Ad

चौ.अजित सिंह ने यात्रिओं को राहत दी और एयर पोर्ट विकास शुल्क लगाने से मना किया

सिविल एविएशन मंत्री चौधरी अजित सिंह ने आज देश के दो महत्वपूर्ण एयर पोर्ट्स पर डेवेलोपमेंट चार्जेस वसूलने के ऐ ऐ आई के प्रोपोजल को नकार दिया है|इसके फलस्वरूप अब फिलहाल चेन्नई और कोलकत्ता में डेवेलोप मेंट चार्जेस नहीं वसूले जायेंगें| मंत्री ने इस विषय में कहा है कि सरकार का उद्देश्य यात्रिओं को किफायती दरों पर हवाई यात्रा मुहैय्या करवाना है|जबकि इस प्रकार से डेवेलोपमेंट फीस लगाना तो उद्देश्यों के विरुद्ध जाना होगा|

चौ.अजित सिंह ने यात्रिओं को राहत दी और एयर पोर्ट विकास शुल्क लगाने से मना किया


एयर पोर्ट्स आथोरिटी आफ इंडिया[ऐ ऐ आई]द्वारा चेन्नई औ|अब ऐ ऐ आई ने एयर पोर्ट डेवेलोपमेंट फीस के बगैर ही प्रस्ताव को एअरपोर्ट इकोनोमी रेगुलेटरी आथोरिटी[ऐ ई आर ऐ] को भेज दिया है|
बेशक अब घरेलू यात्रिओं से ३००/= और विदेशी से १०००/= डेवेलपमेंट चार्जेस नहीं वसूले जायेंगे मगर अभी भी यूजर डेवेलोपमेंट फीस[यूं डी ऍफ़]लैंडिंग और पार्किंग आदि टैरिफ अवश्य देना होगा|