Ad

टमाटर की कीमतों में आये उछाल को लेकर भाजपा और कांग्रेस में जंग शुरू

[नई दिल्ली] टमाटर की कीमतों में आये उछाल को लेकर भाजपा और कांग्रेस में जंग शुरू हो गई है|वर्तमान में टमाटर १०० रुपये किलो तक जा पहुंचा है
केंद्र सरकार का जहां कहना है के टमाटर की फसली मौसम के आने तक कीमतों में उछाल जारी रह सकता है जबकि कांग्रेस ने सरकार की नीतियों पर आघात किया है |केंद्र सरकार के अनुसार ऑफसीजन में फसल की कीमतें बढ़ती ही है इसीलिए अगस्त माह के अंत तक ही टमाटर की कीमतों में कमी आ पाएगी |जून माह में हमेशा कीमतें बढ़ती है लेकिन इस वर्ष साउथ में सूखे के कारण रबी की फसल के ख़राब होने के फलस्वरूप विपरीत परिणाम आ रहे हैं |
,सरकार ने कीमतों पर नियंत्रण के लिए किये जा रहे अपने प्रयासों का वर्णन करते हुए कहा हे के नेशनल कैपिटल में मदर डेरी+सफल काउंटर पर ५८ रुपये प्रति किलों है |गोदरेज नेचर बास्केट से ८० रु में मिल रहा है|ऑनलाइन पोर्टल बास्केट का रेट रु ५५ है|कलकत्ता में ७० रु+बैंगलोर में ७८ रु+और चेन्नई में ७९ र किलो में मिल रहा है|बीते दिन केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने भी सीजनल फैक्टर बताया है|
मुख्य विपक्षी पार्ट कांग्रेस का कहना है के इस खाद्य संकट के पीछे केंद्र की नीतियां जिम्मेदार हैं |प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा गया के सरकार द्वारा किसानों को एमएसपी +मनरेगा+एफएसऐ में कोई राहत नहीं दी गई जबकि ये तीनों ग्रामीणों के विकास के मुख्य स्थम्भ हैं |