Ad

अल्प संख्यक महिला की गला रेत कर ह्त्या :४ पड़ोसियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज़

अल्प संख्यक महिला की गला रेत कर ह्त्या :४ पड़ोसियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज़

अल्प संख्यक महिला की गला रेत कर ह्त्या :४ पड़ोसियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज़

[मेरठ]ऊंचा सद्दीक नगर गूलर वाली गली निवासी ३२ वर्षीय श्रीमती नजरीन उर्फ नाज की गला रेत कर हत्या कर दी गई| नाज़ अपने तीन बच्चों के साथ रहती थी।| उसका पति अमजद पिछले 22 महीने से बुलंदशहर जेल में बंद है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शक की सुई पड़ोसी युवकों की तरफ घूम रही है|ये लोग कई दिन से नाज़ पर बुरी नज़र रखते थे।इन्होने उसका घर से निकलना मुश्किल कर रखा था।
नाज़ ने करीब दस दिन पहले इन युवकों की शिकायत एसएसपी दफ्तर में भी की थी। पुलिस कार्रवाई न होने से आरोपियों का हौसला और बढ़ गया। इस पर बृहस्पतिवार को लिसाड़ी गेट थाने में भी आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत की गई| आरोप लगाया जा रहा है कि पड़ोसी मोहसिन, सलीम, बिलाल और भूरा ने शुक्रवार रात घर में घुसकर नजरीन की धारदार हथियार से हत्या कर दी। शनिवार को इन चारों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है ।शनिवार सुबह जब नाजरीन के बच्चों की आंख खुली तो उन्हें मां का लहूलुहान शव वहीं कमरे में पड़ा मिला। बच्चों ने पड़ोसियों को सूचना दी। हत्या की खबर पूरे मोहल्ले में फैल गई और लोगों का जमावड़ा लग गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार घर के मेन गेट का दरवाजा वारदात के समय अंदर से बंद था और संभवत: हत्यारे छत के रास्ते से मकान में घुसे थे। वारदात के बाद हत्यारे वहीं से फरार भी हुए।
जिस मकान में नाजरीन अपने बच्चों के साथ रह रही थी, वह एक साल पूर्व ही उसे ससुराल वालों ने दिया है। मकान की हालत काफी खराब है और यहां बिजली भी नहीं है
नाजरीन और अमजद के तीन बेटे हैं। सबसे बड़ा बेटा सिब्बन(6), अदनान(4) और सबसे छोटा बेटा अलतमस दो वर्ष का है। अमजद पिछले 22 माह से जेल में है और तीनों बच्चों की परवरिश मां नाजरीन ही कर रही थी। तीनों बच्चों को मृतका के परिजन अपने साथ ले गए अभी तक पोलिस की गिरफ्त से सभी आरोपी दूर हैं|

जो कुछ किया साहिब किया , ता तें भया कबीर

संत कबीर दास हरी की महिमा का वर्णन करते हुए फरमाते हैं

हुए ना कुछ किया न करि सका , ना करने जोग सरीर ।
जो कुछ किया साहिब किया , ता तें भया कबीर ।

