Ad

केजरीवाल की बिन्नी ने की किरकिरी,”आप”को कांग्रेस की फ्रेंचाईजी बताया तो “आप” ने भी अपने विधायक को भाजपा का खिलौना बताने में देर नहीं की

केजरीवाल की किरकिरी करने के लिए विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने “आप” को कांग्रेस की फ्रेंचाइजी साबित करने में कोई कसर नही छोड़ी जबकि “आप” ने भी जवाबी प्रेस कांफ्रेंस करके “बिन्नी” को भाजपा का खिलौना बता कर अपना बचाव किया|रोचक रूप से “आप” पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय प्रवक्ता योगेंदर यादव ने अपने इस बागी विधायक को पार्टी फोरम में मुद्दे को नहीं उठाने के लिए अनुशासनहीनता का आरोप तो लगाया लेकिन इसके साथ ही इस मुद्दे को स्व्यम भी प्रेस कांफ्रेंस में ले आये|इससे पूर्व भी बिन्नी असंतोष व्यक्त कर चुके हैं लेकिन उस समय तक सरकार का गठन नहीं हुआ था सम्भवत इसीलिए योगेंदर यादव ने प्रेस में बिन्नी का बचाव करते हुए पार्टी को संकट से उभारा था लेकिन इस समय ऐसा कोई प्रयास होता नहीं दिख रहा यहाँ तक कि अरविन्द केजरीवाल ने भी बीते दिन पार्टी फोरम में बिन्नी को बुलाने के बजाय प्रेस के समक्ष ही बिन्नी पर लोभी और अवसर वादी होने के आरोप लगा कर अपना रुख स्प्ष्ट कर दिया था
इसके अलावा आशुतोष ने भी समझौते के बजाय कड़ा रुख ही जाहिर किया था आज योगेन्द्र यादव ने भी सार्वजनिक रूप से अपने ही विधायक को भाजपा का खिलौना बता दिया और अनुशासनात्मक कार्यवाही का संकेत दिया है इस सारे घटना क्रम से लगता है पार्टी ने विनोद कुमार बिन्नी को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाने का मन बना ही लिया है |इसके अलावा आप पार्टी की नई सदस्या मल्लिका साराभाई ने जिस तरह राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके डॉ कुमार विश्वास की आलोचना शुरू की है उससे लगता है कि आप “पार्टी” वर्त्तमान में दो विचारधाराओं में बंटी हुई है | ये विचारधाराएं भाजपा और कांग्रेस की है अभी तक इन विचारधाराओं से समान दूरी बनाये रखने में समर्थ दिखी यह नई पार्टी लोक सभा के चुनावों में तीसरे विकप के रूप में उतरने से पूर्व इस विकट समस्या और इससे उपज रही नकारात्मक पब्लिसिटी से कहाँ तक उबर पायेगी यह लोक सभा में उनकी सफलता को भी प्रभावित करेगी |

T V Journalist Ashutosh Is Also Spokesperson Of “Aap” Party

Chief Spokes person Yogendra Yadav Of Aam Aadmi Party[AAP]Has Got One More National Spokesperson Now Total Strength Of Spokespersons Of AAP Party Is Ten
[1]Yogendra yadav Chief Sokesperson
[2]Dilip Kumar Pandey
[3]Sushri Atishi Marlena
[4]Shri Anand Kumar
[5]Manish Sisodia
[6]Gopal Rai
[7]Sanjay singh
[8]Prashant Bhushan
[9] Kumar Vishvas
[10]Ashutosh [SrT V Journalist Now Ex]
Above Team of ten Is Authorized to speak on behalf of the party.They will give phone-ins,sound bites and quotes on day to day basis
Apart from the above a panel of 21 persons has also been constituted who can participate in T V debate shows to officially represent the party.

