Ad

हाय ओ रब्बा वीरप्पा मोइली ने भी बिना जांच कराये ही गैस उत्पादकों को क्लीन चिट थमा दी

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

चिंतित नागरिक

ओये झल्लेया लगता हैकि हुन मुल्क में हसाडी फरयाद सुनने वाला कोई नहीं रहा|देख तो कैसे बेशर्मी से पेट्रोल में तैर रहे केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली ने हमें तमाचा जड़ा है कहते हैं कि सरकार गैस के बड़े दामो के निर्णय को वापस नहीं लेगी। देश में मुकेश अम्बानी सरीखे गैस उत्पादकों को 1 अप्रैल, से 2014 से गैस के दाम चार से आठ डॉलर्स करने की अनुमति सोच समझ कर ही दी गई है | इसे वापिस नहीं लिया जा सकता |अरे भाई अभी तो दिल्ली के मुख्य मंत्री [माफ़ करना अब पूर्व] अरविन्द केजरीवाल की चिट्ठी को पी एम् ने पेट्रोलियम मंत्रालय को जांच के लिए भेजा ही है उस पर जांच तो क्या उसे पूरी तरह खोला भी नही गया होगा ऐसे में जय पाल रेड्डी हटाओ मंत्री मोइली का यह ब्यान तो चिंता का विषय है और कही न कहीं केजरीवाल के भ्रष्टाचार के आरोपों की पुष्ठी करता दिख रहा है|अब तो कांग्रेस और भाजपा ने मिल कर अरविन्द केजरीवाल को दिल्ली की सरकार से बाहर धक्का दे दिया|हाय ओ रब्बा पहली अप्रैल से एल पी जी के सिलेन्डर के दाम भी दोगुने हो जायेंगे | हुन हसाडे लिए कौन लड़ेगा ?

झल्ला

भापा जी बुजुर्गों का अखान है कि गुनाह सर चढ़ कर बोलता है|दिल्लीकी अस्सेम्ब्ली में जो कुछ हुआ और जो मोइली ने कहा उससे लगता है कि गुनाहों की फेरहिस्त कुछ ज्यादा हो गई है इसीलिए लोगों के सर चढ़ कर बोल रही है |क्यों ठीक है ना ठीक?

अरविन्द केजरीवाल ने वैलेंटाइन “डे” पर दिल्ली की सत्ता को डाइवोर्स[इस्तीफा]दिया

प्रेम प्रतीक वैलेंटाइन डे पर अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली की सत्ता को डाइवोर्स[इस्तीफा] दे कर दिल्ली विधान सभा को भंग करने की सिफारिश कर दी है|गृह मंत्रालय ने विधान सभा को भंग करने की सिफारिश ठुकरा दी है| आम आदमी पार्टी के अरविन्द [केजरीवाल]ने कांग्रेस के अरविंदर[लवली] से समान दूरी बनाये रखने के लिए अपने इस्तीफे के लिए कांग्रेस और भाजपा को निशाना बनाया और दोनों पार्टियों को उद्योगपति मुकेश अम्बानी की कठपुतली बताया ||
४१ हनुमान रोड पार्टी स्थित कार्यालय से समर्थकों को सम्बोधित करते हुए केजरीवाल ने अपने इस्तीफे की जानकारी देते हुए अपनी ४९ दिवसीय सरकार का रिपोर्ट कार्ड भी प्रस्तुत किया| बीते दिन सदन के माइक तोड़े गए और कागज़ फाड़े गए और आज भी आज सुबह से ही सदन की कार्यवाही बाधित की जाती रही शोर शराबे के कारण सदन की कार्यवाही कई बार स्थगित की गई| शोर शराबे के बीच सी एम् ने अपना महत्वकांक्षी जन लोक पल बिल सदन के पटल पर रखा लेकिन भाजपा के ३२+कांग्रेस के ८+ निर्दलीय २ विधायकों ने एक जुट होकर “आप” के २७ विधायकों के स्पोर्ट को अल्प मत में साबित करके बिल को गिरा दिया इससे आहत होकर केजरीवाल ने सत्ता की कुर्बानी देकर कांग्रेस और भाजपा को एक्सपोस करने का प्रयास किया |केजरीवाल ने बताया कि संवैधानिक प्रक्रिया की दुहाई देने वाले भाजपाई और कांग्रेस विधायकों ने सदन के माइक तोड़े कागज़ फाड़े और अम्बानी के हितों की रक्षा करने के लिए असंवैधानिक प्रक्रिया अपनाई |
उन्होंने बताया कि मात्र २९ दिन की सरकार में बिजली कंपनियों का आडिट करवा दिया+भ्रष्टाचार कम करवा दिया+पूर्व सी एम् शीला दीक्षित+मुकेश अम्बानी+केंद्रीय मंत्री मोइली आदि के खिलाफ ऍफ़ आई आर दर्ज करवाई|अब जन लोक पाल भी प्रस्तुत कियाजिसे कांग्रेस और भाजपा ने मिल कर गिरा दिया |
आज सुबह एक विज्ञप्ति जारी करके “आप” पार्टी ने प्यार के त्यौहार वैलेंटाइन डे पर प्यार बांटा लेकिन शाम होते होते अरविन्द और अरविंदर के बीच ४९ दिनों की प्रेम पींगे टूट गई | कांग्रेस और भाजपा एक पाले में दिखाई देने लगे | “आप” के नेता योगेन्द्र यादव ने इसे बड़े प्रयोग की शुरुआत बताया

