Ad

भारतीय चुनाव आयोग ने राज्य सभा में ५५ वेकैंसी [रिक्तियां]घोषित की

राज्य सभा के ५५ सदस्यों का कार्यकाल अप्रैल माह में पूर्ण होने जा रहा है|जिसके लिए चुनाव आयोग ने रिक्तियां घोषित कर दी हैं| ५५ स्टेटस काउंसिल्स [राजयसभा सदस्यों] का कार्यकाल २ अप्रैल २०१४ से १२ अप्रैल २०१४ तक में पूर्ण होने जा रहा है|इनमे से भाजपा शासित प्रदेशों से १० और कांग्रेस शासित प्रदेशों से २१रिक्तियां हैं
S.No.====स्टेट========================No. of Seats========================Date of vacancy
१]===महाराष्ट्र==================================7 ========================02.04.2014
२]==ओडिशा====================================४=========================समान
३]==तमिलनाडु==================================६===========================समान
४]==वेस्ट बंगाल =================================5
५]==आंध्र प्रदेश ==================================६=========================09.04.2014
६]==असम======================================३=============================समान
७]==बिहार======================================5
८]===छत्तीसगढ़ =================================2
९]==गुजरात=====================================4
१०]=हरयाणा=====================================2
११]=हिमाचल प्रदेश ================================१
१२]=झारखण्ड ====================================2
१३]==मध्य प्रदेश ==================================3
१४]=मणिपुर =====================================1
१५]==राजस्थान ====================================3
१६]=मेघालय =======================================१==========================12.04.2014
टोटल =========================================================================================55
इलेक्शन कमीशन आफ इंडिया द्वारा जरी विज्ञप्ति के अनुसार ७ फरवरी २०१४ को प्रातः ९ बजे से अपरान्ह चार बजे तक वोट डाले जायेंगे |
उपरोक्त रिक्तियों के लिए २१ से २८ जनवरी तक नामांकन भरा जा सकेगा २९ जनवरी इनकी स्क्रूटिनी की जायेगी और नामांकन वापिस लेने के लिए अंतिम तिथि ३१ जनवरी है|

गर्मागर्म फौजी प्रेस कांफ्रेंस से कांग्रेस के ऊपर लगा अकर्मण्यता का दाग हल्का हो सकेगा ?

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

उत्साही भारतीय फौजी

ओये झल्लेया एवैं हमको कमजोर+सॉफ्ट कहा जा रहा है देख हसाडे मुख्य जनरल बिक्रम सिंह ने भी प्रेस कांफ्रेंस में क्या बढ़िया दहाड़ लगाईं है पाकिस्तान जैसे तो इससे ही दम दबा लेंगे|ओये जनरल साहब ने पकिस्तान को चेता दिया है कि हम लोग चुप बैठने वाले नहीं हैं पाकिस्तान कि तरफ से किसी भी नापाक हरकत का जवाब उनकी ही भाषा में दिया जायेगा और जनरल साहब ने ओनली शाब्दिक चेतावनी ही नहीं दी है बल्कि हाल ही में एक कार्यवाही में १० पाकिस्तानी सैनिक मार गिराए भी हैं

Jamos Jhalla

Jamos Jhalla

झल्ला

ओये जवाना बात तो तेरी ठीक ही है पाकिस्तान ने हसाडे जवानों के सर काटे तो हसाडी फौज भी हाथ पर हाथ रखे बैठने वाली नहीं है | इस समय फौज की प्रेस कांफ्रेंस से पाकिस्तान पर कोई असर हो या ना हो लेकिन कमजोर पड़ती जा रही कांग्रेस के ऊपर से ,कुछ समय के लिए, अकर्मण्यता का दाग जरूर हल्का हो जायेगा

मिलाद-उन-नबी का उत्‍सव हम सभी में शांति, स्‍वार्थ और प्रेम की भावना का प्रसार करेगा: डॉ. मनमोहन सिंह