भावर्थ

जो कुछ किया साहिब किया , ता तें भया कबीर

जो कुछ किया साहिब किया , ता तें भया कबीर

जब कबीर साहब काशी में प्रकट हुए , तो पंडित और काज़ी , दोनों विरोधी हो गए क्योंकि उनका मार्ग कुछ और था । जब बातचीत और वाद-विवाद में पूरे न उतर और सके , तो उनको एक शरारत सूझी । कबीर साहब सचखंड से आए थे और ये पंडित और काज़ी बाहर (इन्द्रियों के घाट पर) बैठे थे । मुकाबले में पूरे कैसे उतरते ? उन्होंने बाहर दूर -दूर तक पत्र भेज दिए कि काशी में एक सेठ कबीर साहब हैं , उनके घर अमुक तारीख़ को यज्ञ है , जहाँ तक हो सके जरुर आएँ । जब वह तारीख़ आई , तो लोग हजारों की संख्या में आ गए और पूछने लगे कि सेठ कबीर साहब का घर कहाँ है ? कबीर साहब तो एक साधारण जुलाहे थे , यह सुनकर झाड़ियों में जा छिपे । उधर मालिक (प्रभु) ने कबीर का रूप धर कर सारा सामान तैयार किया । सारी दुनिया खा गई । सभी जाते हुए कहते जाते कि ‘ धन्य है कबीर ।’ जब कबीर साहब को पता लगा , तो कहते हैं –
ना कुछ किया न करि सका , ना करने जोग सरीर ।
जो कुछ किया साहिब किया , ता तें भया कबीर ।
वे अपना नाम ही नहीं रखते हैं , बल्कि कहते हैं कि जो कुछ किया उस हरि ने किया है । जो सब कुछ वाहेगुरु को कुर्बान कर देता है , वाहेगुरु भी उसके सभी काम स्वयं करता है ।
संत कबीर दास जी की वाणी ,
साम्प्रादाईक सौहार्द ,
प्रस्तुति राकेश खुराना

श्र्धांजलि [हिंदुस्तान]गैस एजेंसी ने सब्सिडी वाले सिलेंडर तो दिए नहीं उलटे उपभोक्ताओं से दुर्व्यवहार भी किया

श्र्धांजलि [हिंदुस्तान]गैस एजेंसी ने सब्सिडी वाले सिलेंडर तो दिए नहीं उलटे उपभोक्ताओं से दुर्व्यवहार भी किया

श्र्धांजलि [हिंदुस्तान]गैस एजेंसी ने सब्सिडी वाले सिलेंडर तो दिए नहीं उलटे उपभोक्ताओं से दुर्व्यवहार भी किया

वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर भी सब्सिडी वाला सिलेंडर नही दिया गया उलटे उपभोक्ताओं से बदसलूकी भी की गई| श्र्धांजलि गेस एजेंसी पर हिंदुस्तान[नीला सिलेंडर] कंपनी की गैस का वितरण होता है| यहाँ आज सुबह से ही उपभोक्ताओं की लम्बी कतारें लगनी शुरू हो गई थी |इन्हें सिलेंडर देना तो दूर उलटे उपभोक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार भी किया गया|
लीन में लगे उपभोक्ताओं का कहना है के एजेंसी एक विकलांग आर्मी आफिसर के नाम है यहाँ से गैस की होम डिलीवरी नहीं की जाती अक्सर लाईन लगवा कर कार्यालय या फिर गोदाम से ही गैस लेनी पड़ती है| अब तो हद ही हो गई है | बताया जा रहा है के सब्सिडी के सिलेंडरों के लिए ३१ मार्च ही आखिरी तारीख है लेकिन पर्याप्त समय पूर्व बुकिंग कराये जाने के उपरांत भी यहाँ सिलेंडर नहीं दिए जा रहे|बकाया सिलेंडरों को अगले वितीय वर्ष में समायोजित भी नहीं किया जा रहा|उपभोक्ताओं का आरोप है के नंबर पर देने के बजाय यहाँ से अक्सर गैस ब्लैक की जाती है |और स्टाफ के दुर्व्यवहार की भी अनेको शिकायतें हैं|बाते जा रहा है के मेरठ की एनेकों गैस एजेंसियों पर ऐसे ही हालात देखे गए और लोग व्यवस्था को कोसते गए| सूत्रों की माने तो सब्सिडी वाले ७५ – ८० हज़ार सिलेंडरों का सुपात्रों को वितरण नहीं किया गया है

छेड़ खानी की शिकायत कर्ता नर्स और आरोपी नेता के समर्थन में कर्मचारी संघ आमने सामने आये

छेड़ खानी की शिकायत कर्ता नर्स और आरोपी नेता के समर्थन में कर्मचारी संघ आमने सामने आये

