Ad

सरकारी चिकित्सा व्यवस्था को प्राइवेट पर निर्भर कर अपना उल्लू साधना सबके फायदे का ही खेल है

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

उत्साही मेरठी डाक्टर

ओये झल्लेया मुबारकां!ओये केंद्रीय कृषिमंत्री संजीव बालियान ने ”लोकप्रिय”अस्पताल में ”हार्ट सेंटर एंड क्रिटिकल केयर यूनिट का फीता काट डाला |ओये अब मेरठ में ही अच्छी सुविधा सस्ते में मिलेगी और हसाडे प्रोफेशन के लोग भी फायदे में रहेंगे |ओये हसाड़ी और मरीजों की हो जानी है बल्ले बल्ले

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान जी देश में अकाल की स्थिति है खाद्यान के भाव छतों को छु रहे हैं लेकिन कमाल है के केंद्रीय राज्य कृषिमंत्री प्राइवेट अस्पताल के एक वार्ड का उद्घाटन कर रहे हैं |
माननीय अब ये मत कहना के बीमारियों के बढ़ने पर अस्पतालों की जरूरत भी बढ़ रही है क्योंकि मेरठ के दस हजार परिवारों के लिए खुली केंद्रीय स्वास्थ्य केन्द्रों[CGHS] में मरीज बढ़ रहे हैं लेकिन त्योहारों के दौरान डाक्टर कम किये जा रहे हैंजाहिर हैं सरकारी व्यवस्था को प्राइवेट पर निर्भर बना कर अपना पल्लू झाड़ना आप लोगों के लिए फायदे की बात ही होगी| अरे भापा जी !सरकारी चिकित्सा व्यवस्था को प्राइवेट पर निर्भर कर अपना उल्लू साधना सबके फायदे की ही बात है