Ad

शोभित विश्वविद्यालय में बायोइन्फरमेटिक्स ग्रीष्मकालीन सर्टिफिकेट कोर्स का समारोह पूर्वक समापन हुआ

[मेरठ]शोभित विश्वविद्यालय में बायोइन्फरमेटिक्स ग्रीष्मकालीन सर्टिफिकेट कोर्स का समारोह पूर्वक समापन हुआ|अंत में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए
शोभित विश्वविद्यालय में चल रहे बायोइन्फरमेटिक्स पर ग्रीष्मकालीन सर्टिफिकेट कोर्स का आज विधिवत समापन हुआ
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आर पी अग्रवाल ने प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वर्तमान में जैव विज्ञान व् सूचना प्रौद्यौगिकी का संगम शोध कार्य का अभिन्न अंग बन गया है| इसलिए बायोइन्फरमेटिक्स में प्रचिलित सॉफ्टवेयर का ज्ञान आवश्यक है|
प्रतिभागियों में से अदिति ने अपने अनुभव के विषय मैं बताते हुए कहा की कोर्स में सिखाये गए डी एन ऐ व् प्रोटीन विश्लेषण में प्रयुक्त नवीन सॉफ्टवेयर जैसे ऑटोडॉक, होमोलोगी मॉडलिंग, ब्लास्ट बहुत लाभदायक होंगे|
उन्होंने कार्यक्रम की संयोजिका डॉ रेखा दीक्षित से इस प्रकार के कार्यक्रम पुनः आयोजित करने का आग्रह किया| इस दौरान अन्वेशा ने कोर्स में सिखाये गए पर्ल प्रोग्रामिंग, लाइनेक्स, लोमेट्स, रोबेट्टा,एच एच परेड, पाईमोल, एक्सपेज़ी का विवरण दिया| कार्यक्रम में डॉ ज्योति शर्मा, राशि अग्रवाल,आदित्य पुण्ढ़ीर,अन्वेशा,सौन्दरा राजन का सहयोग प्रशंसनीय रहा| कार्यक्रम के अंत में डॉ जयानंद ने धन्यवाद ज्ञापित किया|