Ad

यूपी में सत्तारूढ़ स पा ने नोटबंदी के लिए अंतिम तिथि बढ़ाये जाने की मांग की

[लखनऊ,यूपी] यूपी में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी ने नोटबंदी के लिए अंतिम तिथि बढ़ाये जाने की मांग की
प्रदेश के मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने प्रधान मंत्री को पत्र लिखा है जिसमे उन्होंने जनमानस की दुहाई देते हुए ५०० रुपयों के नोटों की वैधता ३० नवम्बर तक बढ़ाये जाने की मांग की है|मुख्य मंत्री ने लिखा है के उनकी सरकार काल धन और नकली नोटों के प्रचलन के खिलाफ है लेकिन वर्तमान में बैंकों और ऐ टी एम् में पर्याप्त पैसा नहीं होने के कारण जनता को परेशानी हो रही है इसीलिए ५०० रुपयों के नोटों की वैधता ३० नवम्बर तक बढ़ा दी जाये
सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिव पाल सिंह के अनुसार प्रचलित नोटों पर अचानक रोक लगाने के कारण किसान रबी की बुवाई के वक्त घण्टों सहकारी समितियों एवं दुकानों के बाहर लाइन लगाकर खड़े रहने के बावजूद चार बोरी खाद व बीज खरीद नहीं पा रहा
क्योंकि उसके पास नई मुद्रा उपलब्ध नहीं है।
शिव पाल सिंह के अनुसार ज नता तक नई नोट पहुंचाने में केन्द्र सरकार बुरी तरह असफल हो चुकी है।