Ad

येडे सीएम् अरविन्द केजरीवाल की “आप” ने ५० लाख सदस्य बनाये :२६ जनवरी तक एक करोड़ का लक्ष्य

येडे चीफ मिनिस्टर अरविन्द केजरीवाल की आम आदमी पार्टी [आप]की विशेष निशुल्क सदस्यता अभियान ‘मैं भी आम आदमी’ से अब तक जुड़े 50 लाख लोग जुड़ चुके हैं|पार्टी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पार्टी के मुख्य आधार इंटरनेट वेब से ही १७ लाख से ज्यादा सदस्य बन चुके हैं यहाँ तक कि अरविन्द केजरीवाल को येड़ा कहने वाले देश के के गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के गृह प्रदेश महाराष्ट्र में भी ५ लाख सदस्य बन चुके हैं
[१]यूनिक फॉर्म्स रजिस्ट्रेशन==================3355425
[२]यूनिक स म स एंड मिस्ड कॉल रजिस्ट्रेशन ====1080000
[३]यूनिक वेब रजिस्ट्रेशन ===================645000
[४]टोटल मेम्बरशिप ==============================5080425
आम आदमी पार्टी के विशेष निशुल्क सदस्यता अभियान ‘मैं भी आम आदमी’ के संयोजक गोपाल राय ने अब तक मिली अप्रत्याशित सफलता पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए भरोसा जताया कि पार्टी ने जो एक करोड़ नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है वह संख्या 26 जनवरी तक पूरी हो जायेगी.
उन्होंने कहा कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक और गुजरात से अरुणांचल तक लोगो में पार्टी से जुड़ने का काफी जोश दिखायी दे रहा है और इसमें समाज के सभी वर्गो से लोग पार्टी से जुड़े हैं और जुड़ने के इच्छुक हैं.
गोपाल राय ने कहा कि इस अभियान में दिल्ली से दूर के राज्यो में जानकारी के अभाव में जो लोग अभी तक सदस्यता नहीं ले पाये हैं ऐसे सभी लोगो तक पार्टी अपने सदस्यों के जरिये पहुचने की पुरज़ोर कोशिश कर रही है और ऐसे सभी लोग जो इंटरनेट का प्रयोग नहीं करते हैं या वह अभी तक जानकारी के अभाव में पार्टी के सदस्य नहीं बन पाये हैं ऐसे लोगो को पार्टी बूथ स्तर तक जाकर फॉर्म के माधयम से सदस्य बनाने का काम कर रही है.
सदस्यता अभियान के संयोजक गोपाल राय ने कहा कि पार्टी के उद्देश्य नीतियों एवं कार्य प्रणाली के विरुद्ध किसी भी गतिविधि में शामिल होने पर सदस्यता लेने वाले व्यक्ति की सदस्यता स्वत: समाप्त मान ली जाएगी
फ़ोटो कैप्शन
New Delhi: Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal with AAP leader Gopal Rai at the launch of free membership campaign in New Delhi

करेंसी नोट बंद करने की कवायद कहीं बाबा राम देव के ब्लैकमनी योग मंत्र की काट तो नहीं है?

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

दुखी रियल स्टेट व्यापारी

ओये झल्लेया ये सरकार को कौन सी काली कीड़ी काट गई !हैं देख तो बिना कोई कारण बताये अच्छे खासे करेंसी नोटों को बदलने का फरमान जारी कर दिया इससे तो सरकारी खजाने पर बेफजूल में ही बोझ और हसाड़ा ब्लड प्रेशर बढ़ जायेगा

झल्ला

अरे मेरे चतुर सेठ जी आप लोगों कि तिजोरियों से ब्लैक मनी निकालने के लिए शुरू की गई यह कवायद तो बाबा राम देव के काला धन योग मंत्र की काट के लिए हैं २०१४ के चुनावोंके लिए खोले गए ऐसे सारे रास्तों को बंद करना बेहद जरूरी जो है

डॉ कुमार विश्वास ने अब केरल की नर्सों से सम्बंधित पुराणी कविता के लिए माफ़ी मांगी

डॉ कुमार विश्वास ने केरल की नर्सों से सम्बंधित अपनी पुऱानी कविता के लिए भी माफ़ी मांग ली |आम आदमी पार्टी के इस स्टार प्रचारक नेता को उसकी पुरानी कविताओं के माध्यम से लगातार घेरने की कोशिशें हो रही है अभी हाल ही में अमेठी में मुहर्रम से सम्बंधित पुराणी कविता के लिए माफ़ी मांगने के बावजूद विरोध झेलना पड़ा तो अब केरल की नर्सों से सम्बंधित पुरानी कविता की एक लाइन को लेकर वहाँ के मुख्य मंत्री चांडी भी मैदान में आ गए हैं | कांग्रेस समर्थित महिला नेत्रियों ने इसे मुद्दा बनाना शुरू कर दिया है जिसके फलस्वरूप आप पार्टी के एग्जीक्यूटिव मेंबर डॉ कुमार विश्वास को एक बार फिर माफ़ी मांगनी पडी है पार्टी के केरल यूनिट को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि किसी की भावना को आहत करने का उनका कभी इरादा नही रहा|गौरतलब है कि कुमार काव्य मंच के सशक्त हस्ताक्षर हैं लेकिन जब से उन्होंने अमेठी से राहुल गांधी के विरुद्ध इलेक्शन लड़ने की घोषणा की है तभी से उनकी पुरानी कविताओं को लेकर हमले तेज हो गए हैं

