Ad

राष्ट्रीय खेल पुरुस्कारों की प्रक्रिया में एकरूपता के लिए खेल एवं युवा मामलों के मंत्रालय ने मानक दिशा निर्देश जारी किये

खेल एवं युवा मामलों के मंत्रालय ने राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार, अर्जुन पुरस्कार, द्रोणाचार्य पुरस्कार और और ध्‍यान चंद पुरस्कार जैसे विभिन्न राष्ट्रीय खेल पुरस्कार प्रदान करने की प्रक्रिया में एकरूपता लाने के उद्देश्य से भारतीय खेल प्राधिकरण राष्‍ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी, राज्य सरकारों और राष्‍ट्रीय खेल महासंघों और खेल संवर्धन और नियंत्रण बोर्ड के लिए नए दिशा निर्देश जारी किए हैं। सक्षम अधिकारियों के अनुमोदन से यह नए नियम तय किए गए है। इसके तहत यह व्यवस्था की गयी है कि उपरोक्त पुरस्कारों के लिए नामांकन आमंत्रित करने से लेकर चयन समितियों के गठन तक हर स्तर पर नए दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।
1 )राष्‍ट्रीय खेल पुरस्कारों के लिए नामांकन प्रति वर्ष जनवरी में आमंत्रित किये जाएंगे। आवदेन निर्धारित फार्म में भरने होंगे। नामांकन भरने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल या उस महीने कामकाज की अंतिम तिथि होगी ।
2 )नामांकन भेजने के लिए हर खेल संस्था से निम्न पदाधिकारी मान्य होंगे
भारतीय ओलपिक संघ से अध्‍यक्ष और महासचिव
राष्‍ट्रीय खेल महासंघो से अध्‍यक्ष और महासचिव ।
क्रिकेट के मामले में युवा मंत्रालय की ओर से किसी भी महासंघ को मान्यता प्राप्त नहीं है इसलिए क्रिकेट में पुरस्कारों के लिए नामांकन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष और महासचिव की ओर से भेजे जाने होंगे।
3 ) राज्यों, संघशासित प्रदेशों, खेल संवर्धन एवं नियंत्रण बोर्डों की ओर से सचिव और निदेशक स्तर के अधिकारी सक्षम अधिकारियों से मंजूरी लेने के बाद नामांकन भेज सकते हैं। एसएआई अपने स्तर पर इनकी स्वतंत्र जांच करेगा। यह प्रक्रिया 31 मई तक पूरी कर ली जाएगी।
4 ) भारतीय खेल प्राधिकरण की तरफ से महानिदेशक या सचिव नामांकन भेजने के पा़त्र होंगे।
ऊपर लिखित अधिकारियों के अलावा किसी और पदाधिकारी द्वारा भेजे नामांकन पर विचार नहीं होगा।
(क) राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार जीत चुके खिलाड़ी अपने-अपने खेलों में राजीव गांधी खेल रत्न, अर्जुन, ध्यान चंद और द्रोणाचार्य पुरस्कारों के लिए नामांकन भेजने के पात्र होंगे।
(ख) अर्जुन, ध्यानचंद और द्रोणाचार्य पुरस्कार पा चुके खिलाड़ी और कोच इन पुरस्कारों के लिए अपने-अपने खेलों में नामांकन भेज सकते हैं।
(ग) खेल मंत्रालय अपनी ओर से किसी भी खिलाड़ी या कोच का स्वतंत्र संज्ञान लेते हुए नामांकन कर सकता है।
(घ)नामांकित किए गए खिलाडि़यों के लिए आवेदन फार्म में निम्नलिखित बातें प्रमाणित करनी जरूरी होंगी।
मैने पुरस्कार के लिए रखी गयी सभी शर्तो को ध्यानपूर्वक पढ़ा है और मैं इसे स्वीकार करता हूं। मेरे खिलाफ डोंपिंग या उम्र की गलत जानकारी देने जैसी गड़बडि़यों के लिए कभी जुर्माना नहीं लगाया गया है।
यदि किसी कारणवश किसी खिलाड़ी के खिलाफ जांच शुरू की गयी हो या फिर उसे किसी तरह की चेतावनी दी गयी हो तो प्रायोजक को इसका विस्तृत ब्यौरा नामांकन के साथ देना होगा।
खिलाड़ी का नाम प्रायोजित करने वाले संगठन या व्यक्ति द्वारा नामांकन फार्म में यह प्रमाणित करना होगा कि…
मैने पुरस्कार के लिए रखी गयी सभी शर्तो को ध्यानपूर्वक पढा है और मैं इसे स्वीकार करता हूं साथ ही मैं इस बात की पुष्टि करता हूं कि नामित खिलाड़ी पुरस्कार पाने के योग्य है।
.यह प्रमाणित किया जाता है कि नामांकित खिलाड़ी के खिलाफ किसी तरह की जांच या अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं की गयी है तथा वह किसी तरह की अनैतिक आपराधिक गतिविधियों में लिप्त नहीं रहा है।
