Ad

Tag: CampusPlacement

विद्या नाॅलेज पार्क के 6 छात्रों का लाॅगइन एट सोलूशन्स द्वारा कैंपस सलेक्शन

[मेरठ]विद्या नाॅलेज पार्क के 6 छात्रों का लाॅगइन एट सोलूशन्स द्वारा कैंपस सलेक्शन
बागपत रोड स्थित विद्या नाॅलेज पार्क में प्लेसमेन्ट का आयोजन किया गया। जिसमें लाॅगइन एट सोलूशन्स कैम्पस प्लेसमेन्ट के लिये आई। एम.बी.ए.और पी.जी.डी.एम के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
लाॅगइन एट सोलूशन्स के एचआर अधिकारी की सहयोगी टीम द्वारा सामूहिक चर्चा एवं साक्षत्कार किया गया। अन्त में कम्पनी के अधिकारियों ने 06 छात्रों को चयन किया। चयनित छात्रों में एम.बी.ए. विभाग की [१]अंजली अग्रवाल, [२]अपूरवा सचान,[३] साक्षी कंसल, [४]पूजा आरोड़ा, [५]सन्नी रस्तोगी + पी.जी.डी.एम. विभाग की [६]मोनीका रानी रही।
काॅरपोरेट कनैक्ट विभाग के अंकित जैन, एकांश जैन, देवेन्द्र एवं प्रशांत प्रभाकर ने पूरी प्रक्रिया में अहम योगदान दिया।

विद्या नाॅलेज पार्क के 6 सौभाग्यशाली छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट

[मेरठ]विद्या नाॅलेज पार्क के 6 सौभाग्यशाली छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट
बागपत रोड स्थित विद्या नाॅलेज पार्क में आज प्लेसमेन्ट का आयोजन किया गया। जिसमें ई.बी. (ए सब्सिडरी आॅफ डायनामिक वर्टिकल सोल्यूशन्स) ने बी.टैक (सी.एस. एवं आई.टी.) विभाग के छात्रों की क्षमता को परखा और छात्रों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।
ई.बी.(ए सब्सिडरी आॅफ डायनामिक वर्टिकल सोल्यूशन्स)कम्पनी के एचआर अधिकारी अपनी सहयोगी टीम के साथ छात्र-छात्राओं का चयन करने के लिये आये। चयनप्रक्रिया के अंतर्गत कम्पनी के द्वारा लिखित परीक्षा के बाद तकनीकी एवं एच आर साक्षात्कार किया गया।जिसके आधार पर कम्पनी के अधिकारियों ने 6 छात्रों का चयन किया। चयनित छात्रों में तारक अग्रवाल+प्रियांशी गोधरा+सम्पदा पपनेजा+आशुष गुप्ता+आशिष कुमार + प्राची शर्मा रही।
काॅरपोरेट कनैक्ट विभाग के अंकित जैन, एकांश जैन +डायरेक्टर जनरल मेजर जनरल (सेवा निवृत) जे.आर. भट्टी ने आदि ने ने पूरी प्रक्रिया में योगदान दिया।

विद्या नाॅलेज पार्क में आज ईजी पाॅलिसी डाट काॅम ने 7 छात्रों का चयनकिया

[मेरठ]विद्या नाॅलेज पार्क में आज ईजी पाॅलिसी डाट काॅम ने 7 छात्रों का चयन किया
विद्या नाॅलेज पार्क में आज कैंपस प्लेसमेन्ट का आयोजन किया गया। जिसमें ईजी पाॅलिसी डाट काॅम ने एमबीए + पीजीडीएम छात्राओं का चयन किया |
चयनप्रक्रिया के अंतर्गत कम्पनी के द्वारा सामूहिक चर्चा एवं एच आर साक्षत्कार किया गया। अन्त में कम्पनी के अधिकारियों ने अपने निर्णय के द्वारा 7 छात्रों को चयन किया। ज्योती शर्मा+हिमानी चिकारा+साक्षी जैन+आनंदी शर्मा+सन्नी रस्तोगी+वसु गंभीर +सरवांशी कौशल भाग्यशाली रही।
काॅरपोरेट कनैक्ट विभाग के अंकित जैन, एकांश जैन ने पूरी प्रक्रिया में अहम योगदान दिया। इस अवसर पर विद्या नाॅलेज पार्क के डायरेक्टर जनरल मेजर जनरल (सेवा निवृत) जे.आर. भट्टी ने चयनित छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये उन्हें बधाई दी

इन्टरग्लोब टैक्नोलोजीज ने विद्या नाॅलेज पार्क के 12 छात्रों को कैंपस में सलेक्ट किया

