Ad

एमसीडी द्वारा टैक्स बढ़ाने का प्रस्ताव जनविरोधी और दिल्लीवासियों से धोखा – स्वराज इंडिया

[नई दिल्ली]एमसीडी द्वारा टैक्स बढ़ाने का प्रस्ताव जनविरोधी और दिल्लीवासियों से धोखा – स्वराज इंडिया
दिल्ली की उत्तरी और पूर्वी नगर निगम द्वारा प्रोपर्टी टैक्स में बढ़ोत्तरी के साथ साथ नागरिकों पर नए तरह के टैक्स लगाने के प्रस्ताव को स्वराज इंडिया ने जनविरोधी बताया है। पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अनुपम ने कहा कि आम जनता द्वारा दिये जा रहे टैक्स में कटौती करने का चुनाव-पूर्व वादा करने वाली बीजेपी ने वादा पूरा करने की बजाए यू-टर्न लेकर दिल्लीवासियों को धोखा दिया है। पहले से ही महंगाई, जीएसटी और कमज़ोर अर्थव्यवस्था की मार झेल रहे लोगों पर एमसीडी द्वारा किया गया एक भद्दा मज़ाक़ है।
पिछले दिनों उत्तरी और पूर्वी निगम ने बेटरमेंट टैक्स और प्रोफ़ेशनल टैक्स के नाम से दो नए तरह के कर लागू करने का प्रस्ताव रखा है। भारी महंगाई झेल रहे तरह तरह के करों से त्रस्त आम जनता की जेब पर ये एक गहरा प्रहार है।
अनुपान ने निगम के पास फंड की कमी के तीन मुख्य कारण बताये हैं |
१]वर्तमान टैक्स वसूली में ढिलाई
२]निगम में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार
३]चौथे वित्त आयोग की सिफ़ारिश अब तक लागू नहीं किया जाना