Ad

Tag: LokPriyaHospital

सरकारी चिकित्सा व्यवस्था को प्राइवेट पर निर्भर कर अपना उल्लू साधना सबके फायदे का ही खेल है

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

उत्साही मेरठी डाक्टर

ओये झल्लेया मुबारकां!ओये केंद्रीय कृषिमंत्री संजीव बालियान ने ”लोकप्रिय”अस्पताल में ”हार्ट सेंटर एंड क्रिटिकल केयर यूनिट का फीता काट डाला |ओये अब मेरठ में ही अच्छी सुविधा सस्ते में मिलेगी और हसाडे प्रोफेशन के लोग भी फायदे में रहेंगे |ओये हसाड़ी और मरीजों की हो जानी है बल्ले बल्ले

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान जी देश में अकाल की स्थिति है खाद्यान के भाव छतों को छु रहे हैं लेकिन कमाल है के केंद्रीय राज्य कृषिमंत्री प्राइवेट अस्पताल के एक वार्ड का उद्घाटन कर रहे हैं |
माननीय अब ये मत कहना के बीमारियों के बढ़ने पर अस्पतालों की जरूरत भी बढ़ रही है क्योंकि मेरठ के दस हजार परिवारों के लिए खुली केंद्रीय स्वास्थ्य केन्द्रों[CGHS] में मरीज बढ़ रहे हैं लेकिन त्योहारों के दौरान डाक्टर कम किये जा रहे हैंजाहिर हैं सरकारी व्यवस्था को प्राइवेट पर निर्भर बना कर अपना पल्लू झाड़ना आप लोगों के लिए फायदे की बात ही होगी| अरे भापा जी !सरकारी चिकित्सा व्यवस्था को प्राइवेट पर निर्भर कर अपना उल्लू साधना सबके फायदे की ही बात है

केंद्रीय कृषिमंत्री बालियान ने स्थानीय”लोकप्रिय”हार्ट सेंटर एंड क्रिटिकल केयर यूनिट का फीता काटा

[मेरठ] केंद्रीय कृषिमंत्री बालियान ने स्थानीय”लोकप्रिय”हार्ट सेंटर एंड क्रिटिकल केयर यूनिट का फीता काटा
केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री डा संजीव बालियान ने आज रविवार को वेस्ट यूपी के “लोकप्रिय” हार्ट सेंटर एंड क्रिटिकल केयर यूनिट का फीता काट कर शुभारंभ किया |
इससे पूर्व हार्ट सेंटर में हवन का आयोजन हुआ जिसमे सुभारती ट्रस्ट की अध्यक्ष डा. शैल्या राज+ट्रस्टी डा. मुक्ति भटनागर+लोकप्रिय अस्पताल के निदेशक और रौशल दन्त चिकित्सालय के संस्थापक डा. रोहित रविंद्र+हार्ट सेंटर के डायरेक्टर डा. हरिओम त्यागी+डा. प्रणव गुप्ता+सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति डा. एन के आहूजा+प्रो. वीसी वीके भटनागर+रजिस्ट्रार डा. पीके गर्ग+सुभारती मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. ए के अस्थाना+सुभारती मीडिया के निदेशक सरदार अहमद+डा. गुरुशरण सिंह+प्रशासनिक अधिकारी सैयद जफर हुसैन + एडमिशन सेल के डायरेक्टर तरूण काम्बोज आदि ने आहुति दी।
र डा रोहित रविन्द्र ने केन्द्रीय मंत्री कृषि राज्य मंत्री संजीव बालियान को जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक मेरठ में हार्ट के मरीजों के उपचार के लिए दिल्ली की और रूख करना पड़ता था लेकिन अब यह सुविधा लोकप्रिय अस्पताल में मिलेगी। बालियान के अनुसार मेरठ के अस्पतालों में ५० प्रतिशत मरीज पश्चिमी उत्तर प्रदेश से आते है। हार्ट सेंटर के खुलने से दिल के मरीजों को काफी राहत मिलेगी।

मेरठ के लोकप्रिय हॉस्पिटल में अत्याधुनिक फ्लैट पैनल मशीनों से सस्ता इलाज हो सकेगा

[मेरठ]मेरठ के लोकप्रिय हॉस्पिटल में अत्याधुनिक फ्लैट पैनल मशीनों से सस्ता इलाज हो सकेगा |पश्चिमी उत्तर प्रदेश में यह एक मात्र मशीन है|
आज प्रेस वार्ता के दौरान लोकप्रिय अस्पताल के निदेशक युवा डा. रोहित रविन्द्र ने बताया कि उनके यहां पहली बार लोकप्रिय हार्ट सेंटर एंड क्रिटिकल केयर यूनिट का शुभारंभ किया जाएगा जोकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पहला होगा |
जिन बच्चों को दिल में सुराख है, उन बच्चों का उपचार बिना ऑपरेशन हो सकेगा | एंजियोग्राफी के मरीजो को हाथ के माध्यम से उपचार कर तीन से चार घंटे में घर भेजा जा सकेगा। उन्होंने बताया लोकप्रिय हार्ट सैन्टर में ईको व टीएमटी मात्र ७०० रूपये में, एंजियोग्राफी मात्र ७ हजार रूपये में , एंजियोप्लास्टी ७० हजार रूपये में व वैलून मिटरल वाल्वोटॉमी ७० हजार रूपये की होगी। जो कि अन्य अस्पतालों के मुकाबिले ५० %कम है। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री डा. संजीव बालियान २७ सितम्बर को करेंगे।
लोकप्रिय हार्ट सेंटर में १८ सीसीयू बैड, प्री ऑपरेटिव रूम, सीटीवीएस आईसीयू, सीटीवीएस ओटी, स्टरलाईजेसन व यूनिटें शामिल है। अभी तक मरीज के दिल की बीमारी के लिए अन्य अस्पतालों में दिल्ली से चिकित्सक आते है और फिर चले जाते है। जिस कारण मरीजों का ठीक प्रकार से उपचार नहीं हो पाता था। परन्तुअब हार्ट के चिकित्सक यहीं पर रहेंगे।