छेड़ खानी की शिकायत कर्ता नर्स और आरोपी नेता के समर्थन में कर्मचारी संघ आमने सामने आये

र आज भी प्रदर्शन हुए|नर्स एसोसिएशन ने आज भी प्राचार्य का घेराव किया और नारे बाज़ी की| मेट्रन सिस्टर एलिजाबेथ के न्रेतत्व में नर्सिंग स्टाफ ने आज सुबह कार्य का बहिष्कार किया| गौरतलब है की इससे पूर्व प्रसाशन ने २४ घंटे में कार्यवाही का आश्वासन दिया था मगर यह अवधि बीत जाने पर भी कुछ नहीं किया गया|अब पुनः चेतावनी दी गई है कि यदि शीघ्र पीडिता को न्याय नहीं दिलाया गया तो पुनः कार्य का बहिष्कार किया जाएगा| उधर आरोपी नेता के समर्थन में भी कर्मचारी आ गए हैं ||बताते चलें कि पिछले दिनों परिसर में एक पेड़ गिरने से फार्मेसिस्ट की मृत्यु हुई थी उसके बाद यह नर्स के साथ छेड़ खानी का आरोप लगा है |बताया जा रहा है कि निकट भविष्य में वहां चुनाव होने हैं संभवत इसी कारण किसी भी असंतोष को शांत नहीं होने दिया जा रहा|जूनियर डाक्टरों ने भी प्रवेश परीक्षा को लेकर दो दिन तक कार्य बाधित किया था
चित्र [१]शिकायत करता नर्स बब्बन मेस्सी के समर्थक
चित्र [२]कर्मचारी नेता विपिन त्यागी के समर्थक

मेरठ में एयर पोर्ट के लिए केन्द्रीय मंत्रालय और प्रदेश सरकार में अहम् लड़ाई की समाप्ति के लिए पी एम् आगे आएं

मेरठ में एयर पोर्ट के लिए केन्द्रीय मंत्रालय और प्रदेश सरकार में अहम् लड़ाई की समाप्ति के लिए पी एम् आगे आएं

मेरठ में एयर पोर्ट के लिए केन्द्रीय मंत्रालय और प्रदेश सरकार में अहम् लड़ाई की समाप्ति के लिए पी एम् आगे आएं

भाजपा के सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने मेरठ एयर पोर्ट के लिए सेंट्रल सिविल एविएशन मंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री अखिलेश यादव में चल रही अहम् की लड़ाई समाप्त करवाने के लिए प्रधान मंत्री डाक्टर मन मोहन सिंह को बीते सप्ताह पत्र लिखा है|
मेरठ से सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री में इगो प्राब्लम के चलते मेरठ में एयर पोर्ट का निर्माण अधर में अटका हुआ है जिसके फलस्वरूप छेत्र का विकास भी रुका हुआ है|सांसद ने बताया कि पार्लियामेंट सेशन में उन्होंने मेरठ में एयर पोर्ट के लिए तीन बार आवाज उठाई थी और सोभाग्य से स्पीकर महोदय ने उसे स्वीकार भी कर लिया था लेकिन उस अवधि में लगातार सांसद की कार्यवाही बाधित की जाती रही इसीलिए अब पी एम् को पत्र लिख कर एयर पोर्ट के निर्माण के लिए दखल देने का आग्रह किया है|गौर तलब है कि सिविल एविएशन मंत्रीराष्ट्रीय लोक दल [रालोद]के सुप्रीमो हैं और मुख्य मंत्री समाजवादी पार्टी से हैं|रालोद सरकर को भीतर से और समाजवादी बाहर से समर्थन दे रही है|इसके उपरान्त भीयहाँ उपलब्ध हवाई पट्टी [डा. भीम राव आम्बेडकर ] का विस्तार करके एयर पोर्ट का निर्माण नहीं किया जा रहा |विकास की यह बाल एक दूसरे की कोर्ट में जान बूझ कर धकेली जा रही है|
सांसद ने अपने छेत्र में एयर पोर्ट के लिए इस प्रकार कि टाल मटोली पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि मेरठ के विकास के लिए यहाँ एयर पोर्ट बनाया जाना बेहद जरुरी है|इस गतिरोध को दूर करने के लिए विकास के हिमायती प्रधान मंत्री को प्रभावी कदम उठाने चाहिए |