प्रधानमंत्री ने मिलाद-उन-नबी के अवसर पर देश को बधाई दी
प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने आज पैगम्‍बर मोहम्‍मद की जंयती ‘’मिलाद-उन-नबी’’ अवसर पर देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि पैगम्‍बर मोहम्‍मद का जीवन हमे स्‍वार्थ विहीन होने, दीन-दुखियों की सहायता करने और शांति एवं भार्इचारे को बढ़ाने वाले कार्य करने के लिए प्रेरित करता है। उन्‍होंने आशा व्‍यक्‍त की कि यह उत्‍सव हम सभी में शांति, स्‍वार्थ और प्रेम की भावना का प्रसार करेगा।

“आप” को कांग्रेस का जवाब हरियाणा में कम्‍युनिटी रेडियो पर उपभोक्‍ता हेल्‍पलाइन की शुरूआत

आम आदमी पार्टी [आप] की हरियाणा में आमद को रोकने के लिए मेवात में कम्‍युनिटी रेडियो पर उपभोक्‍ता हेल्‍पलाइन की शुरूआत की जा रही है |
भारत की पहली रेडियो आधारित उपभोक्‍ता हेल्‍पलाइन हरियाणा के मेवात इलाके के नूह में शुरू की जाएगी। भारत सरकार के उपभोक्‍ता मामलों के सचिव पंकज अग्रवाल 15 जनवरी को इसकी विधिवत शुरूआत करेंगे।
इस हेल्‍पलाइन का प्रबंध मेवात आधारित कम्‍युनिटी रेडियो स्‍टेशन रेडियो मेवात करेगा।
भारत सरकार के उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय, खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के अनुसार कम्‍युनिटी रेडियो की यह कंज्‍यूमर हेल्‍पलाइन एक समुदाय के उपभोक्‍ताओं में जागरूकता पैदा करने की एक नई कोशिश होगी। लोग इस हेल्‍पलाइन पर रेडियो रिपोर्टर से बातचीत करके अपना संदेश छोड़ देंगे। इसके बाद यह रेडियो स्‍टेशन जरूरी कागजात तैयार करेगा जिसे संबद्ध एजेंसी को सौंप दिया जाएगा। संदेश देने के लिए लोग 8685904904 पर फोन कर सकेंगे अथवा खुद रेडियो स्टेशन आकर संदेश दे सकते हैं।
इस रेडियो स्‍टेशन पर 30 मिनट का एक स्‍लॉट उपभोक्‍ता अधिकारों पर कार्यक्रम प्रस्‍तुत करने के लिए दिया जाएगा। इसमें जिन विषयों पर खास ध्‍यान दिया जाएगा वह हैं-दवाएं, बिना बिल दिए माल बेचना और भ्रामक विज्ञापन आदि। इन विषयों पर जागृति आने से राज्‍य और उपभोक्‍ताओं को फायदा होगा और चीजों की मांग बढ़ेगी।

Holy Prophet inspire Us To Promote Unity and Friendship: Pranab Mukherjee Greetings On Milad-un-Nabi

The President of India, Shri Pranab Mukherjee Has Greeted fellow citizens on the auspicious occasion of Milad-un-Nabi
In his message President said “On the auspicious occasion of Milad-un-Nabi, the birthday of the Holy Prophet, I convey my greetings and good wishes to all my fellow citizens in India and abroad.
May the message of selflessness and brotherhood preached by the Holy Prophet inspire us to promote unity and friendship amongst all peoples. May the eternally relevant teachings of the Prophet inspire us to re-dedicate ourselves for the well-being of humanity.”

