Ad

भाई बहन के प्रेम को सुद्र्ड करने वाला त्यौहार भईया दूज हर्षोल्लास से मनाया

भाई बहन के अमर त्याग भरे प्रेम को सुद्र्ड करने वाला त्यौहार भईया दूज[टिक्का][टीका] आज ब्रहस्पतिवार को हर्षोल्लास से मनाया गया |बहनों ने जहां भाई की आरती उतारी और भाई के माथे पर रौली और केसर का टीका लगा कर भाई की लम्बी उम्र की कामना की तो वहीं भाई ने भी अपनी हैसियत के मुताबिक बहनों को गिफ्ट देकर उन्हें प्रसन्न किया| जेल में बंद कैदियों के माथे पर भी टीका लगाया गया|
त्यौहार पर भाई व बहनों के आवागमन के कारण बसों व ट्रेनों में भारी भीड़ लगी रही। बाजारों में आज भी दिनभर रौनक बनी रही।

त्यौहार की मान्यता

इस दिन की शुरुआत यमराज और उसकी बहन यमुना के द्वारा की गई थी, तब से यह दिन भैया-दूज के रूप में मनाया जाता है।
भैया-दूज पर्व के पीछे धार्मिक मान्यता है कि कार्तिक मास की द्वितीया को बहन के हाथों से बना भोजन करने से भाई के जीवन में सुख-समृद्धि आती है। इसलिए इस दिन बहन अपने हाथों से व्यंजन बनाकर भाई को खिलाती है।

भाई बहन के प्रेम को सुद्र्ड करने वाला त्यौहार भईया दूज हर्षोल्लास से मनाया

उधर सिवाय टोल प्लाज़ा पर धरना दे रहे किसानों ने पेच कस +पाना ले कर प्लाज़ा को उखाड़ने की प्रक्रिया शुरू करके भैया दूज मनाया |बहनों ने प्लाज़ा पर ही आ कर भाईयों को टीका लगाया और आन्दोलन की सफलता की कामना की

Comments

  1. Chung Casarz says:

    I just want to mention I am just all new to blogging and really liked your page. Probably I’m going to bookmark your blog post . You surely come with perfect articles. Thanks a bunch for sharing your blog site.