Ad

Tag: PADMAVATI

अक्षय की जॉली एलएलबी भी हो सकती है”सोशल”सेंसरशिप का शिकार

Judiciary[नई दिल्ली]पद्मावती के बाद अब जॉली एलएलबी भी हो सकती है सोशल सेंसरशिप का शिकार
अक्षय कुमार की निर्माणाधीन फिल्म जॉली एल एल बी की फिल्म पर वकीलों द्वारा उठाई गई आपत्ति पर सुप्रीम कोर्ट ३ फरवरी को सुनवाई करेगा|
चीफ जस्टिस जे एस खेहर +जस्टिस ऍन वी रमन +.डी वाई चंद्रचूड़ की बेंच ने फॉक्स स्टूडियो की अपील पर ३ फरवरी को सुनवाई के लिए सहमति दे दी है |गौरतलब हे के यह फिल्म सी बी एफ सी द्वार क्लियर कर दी गई है लेकिन उसके पश्चात् मुम्बई हाई कोर्ट द्वारा इस फिल्म की समीक्षा के लिए ३ सदस्यीय पैनल गठित कर दिया गया है|आरोप है के फिल्म में लीगल और जुडिशल सिस्टम का मजाक उड़ाया गया है | गौरतलब हे के अनेकों फिल्मों में इस सिस्टम को उजागर किया जा चूका है यहां तक जॉली एल एल भाग एक में भी न्यायिक व्यवस्था पर तीखे तंज कैसे जा चुके हैं
इससे पूर्व अभी हाल ही मैं संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती की शूटिंग के दौरान जयगढ़ में करनी सेना द्वारा बवाल मचाया जा चूका है |
फाइल फोटो

लीला भंसाली के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले पाँचों करणी सैनिकों को छोड़ा

[जयपुर,राजस्थान]संजय लीला भंसाली के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले पाँचों करणी सैनिकों को छोड़ा|
संजय लीला भंसाली की निर्माणाधीन फिल्म पदमावती के सेट पर भंसाली के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले पांच करणी सैनिकों को जयगढ़ किले में हिरासत में लेने के पश्चात् छोड़ दिया गया |यह अभद्रता २७ जनवरी को की गई थी| इतिहास में दर्ज रानी पदमावती और अल्लाउद्दीन खिलजी के किस्से पर आधारित इस फिल्म का राजपूतों द्वारा विरोध शुरू हो गया है |आरोप लगाया जा रहा है के फिल्म में इतिहास के साथ छेड़ छाड़ की गई है |इसे पूर्व भंसाली की ही बाजी राव मस्तानी फिल्म में भी इतिहास के साथ छेड़ छाड़ के आरोप लगाए जा चुके हैं |भंसाली की तरफ से कोई एफ आई आर दर्ज नहीं कराइ गई है सम्भवत इसीलिए करणी सैनिकों को छोड़ा गया है|
बाजीराव मस्तानी फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली को जयगढ किले में अपनी आगामी फिल्म पदमावती की फिल्म की शूटिंग के दौरान करणी सेना के लोगों के विरोध का सामना करना पडा था ।
स्थानीय पुलिस के अनुसार करणी सेना के एक व्यक्ति ने संजय लीला भंसाली पर कथित रूप से हमला किया। पुलिस ने इस सम्बध में पांच लोगों को हिरासत में लिया है ।
करणी सेना से जुडे कई लोग जयगढ किले में चल रही शूटिंग के दौरान आये और फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों को तोड मरोड कर पेश करने का आरोप लगाते हुए वहां उपकरणों को क्षति पहुंचाई। फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली से अभद्र व्यवहार करते हुए उन पर हमला किया।प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार निर्देशक भंसाली को थप्पड़ भी लगे |
पुलिस ने इस संबंध में बीते दिन पांच लोगों को हिरासत में लिया
करणी सेना से जुडे विक्रम सिंह के अनुसार हमारा विरोध पदमावती फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों को तोड मरोड कर पेश करने पर है । फिल्म के निर्माता को पहले ही इस बारे में सचेत करने के बावजूद ऐतिहासिक तथ्यों को गलत ढंग से पेश किया जा रहा है। उ फिल्म निर्माता के सुरक्षाकर्मियों द्वारा फायर किये जाने के भी आरोप लगे हैं ।