मोदी ने”आप”को गोवा में आईना दिखाया तो कांग्रेस ने दिल्ली से भाजपा पर शब्द बाण चलाने शुरू किये

गोवा में अप्रत्यक्ष रूप से आम आदमी पार्टी की तरफ ऊँगली उठा कर लगता है कि नरेंदर मोदी ने प्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस की दुखती रग पर हाथ रख दिया है तभी “आप” के बजाय कांग्रेस के ही दिग्गज नरेंदर मोदी पर शब्द बाण चलाने लग गए हैं | इससे यह प्रश्न उठना स्वाभाविक है कि क्या वाकई “आप” पार्टी कांग्रेस की बी टीम है?
भारतीय जनता पार्टी[भाजपा] के पी एम् पद के उम्मीदवार [गुजरात के मुख्य मंत्री] नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस के महासचिव शकील अहमद ने आज [सोमवार] को कहा कि “आप” के उदय से नरेंद्र मोदी नर्वस हो गए हैं।कांग्रेस के इस दिग्गज प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस पर भाजपा का हमला तो समझ में आता है लेकिन “आप” पर मोदी के हमला यह स्पष्ट करता है कि वो[मोदी] उनसे[आप] डर गये हैं।
बीते दिन[रविवार] भाजपा शासित गोवा में आयोजित विजय संकल्प रैली में नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कांग्रेस के दिग्गज स्वर्गीय राजीव गांधी+राहुल गांधी+[गृह मंत्री]सुशील कुमार शिंदे+और [पूर्व पर्यावरण मंत्री]जयन्ती नटराजन की खूब आलोचना की लेकिन इसके सतह ही उन्होंने बिना नाम लिए आम आदमी पार्टी की स्क्रीन छवि को भी निशानां बनाया |अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बगैर नरेंद्र मोदी ने कहा था कि देश अनुभव से चलेगा+ सादगी के ड्रामे से नहीं। उन्होंने कहा कि अब देश को तय करना है कि टेलीविजन पर दिखने से देश का भला होगा या फिर धरती पर विजन देखने से भला होगा।मोदी ने मीडिया को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि टीवी की स्क्रीन और प्रिंट मीडिया में हमेशा वोह हारे हैं लेकिन उन्होंने हमेशा जनता का दिल जीता है | इस पर तिलमिलाए कांग्रेस महासचिव शकील अहमद ने सोशल साइट पर ट्वीट किया है कि मोदी कांग्रेस की आलोचना करते हैं यह बात समझ में आती है, लेकिन वह अब आम आदमी पार्टी की भी आलोचना करने लगे हैं। उन्होंने व्यंगात्मक शैली में कहा कि क्या मोदी आम आदमी पार्टी के उदय से नर्वस हो गए हैं?

Arun Jaitely Criticized”AAP”Party’s Unconventional Style Of Governance And Called It Short Lived Gimmickry

Governance Is A serious Business And Not Gimmickry:Arun Jaitley
Leader of Opposition,( Rajya Sabha) Arun JaitleyToday criticized Aam Admi Party’s unconventional style of governance And Called It Short Lived Simply Gimmickry
B J P Leader Jaitely said “Governance involves policy formulation and its implementation. Policies have to be sound, based on established principles and implemented in a transparent and honest manner. Getting positive publicity for serious governance can be a part of clever politics blended with good governance. Publicity without governance is gimmickry”
While Attacking Delhi’s New Government Jaitely said “The new government in Delhi formed by the Aam Admi Party has a historic opportunity to respond to confidence which a section of the voters have reposed in it. Voters are ruthless in making their choices. That is the inherent strength of the democracy. They vote in a government and can turn their anger towards the same if it fails to perform. The AAP government has so far confused substantive governance with style of governance. It may be entitled to its unconventional style of governance. The unconventional style is not a substitute for substantive governance”
Blogger Jaitey said “There are two challenges before Delhi. There is an unprivileged Delhi which does not possess even basic amenities. There is a Delhi which aspires to be a global city. The Government of Delhi has to respond to both these challenges. Publicity with regard to the style of governance without any substantive governance is simply gimmickry. Responsible governance has a long lasting impact. Gimmickry is always short lived. Gimmickry does not leave its footprint behind. Excessive gimmickry becomes an object of ridicule.Continued gimmickry without substance invites public ridicule and anger. The AAP government is now becoming a victim of its own style. The sooner it realizes this, it would have an opportunity to correct the error into which it is falling.
Courtesy Arun Jaitely Blog

सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिए “पहले आप“ की भावना अपनाएं:सचिव विजय छिब्बर

सड़क सुरक्षा को सामाजिक आंदोलन बनाने के लिए आज देशव्यापी सड़क सुरक्षा दौड़ का आयोजन किया गया इस अवसर पर सड़क परिवहन और राजमार्ग सचिव श्री विजय छिब्बर ने “पहले आप“ की भावना अपनाने का आह्वाहन किया |
दुर्घटनाओं से बचने और सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिए सड़कें इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों को “पहले आप“ की भावना पर अमल करना चाहिए। सड़क परिवहन और राजमार्ग सचिव विजय छिब्बर ने आज सुबह सड़क सुरक्षा दौड़ के शुभारंभ के अवसर पर यह बात कही।

सड़क परिवहन और राजमार्ग सचिव विजय छिब्बर सड़क सुरक्षा दौड़ के शुभारंभ के अवसर बोलते हुए

सड़क परिवहन और राजमार्ग सचिव विजय छिब्बर सड़क सुरक्षा दौड़ के शुभारंभ के अवसर बोलते हुए

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने इंडिया गेट पर आज इस दौड़ का आयोजन किया। सचिव छिब्बर ने कहा कि पहले आप का दृष्टिकोण लखनवी तहजीब में है और इसमें सड़क सुरक्षा को प्रोत्साहन देने की क्षमता है और यह सड़कों पर लोगों के व्यवहार में परिवर्तन में मददगार हो सकता है। उन्होंने कहा कि मंत्रालय सड़क सुरक्षा के बारे में विभिन्न जागरूकता गतिविधियों में व्यापक समुदायों और हितधारकों को जोड़ने के जरिए सड़क दुर्घटना में होने वाली मृत्यु को कम करने के प्रयास जारी रखेगा।
सड़क सुरक्षा के लिए आयोजित इस दूसरी दौड़ में विजय छिब्बर+ विशेष पुलिस आयुक्त ताज हसन+ विभिन्न हितधारक संगठनों के प्रतिनिधि और विभिन्न स्कूलों के बच्चे तथा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भी ऐसी ही दौड़ आयोजित की जा रही हैं।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय इस वर्ष 11 – 17 जनवरी के दौरान 25वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का आयोजन कर रहा है। यह सप्ताह देशभर में हर साल जनवरी में मनाया जाता है।
सड़क सुरक्षा दौड़ आयोजित करने के साथ मंत्रालय ने देशभर में अनेक गतिविधियों का आयोजन किया है। इसके लिए मंत्रालय सभी राज्यों में 5 लाख रुपये वितरित कर रहा है। सभी केंद्रीय मंत्रालयों से भी सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाने का अनुरोध किया गया है।
फ़ोटो कैप्शन
[१] Students holding banners at the “Road Safety Walk” for involving youth, school and college students and all stakeholders including Police, Transport Departments and others to work together to raise awareness about road safety issues, organised by the Ministry of Road Transport and Highways, in New Delhi on January 12, 2014.

लोहड़ी पर्व अर्थव्‍यवस्‍था में किसानों के योगदान+परम्‍परागत लोकाचार+ संस्‍कृति+खुशहाली का प्रतीक हैं: डॉ मन मोहन सिंह

प्रधानमंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने लोहड़ी+ मकर संक्रांति + पोंगल के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी |
अपने संदेश में डॉ मन मोहन सिंह ने कहा कि संक्रांति का पर्व वर्ष के दौरान परम्‍परागत खुशहाली की शुरूआत का संकेत देता है। लोहड़ी और पोंगल फसल कटाई के त्‍यौहार हैं जो अर्थव्‍यवस्‍था में किसानों के योगदान और हमारे परम्‍परागत लोकाचार, संस्‍कृति और खुशहाली के प्रतीक हैं।
डॉ. मनमोहन सिंह ने कामना व्‍यक्‍त की कि ये त्‍यौहार लोगों के जीवन में प्रसन्‍नता और समृद्धि लेकर आएं।

