Ad

अक्षय की जॉली एलएलबी भी हो सकती है”सोशल”सेंसरशिप का शिकार

Judiciary[नई दिल्ली]पद्मावती के बाद अब जॉली एलएलबी भी हो सकती है सोशल सेंसरशिप का शिकार
अक्षय कुमार की निर्माणाधीन फिल्म जॉली एल एल बी की फिल्म पर वकीलों द्वारा उठाई गई आपत्ति पर सुप्रीम कोर्ट ३ फरवरी को सुनवाई करेगा|
चीफ जस्टिस जे एस खेहर +जस्टिस ऍन वी रमन +.डी वाई चंद्रचूड़ की बेंच ने फॉक्स स्टूडियो की अपील पर ३ फरवरी को सुनवाई के लिए सहमति दे दी है |गौरतलब हे के यह फिल्म सी बी एफ सी द्वार क्लियर कर दी गई है लेकिन उसके पश्चात् मुम्बई हाई कोर्ट द्वारा इस फिल्म की समीक्षा के लिए ३ सदस्यीय पैनल गठित कर दिया गया है|आरोप है के फिल्म में लीगल और जुडिशल सिस्टम का मजाक उड़ाया गया है | गौरतलब हे के अनेकों फिल्मों में इस सिस्टम को उजागर किया जा चूका है यहां तक जॉली एल एल भाग एक में भी न्यायिक व्यवस्था पर तीखे तंज कैसे जा चुके हैं
इससे पूर्व अभी हाल ही मैं संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती की शूटिंग के दौरान जयगढ़ में करनी सेना द्वारा बवाल मचाया जा चूका है |
फाइल फोटो