एयर लाइन्स के लिए केंद्र सरकार ने पिटारे तो खोले मगर बजट एयर लाइन्स के यात्रियों से भी जरूरी सुविधाएँ बेहद दूर

सिविल एविएशन छेत्र में केंद्र सरकार ने लोक सभा में बेशक सुधारों के हवाई जहाज उड़ाये मगर यात्री सुरक्षा के नाम पर ये सभी कागजी जहाज ही साबित हो रहे हैं | लगातार फायदा दिखाने वाली बजट एयर लाइन्स “इंडिगो” और “स्पाइस जेट” की उड़ानों में सुरक्षा व्यवस्था में ढील और यात्री स्वास्थ्य के प्रति अपर्याप्त व्यवस्था के उदाहरण सामने आये हैं |ये निजी एयर लाइन्स आये दिन किराये में कमी के ढोल पीटती रहते हैं लेकिन यात्री सुविधाओंऔर सुरक्षा के नाम पर ये बेहद महंगी साबित हो रही हैं | एयर लाइन्स में आपात स्वास्थ्य सेवा विशेष रूप से हृद्य रोगियों के लिए कोई चिकित्सक उपलब्ध नहीं रहता इसका ज्वलंत उदाहरण
दिल्ली से कोलकाता जा रही स्पाइस जेट की गुरुवार की फ्लाइट में देखने को मिला |इसमें सवार एक यात्री की मौत हो गई। लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिग कराई गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार स्पाइस जेट एसजी-608 की फ्लाइट कोलकाता से दिल्ली जा रही थी। इसी बीच एक यात्री विवेक की तबियत खराब हो गई जिसके फलस्वरूप लखनऊ में विमान की इमरजेंसी लैंडिग कराई गई।जहां उसे मृतक [BroughtDead]घोषित किया गया |यदि समय रहते प्लेन में ही आपातकालीन चिकित्सा सुविधा मिल जाती तो शायद यात्री की जान बच सकती थी |
इसके अलावा सुरक्षा जांच के प्रति लापरवाही का एक ज्वलंत उदाहरण इंडिगो [सिंगापोर से चेन्नई] की अंतराष्ट्रीय फलाइट में दिखाई दिया| कुआला लम्पुर/मलेशिया में इंडिगो एयर लाइन्स की एक फलाइट में सुरक्षा जांच को धत्ता बताते हुए [या मिली भगत से] सोने की तीन ईंटें स्मगल करके लाइ जा रही थी इन्हें एक टॉयलेट में पाकेट बना कर रखा गया था एक यात्री द्वारा स्पॉट किये जाने पर उस पाकेट को अज्ञात डिक्लेअर किया गया और एक्सप्लोसिव का डाउट क्रिएट किया गया इससे डेड सौ यात्रियों में स्वाभाविक हड कम्प मच गया| प्राप्त जानकारी के अनुसार उस पाकेट में सोने के तीन छड़ें बरामद हुई | इसके पश्चात यात्रियों को अनावश्यक जाँच प्रकरण की परेशानी झेलनी पड़ी|
गौरतलब है कि भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (एएआई) का गठन भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण अधिनियम, 1994 के अंतर्गत किया गया था और यह राष्‍ट्रीय हवाई अड्डा प्राधि‍करण और भारतीय अंतर्रा‍‍ष्‍ट्रीय प्राधिकरण को एक करने के साथ 1 अप्रैल, 1995 से अस्तित्‍व में आया।तभी से एयर लाइन्स को बढ़ावा देने के प्रयास तो होते रहे हैं लेकिन यात्रियों की सुविधा के लिए कोई विशेष प्रयास नहीं दिखता| सिविल एविएशन राज्य मंत्री के सी वेणु गोपाल ने लोक सभा में सुविधाओं के नाम पर विकास का दावा करते बताया भी है कि
[१]अधिसूचित घरेलू एयरलाईनों के लिए लैन्डिंग और पार्किंग शुल्‍कों की वर्तमान दरों को 25 % तक कम किया गया है।
[२] देश में कोई भी हवाई अड्डा असुरक्षित नहीं है।
[३]80 सीटों से नीचे की अधिकतम प्रमाणित क्षमता वाले हवाई जहाजों पर संचालन के लिए लैन्डिंग शुल्‍क नहीं लगाया गया है।
[४]पूर्वोत्‍तर क्षेत्र, जम्‍मू और कश्‍मीर, अण्‍डमान एवं निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप (रक्षा हवाई अड्ड़ों के अलावा) पर अधिसूचित घरेलू एयरलाईनों के लिए लैन्डिंग और पार्किंग शुल्‍कों की वर्तमान दरों को 25 % तक कम किया गया है|
वेणुगोपाल ने स्वीकार किया है कि २०११ से कुल १०३ फ्लाइट्स की इमेरजेंसी लैंडिंग कराई गई है इनमे से कुछके लिए टेक्निकल कारण हो सकते हैं लेकिन अधिकाँश में इसके विपरीत स्थिति दिखाई देती है इसके बावजूद भी यात्रियों की चिकित्सा सुविधा या सुरक्षा के प्रति कोई गम्भीरता नहीं दिखती| इससे पूर्व भी अति सुरक्षित और विश्व प्रसिद्द कहे जाने वाले आई जी आई एयर पोर्ट पर सोने के बिस्कुट के पैकेट टायलेट में मिल चुके हैं ड्रग्स स्मगलिंग के लिए स्मगलरों द्वारा प्राईवेट एयर लाइन्स का,[विशेष कर नार्थ ईस्ट ] इस्तेमाल किया जा रहा है| इस केस में स्पाईस जेट का नाम आया है तो इससे पूर्व सीमा पर तस्करी के लिए इंडिगो एयर लाइन्स के एक अधिकारी का नाम आ चुका है|

