Ad

जीभ का नया छठा स्वाद मोटापे को बढाता है

२६ अगस्त १२
एन सी सी कैंप में आज भारतीय मूल के वैज्ञानिक प्रोफ़ेसर नईम खान ने मोटापे को सारी बीमारियों की जड़ बताया| उन्होंने बताया की जीभ का स्वाद ही मोटापे को बढाता है|
राजकीय विद्यालय हस्तिनापुर में चल रहे एन.सी.सी कैम्प में आज ५८७ कैडेट्स को भारतीय मूल के वैज्ञानिक प्रोफ़ेसर नईम खान से रूबरू होने का अवसर मिला जिन्होंने सारी बीमारियों की जड़ मोटापा को ही बताया साथ ही २० साल से फ़्रांस की नागरिकता ले चुके नईम खान ने अपने भारतीय प्रेम का प्रदर्शन भी किया|
उन्होंने अपने शौध के आधार पर बताया की हमारी जिव्हा के मुख्यत ५ स्वाद होते है मीठा,+खट्टा +,कडवा,+ नमकीन और उनियन परन्तु अब एक छठा नया स्वाद है जो मोटापे को बढावा देता है साथ ही उससे हमें जंक फ़ूड को पसंद करते है उन्होंने बताया की मोटापा एक ऐसी भयंकर बीमारी है जो हमें धीरे धीरे मौत की और ले जाती है हम सभी एक इसी दुनिया में रहते है जहां शुद्ध भोजन की उत्पत्ति होती है परन्तु यह एक मात्र विडंबना है क्योकि हम उन चीजो का सेवन करते है जिनका शुद्धता से कोई लेना देना नहीं उद्धरण के तौर पर जंक फ़ूड चीज ,पिजा बर्गर, टिक्की आदि में कैलोरी की मात्र बहुत अधिक होती है .
इसके बाद

जिला समाज कल्याण अधिकारी ने भी संबोधित किया साथ ही लगभग २०० पोधे लगाकर कम्पस में पौधा रोपण का कार्यक्रम भी किया

कंप कमान्डेंट कोर्नल एस.एस.पुंडीर ने दोनों वक्ता को मोमेंटो देकर सम्मानित किया
इस अवसर पर सुनील शर्मा+,दीपक शर्मा+,शर्न्वीर +,संदीप+,संजीव सिंह+,नरेन्द्र कुमारमालिक+,विनोद+,उपेन्द्र+ संजय+ और अनुज+ भी उपस्थित थे