पुरस्कार के लिए नामांकित खिलाड़ी यदि केन्द्र सरकार, राज्य सरकारों, सार्वजनिक उपक्रमों या फिर किसी निजी संगठन का कर्मचारी हो तो उस स्थिति में संबधित नियोक्ता की ओर से उसे एक प्रमाण पत्र आवेदन फार्म के साथ संलग्न करना हेागा। यदि खिलाड़ी के खिलाफ किसी तरह की अनुशासनात्मक कार्रवाई या कोई आरोप पत्र दाखिल किया गया हो या फिर ऐसी कोई कार्रवाई लंबित हो तो नियोक्ता की ओर से इसका विस्तृत ब्यौरा दिया जाना होगा।
निर्धारित अवधि के अदंर राष्ट्रीय खेल महासंघों के बाहर से आने वाले नामांकनों मे दर्ज ब्यौरों और उपलब्धियों की पुष्टि के लिए संबधित राष्ट्रीय खेल महासंघों को प्रेषित किया जाएगा। इसमें इस बात की जांच भी की जाएगी कि कहीं खिलाडी को उम्र की गलत जानकारी देने यौन प्रताड़ना या डोपिंग जैसी अनुचित गतिविधियों के लिए कभी जुर्माना लगाने या चेतावनी देने जैसी कोई कार्रवाई तो नहीं की गयी।
राष्ट्रीय खेल महासंघों को उपरोक्त सभी चीजों यदि कोई है तो उसका ब्यौरा देने के साथ ही प्रमाणन रिपोर्ट भी देनी होगी। यह प्रक्रिया 31 मई तक पूरी करनी होगी।
निर्धारित समय सीमा के भीतर संबंधित एजेंसियों की ओर से प्राप्त होने वाले नामांकन पत्रों की एक प्रति 15 मई तक भारतीय खेल प्राधिकरण को भेज दी जाएगी।
नामांकन में दिए गए ब्यौरे यहां तक कि खिलाड़ी के चरित्र से जुड़ी जानकारियों की भी एसएआई अपने स्तर पर स्वतंत्र जांच करेगा। यह प्रक्रिया 31 मई तक पूरा कर ली जाएगी।
प्राप्त नामांकनों की जांच एक स्क्रीनिंग कमेटी करेगी। इसमें संयुक्त सचिव खेल सचिव एसएआई निदेशक खेल तथा निदेशक एसएआई टीम शामिल होंगे। कमेटी नामांकनों की स्क्रीनिंग का काम संभवत 15 जून तक पूरा कर लेगी।
राष्ट्रीय खेल महासंघों और एसएआई की रिपोर्ट के आधार पर खेल और युवा मंत्रालय द्वारा पात्रता की डोपिंग को छोड़कर हर पहलू से जांच की जाएगी। इसके बाद मंत्रालय तय दिशा निर्देशों के आधार पर विभिन्न खेलों के लिए नामित खिलाड़ियों और कोचों की एक सूची तैयार करेगा।
खेल मंत्रालय इसके बाद शार्ट लिस्ट किए एक प्रत्येक खिलाड़ी और कोच के बारे में राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी नाडा से रिपोर्ट लेगा। इसमें यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी। शार्ट लिस्ट किए गए खिलाड़ी या कोच के खिलाफ कभी डोपिंग जांच पाजिटिव तो नहीं पायी गयी है।
चूंकि‍ अब डोपिंग टेस्ट करने वाली प्रयोगशालाओं को अंतर्राष्‍ट्रीय ओलंपिक समिति के बजाए विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी वाडा से मान्यता दी जाती है इसलिए अब राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार, अर्जुन पुरस्कार और ध्यानचंद पुरस्कारों के लिए डोपिंग के आधार पर किसी खिलाड़ी को अमान्य घोषित किए जाने से संबंधित व्याख्या में बदलाव किया गया है।
डोपिंग का दोषी पाया गया कोई भी खिलाड़ी पुरस्कारों के लिए मान्य नहीं होगा।
किसी खिलाड़ी को प्रशिक्षण के दौरान ड्रग लेने के लिए प्रोत्साहित करने वाले ऐसे कोच जिन्हे विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी की ओर से प्रतिबंधित किया गया हो द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त करने के योग्य नहीं होंगे। ऐसा कोई कोच जिसके खिलाफ डोपिंग मामले की जांच चल रही हो या लंबित हो भी पुरस्कार के लिए योग्य नहीं होगा।
पुरस्कारों की प्रत्येक वर्ग के लिए चयन समितियों का गठन 15 जून तक कर दिया जाएगा।
.पुरस्कारों के लिए सभी मान्य उम्मीदवारों का नाम संबंधित चयन समितियों के समक्ष रखा जाएगा। चयन समितियों की बैठक 30 जून तक होनी निश्चित की जाएगी।