.

२१.७२ मिलियन शहरी किरायेदारों के कल्याण की सिफारिशों पर अभी तक कोई निर्णय क्यूँ नहीं ?

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये जमीन और कालोनियों का मामला राज्‍य सरकारों के दायरे में आता है इसीलिए किराएदारों और मकान मालिकों के झंझटों को निबटाने के लिए आवश्‍यक कदम राज्यों को ही उठाने चाहिए लेकिन आये दिन किराए दारों को निकालने की समस्याओं से केंद्र को ही दो चार होना पड़ रहा है | 2007 की राष्‍ट्रीय शहरी आवास और आवास नीति के अनुसार लीज करार की अवधि समाप्‍त होने से पहले किराएदार को उस मकान से निकाला नहीं जा सकता और लीज की अवधि समाप्‍त होने के बाद किराएदार को उस मकान में रहने की अनुमति नहींहै इस पर भी किराए दारों को बाहर निकालने के षड्यंत्र रचे जा रहे हैं

झल्ला

अरे मेरे चतुर सुजाणा सुण हुन की कहंदा हे ये निमाणा | २०११ की जनगणना में शहरी इलाकों में किरायेदारों की संख्या २१.७२ मिलियन बताई गई है शायद इसीलिए चुनावो से पहले किरायेदारों की सुध आ रही होगी मगर जनाब किराये के मकानों पर बने कार्य दल की सिफारिशों पर आप लोगों ने अभीतक कोई निर्णय नहीं लिया है| लोक सभा में केन्‍द्रीय आवास और शहरी गरीबी उन्‍मूलन मंत्री डॉ. गिरिजा व्‍यास ने भी यह स्वीकार कर लिया है|ये काम तो शायद आपजी का ही है |

Adopt Health Security Umbrella Health Care.gov:Michelle Obama

First lady Of U S A Michelle Obama Is Motivating Fellow Countrymen To Adopt Health Security Umbrella HealthCare.gov,
Last Week Best Half Of Ist Man Of 1st Country U S A Michelle Obama Encouraged First College Goers In The States.
Michelle said “As a mom, I know life gets busy. Most folks already have way too much on their plates — they shouldn’t have to worry about health care coverage, too.We all deserve the security that comes from having health coverage that’s there for us — that we can count on when we need it most.If you still don’t have health insurance, you can go to HealthCare.gov, compare your options, and pick a plan that fits your needs and your budget.And if you’re already covered, make sure the people you love are covered, too.
First lady said “Millions of moms, dads, and Americans across the country have already picked out affordable plans that work for them. They’ve done this because they know that life throws you plenty of curve balls. That’s what getting covered is all about: being ready for whatever comes your way”
.Michelle Ensured That This isn’t about politics it’s about peace of mind for family.also
Our health — and the health of our families — depends on it.

