Ad

रुपया भी नहीं संभला डालर के मुकाबिले १.५% गिरा

रुपया भी आज अपने को अपने को संभालने में असफल रहा| भारतीय रुपया शुक्रवार को 51.85 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था और आज सुबह 52.12 रुपये प्रति डॉलर पर कमजोर खुला| कारोबार के दौरान तत्काल यह 51.97 रुपये प्रति डालर की उंचाई को छू गया। हालांकि स्थानीय शेयर बाजार के कमजोर रुख तथा डालर की कमी को पूरा करने के लिए लिवाली बढ़ने के बीच आयातकों, मुख्यत: तेल रिफायनिंग कंपनियों की बेहतर डालर मांग के कारण रुपये पर दबाव बढ़ गया।और रुपया संभल नहीं पाया लिहाजा हफ्ते के पहले कारोबारी दिन ही रुपये में डॉलर के मुकाबले 1.5 % की जबर्दस्त गिरावट आई है,
करेंसी मार्केट के जानकारों का कहना है कि रुपये में ये कमजोरी डॉलर की मांग बढ़ने के चलते आई है। अमेरिका में बेरोजगारी दर घटने से डॉलर को सहारा मिला है और आयातकों की ओर से एक बार फिर डॉलर की मांग बढ़ गई है। चालू कैलेंडर वर्ष में यह रुपये में दूसरी सबसे बड़ी गिरावट है।
इससे पूर्व 22 जून को रुपया 85 पैसे अथवा 1.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57.15 रुपये प्रति डॉलर के सर्वकालिक निम्न स्तर पर बंद हुआ था।

रुपया भी नहीं संभला डालर के मुकाबिले १.५% गिरा