Ad

मेरठ के लोकप्रिय हॉस्पिटल में अत्याधुनिक फ्लैट पैनल मशीनों से सस्ता इलाज हो सकेगा

[मेरठ]मेरठ के लोकप्रिय हॉस्पिटल में अत्याधुनिक फ्लैट पैनल मशीनों से सस्ता इलाज हो सकेगा |पश्चिमी उत्तर प्रदेश में यह एक मात्र मशीन है|
आज प्रेस वार्ता के दौरान लोकप्रिय अस्पताल के निदेशक युवा डा. रोहित रविन्द्र ने बताया कि उनके यहां पहली बार लोकप्रिय हार्ट सेंटर एंड क्रिटिकल केयर यूनिट का शुभारंभ किया जाएगा जोकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पहला होगा |
जिन बच्चों को दिल में सुराख है, उन बच्चों का उपचार बिना ऑपरेशन हो सकेगा | एंजियोग्राफी के मरीजो को हाथ के माध्यम से उपचार कर तीन से चार घंटे में घर भेजा जा सकेगा। उन्होंने बताया लोकप्रिय हार्ट सैन्टर में ईको व टीएमटी मात्र ७०० रूपये में, एंजियोग्राफी मात्र ७ हजार रूपये में , एंजियोप्लास्टी ७० हजार रूपये में व वैलून मिटरल वाल्वोटॉमी ७० हजार रूपये की होगी। जो कि अन्य अस्पतालों के मुकाबिले ५० %कम है। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री डा. संजीव बालियान २७ सितम्बर को करेंगे।
लोकप्रिय हार्ट सेंटर में १८ सीसीयू बैड, प्री ऑपरेटिव रूम, सीटीवीएस आईसीयू, सीटीवीएस ओटी, स्टरलाईजेसन व यूनिटें शामिल है। अभी तक मरीज के दिल की बीमारी के लिए अन्य अस्पतालों में दिल्ली से चिकित्सक आते है और फिर चले जाते है। जिस कारण मरीजों का ठीक प्रकार से उपचार नहीं हो पाता था। परन्तुअब हार्ट के चिकित्सक यहीं पर रहेंगे।