भारतीय राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के कर मुक्‍त बॉन्‍ड जारी

भारतीय राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के कर मुक्‍त बॉन्‍ड जारी| आय कर में राहत पाने के लिए निवेश के इच्छुक लोगों के लिए यह थोड़ी राहत की खबर है |
भारतीय राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) का कर मुक्‍त, सुरक्षित बनाने योग्‍य, गैर परिवर्तनीय बॉन्‍ड आज से जारी किया जाएगा। एक हजार रूपये प्रत्‍येक कोअंकित मूल्‍य वाले बॉन्‍ड के द्वारा कुल 2698.40 करोड़ रूपये जुटाने का लक्ष्‍य रखा गया है, जिसको बढ़ाकर 3698.40 करोड़ रूपये तक किया जा सकता है। प्रस्‍तावित बॉन्‍ड को क्रिसिल द्वारा क्रिसिल एएए/स्‍टेबल, केयर द्वारा केयर ‘एएए’ और ब्रिक वर्ग द्वारा ‘बीडब्‍ल्‍यूआर एएए’के साथ स्‍टेबल आऊटलुक रेटिंग दी गई है। इश्‍यू 15 जनवरी को खुलेगा और 05फरवरी, 2014 को बंद होगा। इसके साथ ही इसको जल्‍द बंद करने का विकल्‍प भी है। बॉन्‍ड को बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज औरनेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज में सूचीबद्ध किया जाएगा।
बॉन्‍ड दो विभिन्‍न अवधियों 10 और 15 वर्ष के लिए उपलब्‍ध होगा। 10 वर्ष और 15 वर्ष की अवधि के लिए 10 लाख तक की सीमा तक निवेश करने वाले व्‍यक्तिगत और एचयूएफ निवेशकों को 8.52% और 8.57%की दर से ब्‍याज दिया जाएगा। अन्‍य सभी निवेशकों को क्रमश: 8.27%और 8.50% ब्‍याज दिया जाएगा।

“आप” के विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने एक बार फिर पार्टी के लिए मुश्किल पैदा की :कल प्रेस कांफ्रेंस करेंगे

आम आदमी पार्टी[आप] के घोषित सिद्धांतों के लिए उसके अपने ही विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने एक बार फिर चुनौती कड़ी कर दी है | विनोद कुमार बिन्नी लक्ष्मी नगर से विधायक हैं और आज उनके स्वर बगावती हो चुके हैं | बिन्नी ने अपनी “आप”पार्टी के खिलाफ बगावती तेवर दिखलाते हुए कहा है कि “आप” पार्टी अपने सिद्धांतों से भटक गई है जो मुद्दे लेकर चले थे वोह जन हित के मुद्दे गौण हो चले हैं इन मुद्दों के खुलासे के लिए उन्‍होंने कल [बृहस्पतिवार] १६ जनवरी को प्रेस कांफ्रेंस के आयोजन की घोषणा भी की है और आवश्यकता पड़ने पर भूख हड़ताल करने की भी चेतावनी दे है | इससे पूर्व मंत्री पदों के बंटवारे के समय भी उन्होंने विरोधी स्वर उठाये थे उस समय उन्हें किसी तरह मना लिया गया था|
इससे अप पार्टी के लिए मुश्किलों की संख्या बढ़ने लगी है |इससे पूर्व प्रशांत भूषण [के कश्मीर में जनमत] +सोम भारती[लीगल पेपर में छेड़ चाड] + डॉ कुमार विश्वास[मुस्लिम विवाद] आदि के कारण पार्टी को लगातार आलोचना झेलनी पड़ रही है|एक तरफ तो पार्टी वर्त्तमान में प्राप्त लोक प्रियता को भुनाने के लिए लोक सभा के होने वाले राष्ट्रीय स्तर के चुनावों में भाग लेने की घोषणा कर चुकी है ऐसे में उसकी अपनी जमीन पर मजबूती जरूरी है