दिल्ली सरकार की बिजली ,पानी नीति के विरोध में हस्ताक्षर करने वालों की संख्या ५ लाख से ऊपर हुई

दिल्ली सरकार की बिजली ,पानी नीति के विरोध में हस्ताक्षर करने वालों की संख्या ५ लाख से ऊपर हुई

दिल्ली सरकार की बिजली ,पानी नीति के विरोध में हस्ताक्षर करने वालों की संख्या ५ लाख से ऊपर हुई

दिल्ली में बिजली पानी के बिलों का भुगतान करने से इंकार करने वालों की संख्या पञ्च लाख क्रास कर गई है|यह संख्या आन्दोलन के आठवें दिन की शुरुआत के हैं | उपवास के सातवें दिन असहयोगियों की संख्या में १३६२३४ की बढोत्तरी बताई गई है|इससे आन्दोलनके समर्थकों की संख्या ५११२७४ पर जा पहुंची है|यह आंकड़ा अपने आप में उत्साहवर्धक है इसके साथ ही अन्ना बाबू राव हजारे की विजिट से आन्दोलन कारियों के उत्साह में दोगुनी व्रद्धि हुई है|
आम आदमी पार्टी प्रवक्ता अस्वति मुरलीधरन के अनुसार आन्दोलन के सातवें दिन में ही नार्थ वेस्ट और ईस्ट दिल्ली के पीड़ित उपभोक्ताओं ने भरपूर समर्थन दिया है|यहाँ दिल्ली की मुख्य मंत्री की बिजली पानी नीति के विरुद्ध २५००० प्रोटेस्ट साईन की गई है|साउथ &वेस्ट दिल्ली से २०००० प्रोटेस्ट साईन की गई है|
बीती रात अन्ना बाबू राव हजारे ने सुन्दर नगरी में समर्थकों को संबोधित भी किया|अन्ना ने कहा के बेशक अन्ना और अरविन्द के रास्ते अलग अलग हो गए हैं मगर दोनों का लक्ष्य एक ही है| अन्ना ने अरविन्द के आन्दोलन का समर्थन करते हुए कहा के अरविन्द केजरीवाल गरीबों की लड़ाई लड़ रहा है|आम आदमी बिजली पानी के हज़ारों रुपयों के बिल कहाँ से भरेगा| इसीलिए अरविन्द अपने लिए नहीं बल्कि गरीबों के लिए लड़ाई लड़ रहा है|जब भी देश हित में जरुरत होगी वोह[अन्ना] साथ आएंगे और सहयोग करेंगे|

बेनी प्रसाद वर्मा के शाब्दिक बाणों को भाजपा ने अमर्यादित और अप्रासंगिक बता कर टिपण्णी के भी लायक नहीं समझा

कांग्रेस के केन्द्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के तीखे शाब्दिक बाणों से उत्तर प्रदेश में सत्ता रुड समाज वादी पार्टी बेशक विचलित नज़र आ रही है लेकिन प्रदेश में भाजपा न्रेतत्व बेनी के ब्यानों को अमर्यादित और अप्रासंगिक बता कर टिपण्णी के भी लायक नहीं समझ रही है|बेनी प्रसाद वर्मा ने अपने पूर्व पार्टी समाजवादी की आलोचना करते हुए भाजपा को भी लपेट लिया |मीडिया के समक्ष बेनी ने कहा कि १६ वी लोक सभा में उत्तर प्रदेश की ८० सीटों में से कांग्रेस को ४० और समाजवादी की अर्थी उठाने के लिए सपा के ४ सांसद ही आयेंगे |अपनी वर्तमान सहयोगी बसपा को उन्होंने ३६ सीट तो केंद्र में मुख्य विपक्षी पार्टी के लिए मात्र १० सीटों के लिए भविष्यवाणी की |इस पर प्रतिक्रिया देने के लिए जब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर लक्ष्मी कान्त वाजपई से संपर्क किया गया तो उन्होंने बेनी प्रसाद वर्मा की टिपण्णी को अमर्यादित और अप्रसांगिक बताया और कहा कि यह टिपण्णी के लायक भी नहीं है|उन्होंने कहा कि यह जनता तय करेगी कि किसको कितनी सीटें मिलेगी|

