Ad

शोभित विश्वविद्यालय मे सिस्टूल्स पुणे ने २५ छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में सफल घोषित किया

[मेरठ]शोभित विश्वविद्यालय मे सिस्टूल्स पुणे ने २५ छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में सफल घोषित किया
शोभित विश्वविद्यालय मे प्रारम्भ हुए प्लेसमेंट- २०१४ में सिस्टूल्स प्राइवेट लिमिटेड, पुणे ने २५ छात्रों को सफल घोषित किया| साक्षात्कार मे शोभित विश्‍वविद्यालय के बी. टेक. सी.एस. और ई.सी. ब्रांच के अंतिम वर्ष के १७० छात्रो ने हिस्सा लिया।सि
स्टूल्स कंपनी आज के युग की आधुनिक तकनीक क्लाउड कंप्यूटिंग, डाटा रिकवरी और साइबर क्राइम के छेत्र मे काम करती है। कंपनी ने सभी छात्रो की लिखित परीक्षा, तकनीकी साक्षात्कार लिया। इसके बाद अंतिम चरण मे कंपनी के सीनियर एच. आर. निमिषा ने छात्रो को परखा।
२५ छात्र साक्षात्कार मे सफल घोषित किये गये। विश्‍वविद्यालय के कुलपति डा. आर. पी. अग्रवाल व रिजिस्ट्रार डा. जयानंद ने सफल छात्रो को बधाई दी विश्वविद्यालय प्लेसमेंटइंचार्ज प्रोफेसर योगेश अवस्थी तथा विजय महेश्वरी ने बताया कि आने वाले दिनों में कई प्रतिष्ठित कम्पनियाँ कॅंपस प्लेसमेंट के लिये आने वाली हैं