बातें कम कर काम ज्यादा राहुल बाबा काम से होगा नाम ज्यादा बाबा

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये क्या मजाक हो रहा है ओये हम लोग जनता की सेवा करते मरे जा रहे हैं और तुम लोगों को मोदी+केजरीवाल ही दिख रहे हैं ओये हसाड़ी ऐतिहासिक पार्टी ही ऎसी पार्टी है जो अमीर+ गरीब+ हिंदू + मुसलमान सभी को एकजुट रख सकती है|हसाडे राहुल गांधी जी ने भी कह दिया है कि हसाड़ी कांग्रेस सबसे ज्यादा काम करती है लेकिन विपक्षियों की दुकाने ही अच्छी चल रही है|

झल्ला

चतुर सुजाण जी हमने सीता और गीता में “मन्ना डे” की आवाज में ही मैन “धर्मेन्द्र” से एक गाना सुना था जिसके बोल को इस प्रकार भी कहा जा सकता है “बातें कम कर काम ज्यादा राहुल बाबा काम से होगा नाम ज्यादा बाबा” If You Want To Do Just Do Don’t Talk

आशुतोष ने चैनल आई बी एन ७ के माइक को छोड़ कर आज “आप” पार्टी की टोपी धारण की और झाड़ू में विश्वास जताया

टी वी पत्रकार आशुतोष ने चैनल आई बी एन ७ के माइक को छोड़ कर आज आम आदमी पार्टी की टोपी धारण की | प्रेस कांफ्रेंस में दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आशुतोष के सर पर टोपी पहना कर पार्टी की सदस्यता प्रदान की |इस अवसर पर केजरीवाल ने सुनहरा स्वप्न देखने वाले अच्छे लोगों को पार्टी में आमांत्रित भी किया |आशुतोष ने आम आदमी कि तरह पार्टी के लिए काम करने का एलान किया|आशुतोष से पहले एन डी टी वी के सी ई ओ समीर नायर +बैंकर मीरा सान्याल+नृत्यांगना मल्लिका साराभाई+कैप्टैन गोपी नाथ ने भी आम पार्टी ज्वाइन की है

अखिलेश यादव ने भी अपने पिता की गलती को दोहराते हुए लोकतंत्र के चौथे स्थम्भ के खिलाफ मोर्चा खोला

झल्ले दी झल्ली गल्लां

आक्रोशित सपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये आप लोगों ने क्या ष्टराग फैला रखा है ओये हमने सैफई में सांस्कृतिक महोत्सव मना कर कोई गुनाह नहीं किया उलटे लोगों को रोजगार के अवसर दिए हैं|हसाडे युवा मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने भी कह दिया है कि कोई ३०० करोड़ वरोड खर्च नहीं हुए केवल १० करोड़ ही तो लगे हैं और राज्य सरकार ने तो ओनली एक करोड़ ही दिया है
एवंई ये सारा का सारा मीडिया उनकी छवि खराब करने पर तुला है इसके लिए तो भई माफी मांगनी चाहिए|

