Ad

बराक ओबामा की प्रशासनिक कुशलता से अमेरिका के विकास की गाडी फिर से पटरी पर लौट रही हैं

वाशिंगटन द्वारा अमेरिकन गवर्नमेंट को हाईजेकड किये जाने के उपरांत भी अब अमेरिकन ग्रोथ प्रगृति पर आ गई हैइसके लिए ओबामा प्रशासन को श्रेय दिया गया है|गवर्नमेंट शट डाउन के बाद बेशक विकास में बाधा आई थी लेकिन ओबामा प्रशासन की कुशलता से अब पुनः विकास की गाड़ी पटरी पर आ गई है |
व्हाईट हाउस से तीन ग्राफिकस जारी हुए हैं इनमे अमेरिका की ग्रोथ प्रदर्शित की गई है जिसके अनुसार मात्र
[१]अक्टूबर महीने में २०४००० नौकरियां दी गई है
[२]बीते ४४ महीनों में ७.८ मिलियन नौकरियां प्राइवेट सेक्टर्स में आई हैं
[३] बजट घाटे[डेफिसिट]को ५०%कम करके ४.१%पर लाने में सफलता मिली है |
वाइट हाउस के सौजन्य से