Ad

दिल्ली में तीन तीन सरकारें होने के बावजूद राजधानी गन्दी हो रही है

Nehru Place Market

Nehru Place Market

[नई दिल्ली]दिल्ली में तीन तीन सरकारें होने के बावजूद राजधानी गन्दी होती जा रही है कम से कम इन चित्रों से तो यही दृष्टिगोचर होता है |यहां तक कि जहां लिखा है कि कूड़ा डालना दंडनीय अपराध है वहीँ कूड़ा दिखाई दे रहा है | मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल आजकल मीडिया को सेट करने के पश्चात पार्टी के लिए चंदा वसूली में व्यस्त हैं|पीएम नरेंद्र मोदी को विदेशी दौरे पढ़े हुए हैं और उन्ही की पार्टी के तीन तीन मेयर मजे लूटने में लगे हुए हैं |विपक्षी कांग्रेस हिट एंड रन में ही लगी हुई है
दिल्ली के पॉश बाजार नेहरू प्लेस में गंदगी का आलम हर तरफ पसरा दिखाई देता हैं |कहने को जगह जगह कूड़े दान रखवाए गए हैं लेकिन गंदगी इनके बाहर ही डाली जाती है ये गंदगी kisi ग्राहक की नही वरन स्वयं दुकान दारों का ही करिश्मा है |फूटपाथ+पार्किंग प्लेस तक अतिक्रमण के शिकार हैं |पार्किंग के नाम पर अव्यवस्थित गाड़ियां रफ़्तार रोकती प्रतीत होती है |ऊपरी मंजिल पर लगे एयर कण्डिशनरों से टपकता पानी आगंतुकों को भयभीत करने के लिए पर्याप्त है