झल्ला

अरे पहलवान जी जरा लट्ठ को साइड में और कान मेरी तरफ करो | आप जी के ही प्रदेश की जनता हाड़ कंपाने वाली सर्दी में जहां तन ढकने + दो जून की रोटी के लिए दर दर भटक रही है ऐसे में आप जी की राजमद में डूबी समाजवादी सरकार करोड़ों रुपये पानी की तरह बहा रही हैं।अपनी गलती को तो स्वीकार कर नही रहे उलटे अपनी बौखलाहट दिखाने के लिए लोकतंत्र के चौथे स्थम्भ को ही हिटलर के स्टाइल में धमकाने लग गए | सवाल पूछने पर एन डी टी वी के पत्रकार को लाइन में जाने को कह दिया और टाइम्स नाउ के पत्रकार को नासमझ बता कर उसे धमकाने की कोशिश की अब माफ़ी मांगने को कह रहे हैं |झल्ले विचारानुसार आप जी के नेता जी माननीय मुलायम सिंह यादव ने भी अपने समय में अमर उजाला और दैनिक जागरण से पंगा लिया था उस समय ये दोनों समाचार पत्रों ने एक होकर आप जी की पार्टी का ब्लैक आउट कर दिया था वोही गलती अब नेता जी के पुत्र अखिलेश यादव भी दोहरा रहे हैं |ये अच्छी बात है क्या?

अमेरिका ने आरोप वापिस नहीं लिए और माफ़ी भी नहीं माँगी लेकिन भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े भारत लौट आई हैं

अमेरिका ने देवयानी खोबरागड़े पर लगाये सहायिका के उत्पीड़न के आरोप वापिस नहीं लिए और इसके लिए माफ़ी भी नहीं माँगी लेकिन देवयानी खोबरागड़े को भारत लौटा दिया गया है इसके जवाब में भारत सरकार ने भी सामान रैंक के अमेरिकी राजनयिक को भारत छोड़ने को कह दिया है| बेशक दोनोंदेशों के सर्वोच्च नेता अपनी जुबान बंद किये हैं और स्थिति को सुधारने की बात कर रहे हैं मगर दोनों देशों के नागरिकों में एक दूसरे देश के प्रति असंतोष बढ़ता जा रहा है|
भारत की वरिष्ठ राजनयिक देवयानी खोबरागड़े पर मैनहट्टन में वीजा धोखाधड़ी और झूठे बयान देने के मामले में ग्रैंड ज्यूरी ने अभियोग लगा दिया और पूर्ण राजनयिक छूट मिलने के बाद देवयानी आरोपों के साथ भारत आ चुकी हैं उनके खिलाफ लगाये गए सभी आरोप बने रहेंगे। देवयानी खोबरागड़े ने एक बार फिर अपना ब्यान दोहराते हुए कहा कि अमेरिकी अदालत में उनके खिलाफ लगाए गए आरोप झूठे और निराधार’ हैं |
उधर भारत मूल के ही अमेरिकी अटॉर्नी प्रीत भरारा ने जिला न्यायाधीश को लिखे पत्र में कहा कि 39 वर्षीय खोबरागड़े के खिलाफ आरोप बने रहेंगे और यदि वह राजनयिक छूट के बिना अमेरिका आती हैं तो मुकदमे का सामना करना ही पड़ेगा। गौरतलब है कि देवयानी का परिवार अमेरिका में ही है
इस राजनयिक विवाद के कारण भारत+अमेरिका के आपसी सम्बन्धों को नुकसान हो चूका है जिसे स्वीकार करते हुए शीर्ष अमेरिकी नेतृत्व को इसका अहसास हो चूका है भाषा ने अमेरिकी अधिकारीयों के हवाले से ‘‘सबसे मूखर्तापूर्ण कदम बताया है इन सम्बन्धों को फिर से सामान्य करने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने होंगे।

