Ad

दलित मुद्दे को भुनाने के लिए बसपा ने राज्यसभा में चिंघाड़ कर कार्यवाही शुरू होते ही स्थगित कराई

[नई दिल्ली]दलित मुद्दे को भुनाने के लिए बसपा का हाथी भी आज राज्य सभा में चिंघाड़ा|नारे लगाते हुए सदन की कार्यवाही दस मिनट के लिए स्थगित कराई |दलित मुद्दे को भुनाने के लिए बसपा ने राज्यसभा में चिंघाड़ कर कार्यवाही शुरू होते ही स्थगित कराई |हैदराबाद के छात्र रोहित वेमुळे के मुद्दे पर सदन में चर्चा के लिए २ बजे का समय स्वीकार किया गया था लेकिन कार्यवाही शुरू होते ही बसपा=प्रमुख सुश्री मायावती ने सरकार पर सवाल दागने शुरू कर दिए सरकार की तरफ से संसदीय कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के आलावा कांग्रेस के ग़ुलाम नबी आज़ाद और उपसभापति द्वारा चर्चा तुरंत शुरू कराये जाने की घोषणा कर दी गई लेकिन मायावती के सांसदों ने चर्चा से पीछे हटते हुए वेल में जाकर नारे बाजी शुरू कर दी |हंगामे की स्थिति को देखते हुए उपसभापति ने सदन की कार्यवाही को दस मिनट के लिए स्थगित कर दिया|
गौरतलब हे के बीते दिन राहुल गांधी और अरविन्द केजरीवाल ने रोहित के लिए निकले गए जुलूस में शिरकत करके दलितों में कुछ पैंठ बनाने का प्रयास किया था |इससे विचलित होकर दलितों के हितों के लिए राजनीती करने का दवा करने वाली मायावती ने आज दलित मुद्दे को हाइजेक करने का भरपूर प्रयास किया|