर अखिलेश यादव ने गोलमोल ढंग में मथुरा में अतिक्रमणकारियों के दंगे को नियंत्रित न कर पाने में एडमिनिस्ट्रेशन+इंटेलिजेंस की विफलता को स्वीकार किया है|सी एम ने कहा के पोलिस को पूरे बंदोबस्त के साथ ही जाना चाहिए था |प्रदेश के सी एम ने वहां जा कर स्थिति का जायजा लेने के बजाय यह कह कर इतिश्री कर ली के डी जी पी+ऐ डी जी वहां हैं
कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी दिल्ली से ही ट्विटर पर अखिलेश यादव गवर्नमेंट पर हमला बोला |उन्होंने कहा के प्रदेश में कानून व्यवस्था के मथुरा की घटना विपरीत सन्देश है
मथुरा से भाजपा की सांसद हेमा मालिनी मुंबई में अपनी शूटिंग छोड़ कर मथुरा के लिए रवाना हो गई है
ड्रीम गर्ल ने अपने ट्विटर पर लिखा है के “मैं तोआऊँगी ही मगर मेरी उपस्थिति से भी ज्यादा महत्वपूर्ण है कि मथुरा/उ. प्र में कानून व्यवस्था की उपस्थिति”इससे पूर्व उन्होंने अपनी फ़िल्मी गतिविधियों को सोशल साइट पर अपलोड किया लेकिन इसपर पार्टी ने एतराज किया तो वह साडी पोस्ट डिलीट करके यह नई पोस्ट डाली गई है|

Centre Assures Help To Curb Lawlessness In HolyMathura:Death Toll Climbs To21

[Mathura,UP]Centre Assures All Help To Curb Lawlessness In Jawahar Bagh Of Holy City Mathura:Death Toll Climbs To 21
21 people, including an SP and an SHO, have been killed in the massive clash between police and encroachers that broke out yesterday even as Uttar Pradesh Chief Minister Akhilesh Yadav ordered an inquiry.
Union Home Minister Rajnath Singh, who spoke to Yadav, expressed anguish over the loss of lives and assured all necessary help to the state government. Rajnath Singh Is Ex CM Of UP Also
19 people have been killed apart from SP City Mukul Dwivedi and SHO
A magisterial probe has also been ordered,
The violence had erupted when police were trying to evict illegal occupants, believed to be of Azad Bharat Vidhik Vaicharik Kranti Satyagrahi, from Jawahar Bagh yesterday on the directions of the Allahabad High Court.
In Lucknow, Chief Minister Akhilesh Yadav ordered a probe by the divisional commissioner of Mathura,
DGP Javed Ahmed and Principal Secretary (Home) Debashish Panda have rushed here.
The Union Home Minister said he has reviewed the situation in Mathura.
Police said some vehicles bearing Madhya Pradesh registration number have been found.