“आप”सरकार का दिल्ली सचिवालय के सामने सड़क पर लगा पहला जनता दरबार चरमराया

अरविन्द केजरीवाल सरकार ने सड़क पर उतर कर आम जनता को सुनने के लिए दिल्ली सचिवालय के बाहर जनता दरबार लगाया लेकिन अप्रत्याशित रेस्पोंस से व्यवस्था ही चरमरा गई जिसके फलस्वरूप सिक्यूरिटी आफिसर्स के कहने पर केजरीवाल को दरबार मात्र १५ मिनट के पश्चात ही छोड़ना पड गया |इससे जनता को परेशानी तो हुई लेकिन उनके हौंसले पस्त नहीं हुए अधिकांश अगले दरबार में लौटने के आस में वापिस चले गए|अरविन्द केजरीवाल के दृढ संकल्प को देखते हुए इस प्रयोग के अगले शनिवार को रीपीट होने के सम्भावना से भी इंकार नहीं किया जा सकतालेकिन इस अप्रत्याशित असफलता को लेकर आम आदमी पार्टी दवरा निर्धारित २०१४ का लक्ष्य को लेकर आम आदमी पार्टी की क्षमता पर कहीं न कहीं प्रश्न चिन्ह लगना स्वाभाविक है| केजरीवाल अभी तक सुरक्षा लेने से इंकार करते आये हैं यहाँ तक कि उन्होंने यूं पी से जेड+सुरक्षा भी लेने से इंकार किया है लेकिन आज सुरक्षा कर्मियों की सहायता से केजरीवाल जनता दरबार से बाहर निकल गए
आम आदमी पार्टी ने आज से प्रत्येक शनिवार को सचिवालय के बाहर सड़क पर सुबह साढ़े नौ बजे से डेढ़ घंटे केलिए जनता दरबार लगाने के घोषणा की है इसीलिए आज सुबह से ही सचिवालय के बाहर लोग जमा होने शुरू हो गए | इनमे से अधिकांश केजरीवाल को मिलने और उन्हें शुभ कामनाएं देने वाले ही थे जिसके चलते शिकायतकर्ता माइनॉरिटी में आगये और अपनी शिकायत केजरीवाल तक पहुँचाने से भी पिछड़ गए| राष्ट्रीय राजनीती करने का मन बना चुके केजरीवाल अपने विकल्प के रूप में किसी नए चेहरे को एस्टेब्लिश नहीं कर पाये जिसके चलते भीड़ का रुझान उनके कॉउंटर की तरफ ही रहा शेष मंत्री गण शिकायत पत्र प्राप्त करने के लिए तरसते रहे|एक समय ऐसा आया जब अनियंत्रित भीड़ ने सुरक्षा के लिए लगाये गए बैरियर्स को तोड़ दिया और भीड़ का रैला केजरीवाल की तरफ दौड़ चला जिससे घबरा कर सिक्यूरिटी को अपने चीफ मिनिस्टर को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए शिकायतकर्ताओं तक से जूझना पड़ा इस असफलता में भीड़ के आगमन को लेकर आम आदमी पार्टी अपनी लोकप्रियता का दावा ठोक सकती है लेकिन लचर व्यवस्था को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर उनके न्रेतत्व क्षमता पर प्रश्न चिन्ह लगाना स्वाभाविक ही है|

पी एम् ने मुम्बई में अति आधुनिक एयर पोर्ट के उद्घाटन की बधाइयाँ ली तो रेल स्ट्राइक में फंसे लाखो यात्रियों ने गालियां दी

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां ओये हसाडे सोणे मन मोहने पी एम् ने मुम्बई में अति आधुनिक नए एकीकृत टर्मिनल -2 को राष्ट्र को समर्पित किया और एविएशन छेत्र कमाल कर दिया ओये हुन एयरपोर्ट सेवा क्वालिटी रेटिंग 2007 में 3.53 से बढ़कर 2012 में 4.64 हो गई है। यह अब 25 से 40 मिलियन यात्री क्षमता श्रेणी में तीसरा श्रेष्ठ हवाई अड्डा है मानता है न कि देश में असली विकास तो हम ही कर रहे हैं

झल्ला

चतुर सुजाण जी ऐसी विकास की धारा से तौबा भली |अरे एक तरफ आप लोग एयर पोर्ट के वैभव में डूबे थे तो उसी समयमुम्बई में ही रेल कर्मियों की हड़ताल से लाखो यात्री व्यवस्था को गालियां निकाल रहे थे|झल्लेविचारानुसार दिमाग बेशक आकाश में रखो मगर अपने पावँ हमेशा जमीन पर ही रहने चाहिए