मेरठ,८ अक्टूबर
इन्टरग्लोब टैक्नोलोजीज ने विद्या नाॅलेज पार्क के 12 छात्रों को कैंपस में सलेक्ट किया |
बागपत रोड स्थित विद्या नाॅलेज पार्क में आज प्लेसमेन्ट का आयोजन किया गया। जिसमें इन्टरग्लोब टैक्नोलोजीज के अधिकारियों ने कॉलेज के १२ मेधावी छात्रों का चयन किया
चयनित छात्रों में शैल्जा राणा+सम्पदा पपनेजा+चिराग दीवान+उपासना गुप्ता+विधि सक्सैना+सम्रिधी आत्रे+प्रनिका महेश्वरी+अंजली पंवार+परिधी गर्ग+निधि शर्मा+मेघा चौधरी +सुनैना रावल रही।
काॅरपोरेट कनैक्ट विभाग के अंकित जैन, एकांश जैन, देवेन्द्र एवं प्रशांत प्रभाकर आदि ने सहयोग दिया|
डायरेक्टर जनरल मेजर जनरल (सेवा निवृत) जे.आर. भट्टी ने चयनित छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये उन्हें बधाई दी और कम्पनी के अधिकारियों को विद्या नाॅलेज पार्क के छात्रों को यह स्वर्णिम अवसर देने के लिये धन्यवाद दिया।

शोभित विश्वविद्यालय मे सिस्टूल्स पुणे ने २५ छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में सफल घोषित किया

[मेरठ]शोभित विश्वविद्यालय मे सिस्टूल्स पुणे ने २५ छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में सफल घोषित किया
शोभित विश्वविद्यालय मे प्रारम्भ हुए प्लेसमेंट- २०१४ में सिस्टूल्स प्राइवेट लिमिटेड, पुणे ने २५ छात्रों को सफल घोषित किया| साक्षात्कार मे शोभित विश्‍वविद्यालय के बी. टेक. सी.एस. और ई.सी. ब्रांच के अंतिम वर्ष के १७० छात्रो ने हिस्सा लिया।सि
स्टूल्स कंपनी आज के युग की आधुनिक तकनीक क्लाउड कंप्यूटिंग, डाटा रिकवरी और साइबर क्राइम के छेत्र मे काम करती है। कंपनी ने सभी छात्रो की लिखित परीक्षा, तकनीकी साक्षात्कार लिया। इसके बाद अंतिम चरण मे कंपनी के सीनियर एच. आर. निमिषा ने छात्रो को परखा।
२५ छात्र साक्षात्कार मे सफल घोषित किये गये। विश्‍वविद्यालय के कुलपति डा. आर. पी. अग्रवाल व रिजिस्ट्रार डा. जयानंद ने सफल छात्रो को बधाई दी विश्वविद्यालय प्लेसमेंटइंचार्ज प्रोफेसर योगेश अवस्थी तथा विजय महेश्वरी ने बताया कि आने वाले दिनों में कई प्रतिष्ठित कम्पनियाँ कॅंपस प्लेसमेंट के लिये आने वाली हैं

विद्या नाॅलेज पार्क के ११ छात्रों का एच.डी.एफ.सी. बैंक ने किया कैम्पस सलेक्शन

[मेरठ ]विद्या नाॅलेज पार्क के 11 छात्रों का चयन| बागपत रोड स्थित विद्या नाॅलेज पार्क में आयोजित प्लेसमेन्ट मीट में एच.डी.एफ.सी. बैंक ने ११ मेधावी छात्रा+छात्रों का कैम्पस सलेक्शन किया
चयनप्रक्रिया के अंतर्गत कम्पनी के द्वारा सामूहिक चर्चा एवं एच आर साक्षत्कार किया गया। अन्त में कम्पनी के अधिकारियों ने अपने निर्णय के द्वारा 11 छात्रों को चयन किया।
चयनित छात्रों में एम.बी.ए. विभाग की आनंदी शर्मा, अंजली अग्रवाल, कनिका जैन, मूनीर अहमद, राजल बिशनौई, साक्षी जैन, सरवांशी कंसल, वसु गंभीर तथा पी.जी.डी.एम. विभाग के अभिका मलिक एवं मौनिक रानी रही।
काॅरपोरेट कनैक्ट विभाग के अंकित जैन, एकांश जैन, देवेन्द्र एवं प्रशांत प्रभाकर ने पूरी प्रक्रिया में अहम योगदान दिया। इस अवसर पर विद्या नाॅलेज पार्क के डायरेक्टर जनरल मेजर जनरल (सेवा निवृत) जे.आर. भट्टी ने चयनित छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये उन्हें बधाई दी और कम्पनी के अधिकारियों को विद्या नाॅलेज पार्क के छात्रों को यह स्वर्णिम अवसर देने के लिये धन्यवाद दिया।