“आप”पुरोधा डॉ कुमार ने अपने विरुद्ध चलाये गए हथियारों को अमेठी के भाषण में एम्युनिशन के रूप में कन्वर्ट किया

“आप”पुरोधा डॉ कुमार ने अपने विरुद्ध चलाये गए हथियारों को अमेठी के भाषण में एम्युनिशन के रूप में कन्वर्ट किया आम आदमी पार्टी [आप]के पुरोधा डॉ कुमार विश्वास ने तमाम विरोधों के बावजूद अमेठी में रैली करके कांग्रेस के उपाध्यक्ष के गढ़ में सियासी सेंध लगा दी| लखनयू से लेकर अमेठी तक के सफ़र में कुमार की कानवाई पर अंडे चले +पत्थर फैंके गए+ काली स्याही उड़ेली गई+काले झंडे दिखाए गए औरमुर्दाबाद के नारे लगते हुए पुतला भी फूँका गया लेकिन इन तमाम विरोधो को “आप” के इस नेता ने अपने भाषण में युद्ध उपकरणों के रूप में तब्दील कर लिया |डॉ कुमार विश्वास ने {अपने साथ चल रहे मीडिया के माध्य्म से भी}बताया कि जिस जगदीश पुर में उन पर काली स्याही उड़ेली गई उस स्थान पर कन्या स्कूल के टूटे फूटे ब्लैक बोर्ड पर काली स्याही पोती जाती तो पढ़ाई में आसानी होती | मेरे मुर्दाबाद के नारों के साथ अगर अपने युवराज से यह पूछ लेते कि याहन अभी तक रेल लाइन क्यूँ नहीं बिछी|उन्होंने कहा कि अंडे+लाठी+ झंडों से डरने वाले नहीं हैं |बीच बीच में उन्होंने अपनी ओजस्वी काव्य रचनाओं से समां भी बांधे रखा रोचक रूप से उनके काव्यपाठ के दौरान विरोधी स्वर भी शांत रहे|
डॉ विश्वास ने रामलीला मैदान में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि वंशवाद की राजनीति को चुनौती देने के लिए वह अमेठी आए हैं। उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस वंशवाद के दलदल में फंसी हैं, लेकिन अब आम आदमी वंशवाद के बेल को उखाड़ फेंकने को तैयार है। “आप” पार्टी किसी भी परिवार के दो व्यक्ति को चुनाव नहीं लड़ाएगी।
“आप “के विश्वास ने जनविश्वास रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उनका चुनाव लड़ने का इरादा नहीं था, लेकिन उन्हें दंभी नेताओं ने ललकारा ।
कवि विश्वास ने अपने पुराने बयान के लिए एक बार फिर सार्वजानिक रूप से माफी मांगी।
सपा और बसपा पर निशाना साधते हुए विश्वास ने कहा कि एक पार्टी भ्रष्टाचार के विरोध में जनता को ठग कर सत्ता हासिल करती है तो दूसरी गुंडई के खिलाफ। रैली को संजय सिंह और आशुतोष ने भी संबोधित किया।
लखनऊ से अमेठी आने के दौरान औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर में विरोध का सामना करना पड़ा+ काले झंडे दिखाए गए+ अंडे फेंके गए और मुर्दाबाद के नारे लगे। अमेठी शहर में उनका पुतला फूंका गया और रैली में समर्थकों को ले जा रही बस पर पथराव भी हुआ |
डॉ विश्वास आज केवल आरोप+ प्रत्यारोप पर ही आधारित भाषण दिया लेकिन बीच बीच में शब्दों का सटीक प्रयोग करते हुए कांग्रेस पर हमले भी करते रहे आश्चर्यजनक रूप से आज के भाषण में अमेठी के लिए कोई विकास +पैकेज की घोषणा नहीं की |केवल विरोध ही करते रहे | कोई विशेष वायदे भी नहीं किये| इसके बावजूद वहाँ हुए जबरदस्त विरोध को देखते हुए आप पार्टी की यह राह आसान नहीं दिखती|