Ad

जेट एयरवेज ने एच डी ऍफ़ सी बैंक के साथ अपने यात्रियों के लिए वर्ल्ड डेबिट कार्ड निकाला

जेट एयरवेज ने एच डी ऍफ़ सी बैंक के साथ अपने यात्रियों के लिए वर्ल्ड डेबिट कार्ड निकाला | भारत की अग्रणी निजी एयर लाइन जेट एयर वेज़ ने , प्राईवेट सेक्टर में ,देश के दूसरे सबसे बड़े एच डी ऍफ़ सी बैंक के साथ पार्टनरशिप करके अपने ग्राहकों के लिए वर्ल्ड डेबिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध कराई है|
इसका नाम जेट प्रिविलेज -एच डी ऍफ़ सी बैंक वर्ल्ड डेबिट कार्ड [ JetPrivilegeHDFCBankWorldDebitCard ] बताया गया है|
इस कार्ड के माध्यम से जेट एयरवेज के आलावा स्टोर या ऑन लाइन्स खरीद दारी करने पर जे पी माइल्स[ JPMiles ] का ६०० उड़ानों ने लाभ लिया जा सकेगा|
जेट एयरवेज के सी सी ओ सुधीर राघवन और एच डी ऍफ़ सी के वरिष्ठ अधिकारी पराग राव ने इस समझौते पर गर्व प्रकट करते हुए इसे अपने किस्म का पहला जॉइंट वेंचर बताया है|एक तरफ जेट एयर वेज के एतिहाद के साथ दो हजार करोड़ के समझौते पर सवालिया निशान लगा रहे हैं लेकिन इसके साथ ही पहले के एल एम् आदि एयर लाइन्स के साथ समझोते करने के पश्चात अब एच डी ऍफ़ सी बैंक के साथ इस समझौते से कंपनी अपने शेयर्स के ग्राफ को संभाले रख सकेगी|