Radio is Still an Effective Means of Reaching Out to People Everywhere

Radio is Still an Effective Means of Reaching Out to People Everywhere.
While focusing , on gender equality On World Radio Day, ITU Repeated commitment to empowering women over the air waves
World Radio Day 2014 brings attention to women’s empowerment and encourages radio broadcasters to promote access to information, freedom of expression and gender equality over the airwaves.
ITU Secretary-General Hamadoun I. Touré said, “Radio is an effective means of reaching out to people everywhere. By providing information in a timely manner, it empowers people in every corner of the world, in particular women, to meet their goals of sustainable development. Innovations in radio technology, which are under constant development at ITU, will make this medium increasingly relevant

Govt.Taken U Turn And Doctors,Medical Students Called Off Agitation

Central Government Has Taken Again U turn This Time Resident Doctors Provided Relief.Senior Resident Doctors and Medical Students of Top Delhi Hospitals called off their agitation Today
Striking senior resident doctors and medical students of top Delhi hospitals, including A I I M S, called off their agitation after Union health minister Ghulam Nabi Azad made it clear that there is no proposal to extend the duration MBBS Course.
, The minister also said that rural posting for one year is not mandatory for those appearing in PG examination for the year 2015-16.
Health minister, Ghulam Nabi Azad, met with the representatives of agitating students of medicines today.
This meeting lasted for about half an hour.
Minister listened to all their concerns patiently and allayed their fear and anger regarding Medical Council of India Notification
In Which one year mandatory rural posting of PHC after completion of MBBS, was made mandatory before they seek admission to PG Course.
The Minister has directed concerned officials of the Ministry to keep the Notification in abeyance.
A letter to this effect has already been issued to the Medical Council of India.
Setting at rest all speculation that the period of MBBS Course has been extended by 2 years, he made it clear that there is no such proposal. He also stated that rural posting will not be mandatory for appearing in PG examination for the year 2015-16.

मेरठ सहित तीन आर आर टी एस कॉरिडोर के लिए तैयार व्यवहार्यता रिपोर्ट में ७२१७० करोड़ रुपये खर्चे का अनुमान

मेरठ सहित तीन आर आर टी एस [ RRTS ]कॉरिडोर के लिए व्यवहार्यता रिपोर्ट तैयार कर ली गई है जिस पर अनुमानित लागत ७ २१ ७ ० करोड़ रुपये आयेगी | मेरठ दिल्ली आर आर टीएस [ RRTS] कॉरिडोर के लिए २१२७४ करोड़ का खर्चा आने का अनुमान लगाया गया है |
शहरी विकास मंत्रालय की राज्यमंत्री श्रीमती दीपा दासमुंशी ने लोकसभा में एक लिखित प्रश्न के उत्तर में बताया कि निम्नलिखित तीन प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रीय तीव्र परिवहन प्रणाली (आरआरटीएस) कॉरीडोरों की व्यवहार्यता रिपोर्ट तैयार की गई है:-
1]. दिल्ली – गुडगांव – रिवाड़ी – अलवरः 180 कि.मी.
2]. दिल्ली – गाजियाबाद – मेरठः 90 कि.मी.
3]. दिल्ली – सोनीपत – पानीपतः 111 कि.मी.
उन्होंने बताया कि व्यवहार्यता रिपोर्ट के अनुसार तीनों प्राथमिकता प्राप्त आरआरटीएस कारीडोरों की अनुमानित परियोजना लागत वृध्दि और आईडीसी (केन्द्रीय और राज्य करों के साथ) नीचे दी गई हैः
(करोड़ रु. में)
क्र.सं. ====आरआरटीएस कारीडोर==========अनुमानित लागत (सितम्बर, 2011)
1]=======दिल्ली-पानीपत===============18755
2]====== दिल्ली-अलवर================32141
3]=======दिल्ली-मेरठ=================21274

सांसदों ने संसद के भीतर मिर्ची बम से आतंक मचाया जबकि पाकिस्तान ने तो बाहर से ही हमला करवाया था

पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी हमला भारतीय संसद के बाहर बीते सदी में हुआ था लेकिन आज विश्व के सबसे बड़े लोक तंत्र की संसद के भीतर उसके अपने सांसदों ने तेलंगाना के गठन को लेकर मिर्ची बम से आतंक मचा दिया | कई सांसदों को हॉस्पिटल लेजाया गया और स्पीकर को भी सदन छोड़ना पड़ा| सदन में शीशे और माइक तोड़े गए|गाली गलौच और एक दूसरे के साथ बाकायदा मार पीट भी की गई| एक दिन पूर्व ही संकेत दिया गया था की आज के दिन सदन में सांप छोड़े जा सकते हैं |चाकू लाया जा सकता है लेकिन इन संकेतों को अनदेखा किया गया और आज कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई आज सांप तो नहीं छोड़े गए मगर मिर्ची स्प्रे गन के साथ सांसदों ने सदन में प्रवेश किया और उसका इस्तेमाल करने में भी सफल रहे|
इसे संसदीय लोकतंत्र पर काला धब्बा करार दिया गया है|आंध्रा प्रदेश में अलग तेलंगाना प्रदेश के गठन के समर्थन और विरोध में रोजाना प्रदेश और केंद्र में हाय हल्ला हो रहा है|केंद्र सरकार ने तमाम विरोधों को दरकिनार करते हुए तेलंगाना के गठन के लिए बिल पेश कर दिया और प्रदेश विभाजन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की |
विवादास्पद तेलंगाना विधेयक पेश किये जाने के समय लोकसभा में कुछ सदस्यों द्वारा सदन में स्प्रे छिड़के जाने और माइक आदि तोड कर दूसरे सांसदों पर हमले किये जाने की अभूतपूर्व घटना घटी| कुछ सांसद घायल भी हुए उन्हें चिकित्सीय सुविधा मुहैय्या करवाई गई | यहाँ तक स्पीकर मीरा कुमार को भी शारीरिक पीड़ा हुई और उन्हें सदन छोड़ना पड़ा|मीरा कुमार ने इसे शर्मनाक बताया | संसदीय लोकतंत्र पर धब्बा करार देते हुए संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने यह आश्वासन दिया कि इस मुद्दे पर लोकसभा अध्यक्ष से कार्रवाई के लिए सिफारिश की जायेगी क्योंकि कार्रवाई करना उनका ही विशेषाधिकार है| संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव शुक्ला ने कहा कि तेलंगाना मुद्दे पर जिन सांसदों ने आज लोकसभा में भारी उत्पात किया, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी क्योंकि उन्होंने स्प्रे आदि छिड़ककर सांसदों की ‘‘हत्या’’ का प्रयास किया है।
इसे पूर्व बीते दिन पांच केन्द्रीय मंत्रियों ने तेलंगाना मुद्दे पर लोकसभा में अप्रत्याशित रूप से प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के अनुरोध की अवज्ञा की, जिसके बाद सिंह को कहना पडा कि सदन में जो कुछ हो रहा है, उसे देखकर उनका दिल दुखी है । इस गतिरोध को दूर करने के लिए डॉ मन मोहन सिंह ने भाजपा नेताओं को 12 फरवरी को रात्रिभोज पर आमंत्रित किया , ताकि तेलंगाना विधेयक समेत अन्य भ्रष्टाचार निरोधक कानूनों को संसद में पारित कराने के संबंध में उनसे समर्थन मांगा जा सके लेकिन आज सुबह उनके अपने ही सांसदों ने संसदीय प्रणाली की मर्यादा को तार तार कर दिया |
गृह मंत्री सुशिल कुमार शिंदे ने कहा कि तेलंगाना बिल सदन के पटल पर रखा जा चूका है इसीलिए अब यह सरकारी प्रॉपर्टी है|सी पी आई के गुरुदास गुप्ता ने मिर्ची स्प्रे करने वाले एल राजागोपाल की गिरफ्तारी की मांग की है|

Lov Verma To Desk Departments Of Health+Family Welfare And AIDS Control

Lov Verma To Desk Departments Of Health+Family Welfare And AIDS Control
Lov Verma I A S[Secretary Department of AIDS Control] Has Been Assigned additional charge of the post of Secretary, Department of Health and Family Welfare, Ministry of Health and Family Welfare
The Appointments Committee of the Cabinet (ACC) has approved As Under:
1]The appointment of Sh. Keshav Desiraju, IAS(UK:78), Secretary, Department of Health and Family Welfare, Ministry of Health and Family Welfare as Secretary, Department of Consumer Affairs, Ministry of Consumer Affairs, Food and Public Distribution against the existing vacancy.
2]The additional charge of the post of Secretary, Department of Health and Family Welfare, Ministry of Health and Family Welfare has been assigned to Shri Lov Verma, IAS (UP:78), Secretary, Department of AIDS Control, Ministry of Health and Family Welfare for a period of three months with immediate effect or until further orders, whichever is earlier