 बेनी प्रसाद वर्मा के शाब्दिक बाणों को भाजपा ने अमर्यादित और अप्रासंगिक बता कर टिपण्णी के भी लायक नहीं समझ

बेनी प्रसाद वर्मा के शाब्दिक बाणों को भाजपा ने अमर्यादित और अप्रासंगिक बता कर टिपण्णी के भी लायक नहीं समझ


लोक सभा के चुनावों के लिए भाजपा की तैय्यारियों के विषय में पूछे जाने पर पहले उन्होंने कांग्रेस और सपा की नकारत्मक उपलब्धियों का ब्योरा दिया|उन्होंने बताया कि[१] महंगाई जनक+भ्रष्टाचार पोषक+कांग्रेस[२] बसपा की जातिवादी नीति और सपा के कुशासन से जनता तंग आ चुकी है| इसीलिए जनता अब बदलाव चाहती है|इस संधर्भ में अपनी सकारत्मक उपलब्धियों का वर्णन करते हुए डा. वाजपई ने बताया कि भाजपा के सुशासन+राष्ट्रवाद+अटल बिहारी वाजपई सरकार की स्वछ छवि के आधार पर जनता के बीच जायेंगे और देश में सात भाजपा शासित प्रदेशों में आये क्रांतिकारी विकास से जनता को जागरूक किया जाएगा|
उन्होंने बताया कि[१] लाडली लक्ष्मी यौजना के अंतर्गत बिना धर्म और जाति के भेद भाव किये कन्यायों को १८०००/- दिए जा रहे हैं और १८ साल होने पर १०००००/= दिए जा रहे हैं|[२]गावं से स्कूल जाने वाली छात्रा को एक साईकिल दी जा रही है[३]किसानो को जीरो प्रतिशत ब्याज पर लोन दिया जा रहा है|
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और मेरठ शहर[वरिष्ठ] विधायक डाक्टर वाजपई ने गर्व से बताया कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा विकास की द्रष्टि से भाजपा शासित राज्य गुजरात को विश्व में दूसरा और मध्य प्रदेश को ४२वा राज्य घोषित किया है |इनके अलावा किसी भी और राज्य को शामिल नहीं किया गया है|
डाक्टर वाजपई ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश में भी लाडली लक्ष्मी +१८ साल पूरे होने पर एक लाख की राशि+ छात्राओं को साईकिल और किसानों को बिना ब्याज के ऋण उपलब्ध कराया जाएगा|