American President Obama Invited Social Media Followers In White House

President Obama Realizes The Importance Of Role Of Social Media In Politics So They Have Invited Social Media Followers.
On Tuesday, January 28th, President Barack Obama will deliver his fifth State of the Union Address from the Capitol. at the White House, It Has Been Stated In Her Blog By Kasie Coccaro Of White House That “we’ll be hosting our third State of the Union Social event. This event is part of a series of “White House Socials” that invite our social media followers to join in-person events, engage with administration officials, and share their experience with their friends. Use the hashtag #SOTUSocial to discuss the event online, and help get the word out.
This event is an opportunity for our followers on social media to watch President Obama’s State of the Union Address live from the White House, and then participate in a panel with senior staff to discuss the vision and policies laid out in the speech.
Courtesy White House

बाबा राम देव नरेंद्र मोदी की पी आर करते हुए अब लालू प्रसाद यादव को ही लुभाने [Lure] लग गए

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

कोंग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है ? देख तो ये योग गुरु बाबा राम देव जी महाराज अब भाजपाई नरेंदर मोदी के पी आर ओ बन गए हैं आये दिन कोई न कोई नया गुल खिलाने लग गए हैं और तो और हसाडे परम सहयोगी लालू प्रसाद यादव जी को ही ललचाने लग गए हैं कहते हैं कि मोदी को पी एम् बनवा दो तो तुम्हें सी एम् बनवा देंगें

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी महाराज आपके बुजुर्गों ने कहा है कि” वंड[ बाँट] खाओ ते खंड[मीठा ]खाओ नही ते ठण्ड खाओ” और बाँट के खंड खाने का तो आपका ही पुराना और हिट फार्मूला है अब ये हिट फार्मूला आपके विरोधियों को भी मालूम चल ही गया है

भाजपा लीडर नरेंदर मोदी ने आज सिने स्टार सलमान [दबंग]खान की डोर पर चुनावी पतंग उड़ाई

भाजपा लीडर नरेंदर मोदी ने आज सिने स्टार सलमान खान की डोर पर चुनावी पतंग उड़ाई |
अपनी नई फिल्म “जय हो” के प्रोमोशन के सिलसिले में सलमान खान ने मकर संक्रांति के मौके पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अहमदाबाद में अंतराष्ट्रीय पतंग महोत्सव में हिस्सा लिया। इससे पहले उन्होंने मोदी के साथ लंच खाया और जाते-जाते मीडिया के सामने अपने मेजबान नरेंदर मोदी को अच्छा व्यक्ति [ GoodMan ]होने का प्रमाणपत्र भी दे गए।
लोकसभा चुनाव से पहले सियासी पेंचबाजी के बीच सलमान खान ने मोदी को आने वाले समय के लिए शुभकामनाएं दी | प्रधानमंत्री पद के लिए उपयुक्त व्यक्ति के सवाल पर उन्होंने सीधा जवाब तो नहीं दिया लेकिन कहा कि सबसे अच्छे व्यक्तिBestMan को प्रधानमंत्री बनना चाहिए।
बॉलीवुड फिल्मो के सुपरस्टार सलमान आज [मंगलवार] को अहमदाबाद में थे। मोदी के साथ लंच करने के बाद वह पतंग उड़ाने भी गए। स्थानीय निवासियों के साथ ही मीडिया का भी लगभग दो घंटे तक मुख्य आकर्षण बने रहे |
पत्रकारों के सवालों के जवाब में सलमान ने कहा कि मोदी ने गुजरात को बहुत ही विकसित कर दिया है। वह आप सबके पसंदीदा हैं। प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर सलमान ने सीधा जवाब देने के बजाय कहा, मेरी राजनीतिक समझ बहुत कम है। मैं इस तरह के सवालों के जवाब नहीं दे सकता. अगर कुछ बोलूंगा तो फंस जाऊंगा। मैं बस यही चाहता हूं कि हर जगह सबसे अच्छा आदमी जीते और देश का खूब विकास हो। फ़िल्म स्टार सलमान खान ने चलते चलते कहा कि मोदी महान हैं, अपने प्रदेश के लिए बहुत अच्छा कर रहे हैं। मैं उन्हें ऑल द बेस्ट बोल रहा हूं।
लेकिन जब सलमान खान से पूछा गया कि उनकी नजर में बेस्ट कौन है तो वह चतुराई से टाल गए। उन्होंने उल्टे वहां मौजूद लोगों से पूछा कि आपके लिए कौन है बेस्ट मैन यहां पर? जवाब में मोदी आया तो सलमान बोले हां, देखिए यहां आपके लिए नरेंदर मोदी जी हैं। मैं मुम्बई के बांद्रा में रहता हूं। हमारे लिए वहां पर बाबा सिद्दिकी हैं | बाबा सिद्दिकी विधायक हैं।