Joe Biden Has Issued Magnetized Appeal For The tradition Of Founding Fathers

Vice President Of U S A Joe Biden Has Issued Magnetized Appeal For Countrymen To Be A part of a tradition Of Founding Fathers.
Biden Said “In just one week, President Obama will head to the Capitol to lay out his plan for the upcoming year of action, and what we need to do so that every working American can succeed.
Vice President Said “It will be the President’s fifth State of the Union address since taking office — part of a tradition that dates back to our Founding Fathers.Now, I’ve attended dozens of these events, and it’s a big moment for the country.
White House Chief of Staff Denis McDonough sat down to give you a look at this tradition. Watch the video, then RSVP to watch next Tuesday.”
V P Has Ensured That This year, there will be more opportunities than ever for everyone to take part in the State of the Union: brand new ways to interact with the speech on the night of the address and during the days that follow it, and a glimpse beforehand of interesting behind-the-scenes content.
So Over the next week, stay tuned for updates on what’s going on around the White House. It will be quite a week, and I want you to take part in it.

छावनी के माल रोड पर भी ट्रैफिक जाम से जन जीवन परेशान

Traffic Jam In Meerut

Traffic Jam In Meerut

छावनी के माल रोड पर भी ट्रैफिक जाम से जन जीवन परेशान मेरठ में सर्वश्रेष्ठ सडकों में से एक माल रोड पर ट्रैफिक जाम रोजाना की बात हो चली हैं ।सिविलऔर आर्मी एडमिनिस्ट्रेशन में टकराव के चलते मात्र अपने अहम की तुष्टि के लिए ही ट्रैफिक कंट्रोल किया जाता है और अधिकारीयों के आवागमन के समय से पहले और बाद में ट्रैफिक पोलिस कही नजर नहीं आती सडकों पर अराजकता का अधिपत्य स्थापित हो जाता है। दुर्भाग्य से सैन्य छेत्र की सुरक्षा के लिए आज विशेष सुरक्षा की घोषणा की गई थी और आम जन को इस एरिया में आने से मना किया गया था लेकिन मॉल रोड पर ट्रक +बस+टेम्पो+रिक्शा+गाड़ियाँ बेतरतीब+निरंकुश होकर हरतरफ जाम लगा रही थी

छावनी के मौहल्ले में वकील के घर लाखों की चोरी

[मेरठ]बीती रात अति सुरक्षित समझे जा रहे छावनी के घनी आबादी वाले लाल कुर्ती थाना छेत्र के अंतर्गत घोसी मौहल्ला में चोरों ने एडवोकेट शैलेन्द्र कुमार के घर में लाखों रुपयों के जेवर चुराए |

मकान मालिक की पत्नी

मकान मालिक की पत्नी

माकन मालिक परिवार सहित अपनी रिश्ते दार का इलाज करवाने के लिए भोपाल नर्सिंग होम गए थे घर वापिस आने पर घर के ताले टूटे मिले और सोने, चांदी जेवर +नकदी चोरी हो चुके थे|इस विषय में थाने में तहरीर दे दी गई है जहाँ से आदतन स्टीरिओटाइप जवाब मिला ठीक है दिखवा लेते हैं

दिल्ली में”आप”की सरकार ने अपनी हड़ताल को समाप्त किया

आम आदमी पार्टी के आंदोलन को समाप्त कराने के लिए उपराज्य पाल और “आप” पार्टी ने मध्य मार्ग अपनाते हुए आप पार्टी की मांगे आंशिक रूप से मान ली गई हैं जिसके फलस्वरूप रात्रि पौने आठ बजे प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया | दो पोलिस थाना के दोषी अधिकारीयों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी गई है और दो दोषियों को गिरफ्तार भी किया गया है
धरना प्रदर्शन के दूसरे दिन आज आम आदमी पार्टी[ आप] के समर्थकों और पुलिस के बीच हुई झड़पों में १० प्रदर्शन कारियों सहित एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए। दिल्ली के मुख्यमंत्री [धरना एक्सपर्ट] अरविंद केजरीवाल के धरने के दूसरे दिन आज “आप” टोपी’ लगाए टोलियों में आ रहे उत्साही लोगों के एक समूह धरना स्थल के चारों ओर लगाए गए अवरोधकों को परिचय पत्र दिखाए बगैर पार कर गये इस पर जब तैनात पुलिस कर्मियों ने उन्हें पीछे धकेलने का प्रयास किया तो झड़पें भी हुईं लेकिन दूसरे तरफ ऐसे आन्दोलनों से प्रभावशून्य [ immune]हो चुके केन्द्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कार्यवाही को जांच रिपोर्ट की प्राप्ति तक टाल दिया | मात्र पांच दिनों के बाद २६ जनवरी के समारोह के मद्दे नजर अरविन्द केजरीवाल ने भी दबाब बनाते हुए अपने रूख से पीछे नहीं हटने का संकेत दिया है और केंद्र से समझौते से इंकार किया और चेतावनी देते हुए कहा कि राजपथ को लाखों समर्थकों से भर दिया जाएगा इससे गणतंत्र दिवस समारोह में अवरोध उत्पन्न हो सकता है।दिल्ली के उप राज्य पाल [एल जी] ने गणतंत्र दिवस के मद्दे नजर आंदोलन समाप्त करने का आग्रह किया
गौरतलब है कि चार पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल धरने पर बैठे थे |
दक्षिणी दिल्ली में पिछले सप्ताह कथित ड्रग और वेश्यावृत्ति गिरोह पर छापा मारने से इंकार करने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं| ड्यूटी में कथित लापरवाही के कारण दिल्ली पुलिस के कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर इस विरोध प्रदर्शन को कंट्रोल करने के लिए सुबह 9 बजे से दोपहर के 1 बजे तक नार्थ ब्लॉक के निकट के चार मेट्रो स्टेशन भी बंद रखे गए