५ साल पहले ३ दिन विलंभ से सामान पहुंचाने के लिए एयर इंडिया पर ५०००० का जुर्माना

५ साल पहले ३ दिन विलंभ से सामान पहुंचाने के लिए एयर इंडिया पर ५०००० का जुर्माना

५ साल पहले ३ दिन विलंभ से सामान पहुंचाने के लिए एयर इंडिया पर ५०००० का जुर्माना

पांच साल पहले यात्री का सामान तीन दिन विलंभ से पहुंचाने पर कैरियर एयर इंडिया[Air India] को 50,000 रुपये का जुर्माना अदा करने के आदेश दिए गए हैं|
नई दिल्ली के [Consumer Forum] जिला उपभोक्ता विवाद निस्तारण फोरम ने वर्ष 2007 के एक मामले में यह फैसला सुनाया है। संध्या शर्मा नाम की एक महिला एयर इंडिया की फ्लाईट्स से नई दिल्ली से अबू धाबी गई थी।संध्या को उनका[Luggage] सामान तीन दिन बाद मिला था। फोरम ने कहा कि इससे महिला को काफी परेशानी हुई और इसके हर्जाने के रूप में एयरलाइंस उन्हें 50,000 रुपये का भुगतान करे।
उस समय एयरलाइंस द्वारा मामले को रफा दफा करने के लिए पीड़ित यात्री को 300 दिर्हम्स दिए थे, लेकिन फोरम ने इस रकम को कम माना और कहा कि इतने पैसे में कपड़ों का इंतजाम नहीं हो सकता था।
एक तरफ तो सरकार एयर लाइन्स में सुधार लाने के लिए आये दिन कमीशन बैठा कर पैसा खर्च किया जा रहा है जस्टिस धर्माधिकारी के बाद अब प्रो. ढोलकिया की रिपोर्ट भी आ चुकी है लेकिन इन्हें लागू करने की हिम्मत नहीं जुटाई जा सकी है जिसके फलस्वरूप नागरिक उड्डयन के गवर्नेंस पर प्रश्न लग रहे हैं

मन मोहन सिंह ने हवाई जहाज़ में एक हुंकार क्या भरी धरती पर मुलायम सिंह यादव के सुर बदल गए

डाक्टर मन मोहन सिंह ने हवाई जहाज़ में एक हुंकार क्या भरी धरती पर मुलायम सिंह यादव के सुर बदल गए|पी एम् ने हवाई जहाज़ में समाजवादी के समर्थन वापिसी और अपने लिए पी एम् पद की हैट्रिक बनाने के सवालों के जवाब में थोड़ा सा मुस्कुराए तो समाज वादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने शुक्रवार को कह दिया कि फिलहाल केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार से समर्थन वापस लेने का और प्रधान मंत्री की रेस में भाग लेने का उनका कोई इरादा नहीं है।
मुलायम यादव ने ने दिल्ली में वरिष्ठ पत्रकार प्रभु चावला के समक्ष टी वी चैनल पर एक विशेष बातचीत में कहा कि वह संप्रग सरकार से समर्थन वापस नहीं लेंगे, क्योंकि साम्प्रदायिक ताकतों को सत्ता से दूर रखने के लिए यह उनकी राजनीतिक मजबूरी है।
मुलायम ने कहा, ”यह (कांग्रेस को समर्थन देना) एक राजनीतिक मजबूरी है। हम साम्प्रदायिक ताकतों (भाजपा) के खिलाफ लड़ रहे हैं। जब हम साम्प्रदायिक ताकतों से अकेले लड़ रहे थे

मन मोहन सिंह ने हवाई जहाज़ में एक हुंकार क्या भरी धरती पर मुलायम सिंह यादव के सुर बदल गए

मन मोहन सिंह ने हवाई जहाज़ में एक हुंकार क्या भरी धरती पर मुलायम सिंह यादव के सुर बदल गए