केंद्र सरकार ने बच्‍चों को नि‍:शुल्क एवं प्रांरभि‍क शि‍क्षा प्रारंभ करने का दायि‍त्‍व स्वीकारते हुए इस दिशा में निगरानी को आवश्यक बताया

केंद्र सरकार ने बच्‍चों को नि‍:शुल्क एवं प्रांरभि‍क शि‍क्षा प्रारंभ करने का दायि‍त्‍व स्वीकारते हुए इस दिशा में निगरानी को आवश्यक बताया शि‍क्षा के अधि‍कार
महि‍ला एवं बाल वि‍कास मंत्री श्रीमती कृष्‍णा तीरथ ने आज शि‍क्षा के अधि‍कार कानून के पूरा होने के तीन वर्ष के अवसर पर दो दि‍वसीय राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन का उद्घाटन कि‍या।
इस मौके पर श्रीमती कृष्‍णा तीरथ ने कहा कि‍ 6-14 वर्ष के आयु के सभी बच्‍चों को नि‍:शुल्क एवं प्रांरभि‍क शि‍क्षा प्रारंभ करने का दायि‍त्‍व सरकार पर है। उन्‍होंने यह भी कहा कि‍ राष्‍ट्रीय बाल अधि‍कार सुरक्षा आयोग (एन.सी.पी.सी.आर.) और राज्‍य बाल अधि‍कार सुरक्षा आयोगों को स्‍कूल नहीं जाने वाले बच्‍चों की स्‍कूली शि‍क्षा प्रणाली तथा इस तक पहुंच बनाने की प्रक्रि‍या पर नि‍गरानी रखनी चाहि‍ए। इसमें वे बच्‍चे भी शामि‍ल होंगे जि‍न्‍होंने अपना नाम कभी स्‍कूल में दर्ज नहीं कराया है या बीच में ही स्‍कूल छोड़ दि‍या। इसके अलावा, ऐसे बच्‍चे जो थोड़े समय के लि‍ए अनुपस्‍थि‍त रहते हों या प्रवासी मजदूरों के बच्‍चों जो श्रमि‍क सीजन के बाद अपने माता-पि‍ता के साथ वापि‍स घर लौट जाते हैं, भी शामि‍ल हैं। इस अवसर पर शि‍क्षा एवं साक्षरता सचि‍व श्री आर. भट्टाचार्य ने कहा कि‍ शि‍क्षा के अधि‍कार कानून के कार्यक्रम में तय मानकों के मद्देनजर सभी राज्‍यों तथा संघ शासि‍त प्रदेशों ने उल्‍लेखनीय प्रगति‍की है।
उन्‍होंने कहा कि‍देश की 98 फीसदी आबादी की बसावट के एक कि‍लोमीटर के दायरे में एक प्राथमि‍क स्‍कूल है और 92 फीसदी आबादी की बसावट के तीन कि‍लोमीटर के दायरे में एक उच्‍च प्राथमि‍क स्‍कूल है।
इस दौरान राष्‍ट्रीय बाल सुरक्षा आयोग की अध्‍यक्ष सुश्री कुशल सिंह ने सम्‍मेलन में हि‍स्‍सा ले रहे सभी प्रति‍भागि‍यों से सकारात्‍मक वि‍चारों तथा उपयुक्‍त वि‍चार-वि‍मर्श से इस सम्‍मेलन को सार्थक एवं सफल बनाने का आग्रह कि‍या। इस सम्‍मेलन का आयोजन राष्‍ट्रीय बाल अधि‍कार सुरक्षा आयोग एवं यूनि‍सेफ ने संयुक्‍त रूप से कि‍या है।
फ़ोटो कैप्शन
The Minister of State (Independent Charge) for Women and Child Development, Smt. Krishna Tirath addressing the National Convention on the progress of Right to Education (RTE), in New Delhi on January 14, 2014.

