Ad

विलम्बित अविश्वास प्रस्ताव को अनुमति नहीं मिलने से कांग्रेस का पंजाब विधानसभा से बहिर्गमन

[चंडीगढ़,पंजाब] विलम्बित अविश्वास प्रस्ताव को अनुमति नहीं मिलने से कांग्रेस ने पंजाब विधानसभा से किया बहिर्गमन
पंजाब में विपक्षी कांग्रेस ने आज विधानसभा के अध्यक्ष द्वारा राज्य की अकाली दल+भाजपा गठबंधन सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को अनुमति नहीं देने के बाद सदन से हंगामा करते हुए बहिर्गमन किया।
विधानसभा अध्यक्ष चरणजीत सिंह अटवाल के अनुसार इस तरह के प्रस्ताव के संबंध में नोटिस सत्र शुरू होने से कम से कम एक घंटे पहले उनके पास पहुंचना चाहिए जबकि विपक्ष के नेता चरणजीत सिंह चन्नी इस बात पर अड़े थे कि उन्होंने नियमानुसार ही ऐसा किया।
चन्नी ने कहा, ‘मुख्यमंत्री को पद पर बने रहने का कोई हक नहीं है। मैं मुख्यमंत्री और उनकी मंत्रिपरिषद के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया हूं।‘’
विधानसभा अध्यक्ष का विपक्ष से स्पष्ट कहना था कि उनके प्रस्ताव को निरस्त कर दिया गया है।
अटवाल ने कहा, ‘‘मुझे अभी प्रस्ताव का नोटिस मिला है। मुझे यह विधानसभा की शुरूआत से कम से कम एक घंटे पहले मिलना चाहिए था