मुलायम सिंह यादव का यह यु टर्न वाला बयान ऐसे समय में आया है, जब एक दिन पहले ही गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के डरबन से लौटते समय प्रधानमंत्री डाक्टर मनमोहन सिंह ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा था कि केंद्र सरकार पूरी तरह से स्थिर है और वह अपना कार्यकाल पूरा करेगी।
मुलायम ने यहां लखनऊ में मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान कहा, ”संबंधों में कड़वाहट नहीं आई है। मुझे नहीं पता कि प्रधानमंत्री ने इस तरह का बयान क्यों दिया है। केंद्र सरकार से समर्थन वापसी को लेकर पार्टी के भीतर कोई चर्चा नहीं हुई है। अभी केंद्र सरकार से फिलहाल समर्थन लेने का कोई इरादा नहीं है।”
मुलायम ने कहा, ”हम समर्थन वापस लेकर सरकार क्यों गिराएं जब महज आठ-नौ महीने ही बचे हैं।”
मुलायम ने एक तरफ तो केंद्र से समर्थन वापस न लेने की बात कही, वहीं दूसरी ओर उन्होंने केंद्र सरकार को घोटालों की सरकार भी कहा के अगर समय पर वह केंद्र सरकार को नहीं बचाते तो यह सरकार कब की गिर गई होती।
उन्होंने कहा, ”सभी घोटाले केंद्र सरकार की देन हैं। चुनाव के बाद अगली सरकार बिना हमारे सहयोग की नहीं बनेगी। मैंने किसी को धोखा नहीं दिया, बल्कि हमेशा मुझे ही धोखा दिया गया है।”
मुलायम ने हालांकि इस दौरान बेनी प्रसाद वर्मा प्रकरण की याद दिलाते हुए कांग्रेस की अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी द्वारा माफ़ी मांगे जाने की तारीफ भी की।
सपा सुप्रीमो ने आगे कहा, ”जब भी तीसरा मोर्चा अस्तित्व में आया है, इसके गठन के बारे में किसी को भी अंदाजा नहीं रहा। यह अपने आप बना है। मैं समझता हूं कि इस बार भी ऐसा ही होगा। कई पार्टियां हमारे साथ आएंगी।”
मुलायम ने कहा, ”चुनाव बाद यदि स्थिति की मांग होती है, तो पार्टियां एकजुट हो सकती हैं और तीसरा मोर्चा बन सकता है। तीसरा मोर्चा हमेशा चुनाव बाद अस्तित्व में आया है।”

गुनाहगारों के गुनाह माफ़ करने के लिए प्रभु यीशु सलीब पर चढ़ गए :Good Friday

गुनाहगारों के गुनाह माफ़ करने के लिए प्रभु यीशु सलीब पर चढ़ गए :Good Friday

गुनाहगारों के गुनाह माफ़ करने के लिए प्रभु यीशु सलीब पर चढ़ गए :Good Friday

O God Thou Art Is Great
गुनाह गारों के गुनाह माफ़ करने के लिए प्रभु यीशु सलीब पर चढ़ गए और दुनिया को प्रेम भी चारे का सन्देश दे गए| इसीलिए इस फ्राईडे को प्रेम और प्रार्थना का दिन माना जाता है | गुड फ्राइडे पर दुनिया के गिरजाघरों में प्रभु यीशु के बलिदानों को भी याद किया गया| शुक्रवार को मेरठ के गिरजाघरों में भी विशेष प्राथना सभाएं हुई |केथोलिक्स+प्रोटेसटेंट +मेथोडिस्ट+फ्रांसिस आदि में प्रभु का भाव पूर्ण सिमरन किया गया| बीते दिनों साकेत स्थित हेवार्ड प्लास्तेड से जुलुस भी निकाला गया
गिरजाघरों में बताया गया कि यीशु के धार्मिक और समाजसेवी कार्यो से जहां लाखों लोग उनके अनुयायी हो गए वहीं कुछ लोगों यह सब रास नहीं आया। इसलिए फ्राइडे को उन्हें क्रास पर चढ़ा दिया गया था।इससे पूर्व धर्मावलम्बियों द्वारा उपवास+ , तपस्या आदि कर अपने को आप को आध्यात्मिक रुप से दृढ़ बनाते हैं। पाम सन्डे को खजूर की टहनियां लेकर जुलुस भी निकाला जाता है|
सूली पर चढ़ते समय प्रभु यीशु ने महान वचन बोले थे।इनमे से कुछ इस प्रकार हैं [१]हे पिता इन्हें क्षमाकर क्योंकि ये नदान हैं
[२] आज ही तू मेरे साथ स्वर्ग में होगा
[३]देख यह तेरा पुत्र है यूहन्ना
[४] हे मेरे परमेश्वर तूने मुझे क्यों छोड़ दिया
[५] मैं प्यासा हूं यूहन्ना और हे पिता मैं अपनी आत्मा तेरे हाथ में सौंपता हूं