Jet Airways Has Enhanced Flights In Domestic Air Of Vadodara to Pune via Indore

Jet Airways Has Enhanced Flights In Domestic Air Of Vadodara to Pune via Indore
Jet Airways, India’s premier international airline, will introduce a daily ATR 72-500 flight between Vadodara and Pune via Indore with effect from 15th January, 2014. The airline currently operates a daily flight from Vadodara to Bengaluru, Hyderabad-Tirupati via Mumbai.
Vice President Ragini Chopra has stated in a press release that Jet Airways flight 9W 2822 will depart Pune at 1105 hrs and arrive Indore at 1255 hrs. The flight will depart Indore at 1355 hrs and arrive Vadodara at 1500 hrs. On the return leg, the flight 9W 2821 will depart Vadodara at 1530 hrs and arrive Indore at 1635 hrs. The flight will depart Indore at 1705 hrs and arrive Pune at 1845 hrs.
However, only on Saturdays, the flight 9W 2822 will depart Pune at 1015 hrs and arrive Indore at 1145 hrs. The flight will depart Indore at 1355 hrs and arrive Vadodara at 1500 hrs. On the return leg, the flight 9W 2821 will depart Vadodara at 1530 hrs and arrive Indore at 1635 hrs. The flight will depart Indore at 1705 hrs and arrive Pune at 1845 hrs.
Mr Gaurang Shetty, Senior Vice President – Commercial, Jet Airways, said “With the increased flow of tourist and business traffic to and from Vadodara, Jet Airways is pleased to provide additional frequencies to meet the requirement of our guests. We are happy to introduce this new service will prove equally popular with our guests.
About Jet Airways
Jet Airways currently operates a fleet of 113 aircraft, which include 10 Boeing 777-300 ER aircraft, 8 Airbus A330-200 aircraft, 4 Airbus A330-300 aircraft, 73 next generations Boeing 737-700/800/900/900 ER aircraft and 15 ATR 72-500 and 3 ATR72-600. With an average fleet age of 5.07 years, the airline has one of the youngest fleet of aircraft in the world. Flights to 75 destinations span the length and breadth of India and beyond, including Abu Dhabi, Bahrain, Bangkok, Brussels, Colombo, Dammam, Dhaka, Doha, Dubai, Hong Kong, Jeddah, Kathmandu, Kuwait, London (Heathrow), Muscat, New York (Newark), Riyadh, Sharjah, Singapore and Toronto.

आम आदमी पार्टी की सफ़ेद टोपी और “झाड़ू” में मेरठ से १०४० लोगों ने विश्वास व्यक्त किया

Aam Admi Party

Aam Admi Party

आम आदमी पार्टी[आप] के निशुल्क सदस्यता अभियान में मेरठ+सरधना+हस्तिनापुर+खरखौदा+ मवाना +बागपत+बिजनौर+किला से १०४० लोगों ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध “आप”पार्टी की सफ़ेद टोपी धारण की और “झाड़ू” में विश्वास व्यक्त किया|गौतम पॉल के अनुसार भ्रष्टाचार मिटाने के लिए उनकी पार्टी का यह अभियं २६ जनवरी तक जारी रहेगा|
मेरठ कालेज के सामने स्थित चौधरी चरण सिंह पार्क में चलाये गए इस “में भी आम आदमी”अभियान को सफल बनाने में जिला संयोजक समय सिंह+उप संयोजक के पी सिंह सोम+नीरज पॉल+अवनीश+रवि+गुलजार सैफी+यामीन खान+मैहर सिंह+नवाब खान+सलीम खान+कपिल कुमार+चेतन चौहान ने सक्रीय भूमिका निभाई|