Jet Airways Has Spread International Wings From Mumbai To Paris

Jet Airways Has Spread International Wings For Daily Direct Flight From Mumbai To Paris Wef 14 may 2014.
Vice president of air line Ragini Chopda has stated that It will be 21st international destination.
flight 9 w 124 will depart from Mumbai brand new chhatrapati Shivaji international air port T 2 at 12 hrs and arrive at Paris Charles de gaulle air port at 1750 hrs

गुलजार की “आंधी” सुचित्रा सेन का निधन : अभिनय के एक युग का अंत

गुलजार की फ़िल्मी आंधी जानी मानी अभिनेत्री सुचित्रा सेन[ रमा दास गुप्ता] का आज ८२ वर्ष की आयु में निधन हो गया| ६ अप्रैल १९३१ को जन्मी सुचित्रा सेन का आज कोलकत्ता के बेले व्यू क्लिनिक [ Belle View Clinic ] नामक एक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया| सांस लेने में तकलीफ के इलाज के लिए इन्हें भर्ती कराया गया था|
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सुश्री ममता बनर्जी ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि जानी मानी अभिनेत्री सुचित्रा सेन के निधन से एक युग का अंत हो गया है। ६० से अधिक फिल्मों में अभिनय का लोहा मनवा चुकी सुचित्रा सेन को भारत सरकार द्वारा पदम् श्री और वेस्ट बंगाल द्वारा बंग बिभूषण से सम्मानित किया जा चुका है| यधपि इन्होने हिंदी फिल्मो में बेहद कम काम किया लेकिन उनकी अभिनीत फ़िल्म आंधी[संजीव कुमार] देवदास [दिलीप कुमार] बम्बई का बाबू [देवानंद] ने उनके अभिनय के झंडे गाड़ दिए |सुचित्रा सेन की माता का नाम इंदिरा देवी था और सुचित्रा ने आंधी में इंदिरा गांधी के किरदार को सेलुलाइड पर सजीव कर दिया था इनके साथ अनेकों विवाद भी जुड़े हैं कहा जता है कि इन्होने दादा साहेब फाल्के एवार्ड लेने से मना कर दिया था इसके अलावा राज कपूर और सत्यजीत रे के साथ भी फ़िल्म करने से इन्होने इंकार किया

India& Korea Agreed To Strengthen National Security Structures &Cyber Affairs Dialogue

India& Korea Agreed To Strengthen National Security Structures & Cyber Affairs Dialogue
While Welcoming President Ms. Park Geun-hye Of Korea Prime minister Dr Man mohan singh said”Our negotiations for revision of the existing Double Taxation Avoidance Convention have concluded. We have been exploring the possibility of establishing a Korean Industrial Park in India. President Park and I have agreed to set up a CEOs Forum comprising captains of industry and commerce from both countries to provide us with new ideas for deepening our economic collaboration”
Indian P M said” I am very happy that the large-scale POSCO steel project in Odisha is set to be operational in the coming weeks, following the revalidation of its environmental clearance. Grant of mining concession for the project is also at an advanced stage of processing. I conveyed to President Park our hope that this project will confirm that economic growth and environmental protection can go hand in hand”
Speaking On Political and security cooperation between These two countries Dr an mohan singh said “Political and security cooperation between India & Korea Is expanding steadily. “President Park and I have decided to establish an annual interaction between the national security structures of our two countries. We also have agreed to launch a Cyber Affairs Dialogue between our Governments”
India and the Republic of Korea recently held the first round of structured consultation between senior defence officials. President Park and I have recognized the possibility of defence trade and joint production by further promoting collaboration between our defence research organizations. The Agreement on the Protection of Classified Military Information signed today will also boost our defence engagement”.
Photo caption
The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh meeting the President of the Republic of Korea, Ms. Park Geun-hye, in New Delhi on January 16, 2014.