स्टिंग हेल्प लाइन की भांति “आप” पार्टी का सदस्यता अभियान का मोबाइल नंबर भी सारे दिन व्यस्त ही रहा: सदस्यता अभियान

दिल्ली सरकार के स्टिंग हेल्प लाइन की भांति “आप” पार्टी का सदस्यता अभियान के लिए लांच किया गया मोबाइल नंबर व्यस्त ही रहा यह नंबर भी प्रत्येक बार व्यस्त ही मिला आम आदमी पार्टी [आप]ने देश भर में सदस्यता अभियान शुरू किया प्रथम चरण में २६ जनवरी तक एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है जिसे पाने के लिए सदस्यता के लिए १०रुपये के पूर्व के शुल्क को भी समाप्त करके अब निशुल्क सदस्यता दी जा रही है|
“आप” पार्टी ने पहले दिन के तीन घंटों में वेबसाइट से ४७५००और एस एम् एस {मिस्ड कल के जरिये १९५० सदस्य बना लेने का दावा भी किया है| दिल्ली के मुख्य मंत्री और पार्टी के बड़े चेहरे अरविन्द केजरीवाल ने आज प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि पहले पार्टी ड्वाएर सदस्यता के लिए १०/= लिए जाते थे उसे अब समाप्त कर दिया गया है|इसके लिए फोन नंबर ०७७९८२२००३३ लांच किया गया|केजीवाल ने बताया कि इस सदस्यता अभियान के अध्यक्ष गोपाल राय होंगें|
दिल्ली सरकार के स्टिंग हेल्प लाइन की भांति आप पार्टी का यह नंबर भी प्रत्येक बार व्यस्त ही मिला

Poet Of Aap To SledgeHammer Political Camouflage Of Congress Top Brass In Amethi

Aam Aadmi Party[AAP]Leader+Renowned Poet Dr Kumar Vishvas Is All Set To SledgeHammer Political Camouflage Of Congress Top Brass Rahul Gandhi In Amethi.Aap Party Has Announced Tentative schedule Of Its Gladiator As Under
:[A] 11th Jan
1] Dr.Kumar Ji will take Swarna Shatab Express from New Delhi at 6.15 AM.. Arrival at Lucknow 12:30 pm -1:30 pm (considering possible delay due to weather)
2] Welcome at railway station Lucknow.
3] Between 2-5 pm, a few meetings of Party workers.
4] 5PM, Press conference at Press club Lucknow.
5]Stay at meadows inn guest house, gomti nagar, (location may change)
[B] 12th Jan
7] 8 AM… Departure to Amethi. Route—– Lucknow-Ahmamau-Gosaiganj-Haidergarh-CHaubeesi-Inhauna- Jagdishpur- Raniganj- Jamo-Bhoe-Gauriganj-Amethi.
8]. Public gathering and small Jansabha at way to Amethi.
9]. Jan-Vishwas rally at Ramlila Ground, Amethi at 12 pm.
It Would not be out of place to mention that Aap Party ,Last Year, Announced Dr Kumar Vishvas’s candidature against B J P Leader In Delhi But Dr Kumar refused to enter Arena

American President Obama announced work with local communities , businesses Is It A Kejriwal Effect ?

American President Barack Obama Has announced to work with local communities and businesses Is It A Kejriwal Effect ?These days in India political parties are Aping Aam Aadmi Party’s Simplicity and direct connection with Citizens Now American President Barack Obama Has Also announced five “Promise Zones” –[1] partnerships with local communities to work to create jobs,[2] increase economic security,[3] expand educational opportunities,[4] increase access to quality, affordable housing and [5]improve public safety.
These five communities — [A]in San Antonio, [B]Philadelphia,[C] Los Angeles,[D] Southeastern Kentucky, and the[E] Choctaw Nation of Oklahoma — have committed to use existing resources on proven strategies, and make new investments that reward hard work. Because as the President noted, in a country as great as this one, a child’s zip code should never determine their opportunity Last year, in his State of the Union address, President Obama announced his plan to work with local communities and businesses to create jobs, increase economic security, expand educational opportunities, increase access to quality, affordable housing and improve public safety by creating 20 “Promise Zones” across the country.