Ad

राहुल गाँधी ने अमेठी में 330 करोड़ रुपये के तीन राजमार्गो का शिलान्यास किया

राहुल गाँधी ने अमेठी में 330 करोड़ रुपये के तीन राजमार्गो का शिलान्यास किया.

राहुल गाँधी ने अमेठी में 330 करोड़ रुपये के तीन राजमार्गो का शिलान्यास किया.

राहुल गांधी ने आज १५ मार्च शुक्रवार को 330 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले तीन राजमार्गो का शिलान्यास किया|. कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और सितारा नेता राहुल गांधी आज १५ मार्च शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे. इस दौरान राहुल ने अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में लगभग 330 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले तीन राजमार्गो का शिलान्यास किया|गौरतलब है कि प्रदेश में समाजवादी सरकार अपनी पहली वर्ष गांठ का जश्न मना रही हैऔर इसी दिन राहुल ने जायस के [१]बहादुरपुर में 110 किलोमीटर लम्बे रायबरेली-जगदीशपुर-कुमारगंज-फैजाबाद राजमार्ग,[२] 68 किलोमीटर लम्बे प्रतापगढ़-अमेठी-गौरीगंज [३]54 किलोमीटर लम्बे सलोन-जायस-जगदीशपुर राजमार्ग का शिलान्यास किया| इन राजमार्गों की अनुमानित लागत 330 करोड़ रुपये है.
सितारा नेता राहुल ने इस मौके पर एक जनसभा को सम्बोधित किया और कहा कि भारत सड़कों के बिना विकास नहीं कर सकता. उन्होंने दावा किया कि देश में मजबूत सड़कों का जाल बिछाने का काम पूर्व प्रधानमंत्री और उनके पिता राजीव गांधी ने शुरू किया था|
कांग्रेस के युवा उपाध्यक्ष ने विकास का भरोसा दिलाते हुए कहा कि वह जगदीशपुर में कागज मिल लगवाना चाहते हैं, जिससे 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा लेकिन उससे प्रदूषण भी होगा. अब यह जगदीशपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को तय करना है कि वहां मिल लगेगी कि नही ,उसी का निर्णय माना जाएगा.

देश की राजधानी दिल्ली में एक कार ने पीसीआर वाहन को पीछे से टक्कर मारी:दस घायल

[नयी दिल्ली], अति सुरक्षित कही जाने वाली देश की राजधानी दिल्ली में बीती रात एक कार ने पीसीआर वाहन को पीछे से टक्कर मार दी |इस टक्कर में दस लोगों के घायल होने का समाचार है जिसमें तीन पुलिसकर्मी और दो बच्चे भी शामिल हैं।

 देश की राजधानी दिल्ली में एक कार ने पीसीआर वाहन को पीछे से टक्कर मारी:दस घायल

देश की राजधानी दिल्ली में एक कार ने पीसीआर वाहन को पीछे से टक्कर मारी:दस घायल


समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार बीती रात दो बजे निजामुद्दीन के समीप तेज गति से जा रही एक कार ने पीसीआर वाहन को पीछे से टक्कर मार दी।

शाहिद मंज़ूर ने पार्टी के चुनावी चिन्ह साइकिल पर रैली निकाल कर सरकार की पहली वर्षगांठ मनाई

शाहिद मंज़ूर ने पार्टी के चुनावी चिन्ह साइकिल पर रैली निकाल कर सरकार की पहली वर्षगांठ मनाई

शाहिद मंज़ूर ने पार्टी के चुनावी चिन्ह साइकिल पर रैली निकाल कर सरकार की पहली वर्षगांठ मनाई

[मेरठ]शाहिद मंज़ूर ने पार्टी के चुनावी चिन्ह साइकिल पर रैली निकाल कर सरकार की पहली वर्षगांठ मनाई |उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव की सरकार ने आज एक साल पूरा कर लिया है इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और मंत्री शाहिद मंज़ूर ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पार्टी के चुनावी चिन्ह साइकिल पर रैली निकाली और पार्टी की उपलब्धियों का प्रदर्शन किया | जेल चुंगी स्थित पार्टी कार्यालय से निकाली गई इस रैली को कचहरी+साकेत+बेगम पुल +बच्चा पार्क आदि छेत्रों से निकल गया | आयु के पांच दशक पूरे कर चुके शाहिद मंज़ूर किठौर विधान सभा से एम् एल ऐ हैं|और पार्टी के कद्दाव र नेता आज़म खान से राजनितिक अदावत के लिए प्रसिद्द हैं|इनके पिता मंज़ूर अहमद [अब स्वर्गीय] भी एम् एल ऐ रह चुके हैं|

संसद ने पाकिस्तान के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पास किया और कहा ,पी ओ के सहित सम्पूर्ण जे & के भारत का अभिन्न अंग है

 संसद ने पाकिस्तान के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पास किया और कहा ,पी ओ के सहित सम्पूर्ण जे & के भारत का अभिन्न अंग है:

संसद ने पाकिस्तान के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पास किया और कहा ,पी ओ के सहित सम्पूर्ण जे & के भारत का अभिन्न अंग है:

पकिस्तान के निचले सदन में कल पास किये गए भारत के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव के जवाब में भारतीय संसद ने भी कडा रुख अख्तियार करते हुए पाकिस्तान के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित किया | स्पीकर मीरा कुमार ने निंदा प्रस्ताव पडा और सभी ने मेजें थपथपा कर इसका समर्थन किया|इस प्रस्ताव में पाकिस्तान को चेतावनी दी गई है कि भारत के विरुद्ध आतंकवादी गतिविधियों से अलग रह कर आतंकवाद के विरुद्ध जंग की अपनी वचनबद्धता का पालन करे |इसके अलावा पूरे विस्श्व को भी यह सन्देश दिया गया कि पाक के कब्जे वाले काश्मीर सहित जे &के भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा|
इससे पूर्व राज्यसभा में नेता विपक्ष अरुण जेटली ने सरकार से पाकिस्तान के इस प्रस्ताव के खिलाफ संसद में बहस की मांग की |श्री जेटली ने राज्यसभा में कहा कि आधिकारिक तौर पर ये पुष्ट हो गया है कि पाकिस्तान क्या चाहता है| अब समय आ गया है| भारत सरकार को कड़ा फैसला लेना चाहिए। पाकिस्तान से बातचीत का कोई फायदा नहीं है। इस तरह के प्रस्ताव पास करने से दोनों देशों के बीच शांति नहीं बहाल हो सकती है। इसलिए इस मुद्दे पर चर्चा के लिए किसी एक तारीख का चयन कर चर्चा करा लेनी चाहिए। वहीं नेता विपक्ष के चर्चा की मांग पर कांग्रेस के राजीव शुक्ला ने कहा कि सरकार विदेश मुद्दे को लेकर बहस को तैयार है।उन्होंने कहा कि विपक्ष द्वारा तय तारीख पर सरकार बहस के लिए तैयार है। उधर समाजवादी पार्टी के नेता कमाल फारूकी का कहना है कि पाकिस्तान को भारत के अंदरूनी मसले पर दखल देने का कोई हक नहीं है।
वहीं लोकसभा की प्रारम्भिक कार्यवाही को हंगामे के बाद स्थगित करना पड़ा।सपा +बसपा+शिव सेना+भाजपा आदि ने भी मीरा कुमा के प्रस्ताव का समर्थन किया
बीजेपी ने मांग की कि संसद में पाकिस्तान के प्रस्ताव का विरोध होना चाहिए और इस मुद्दे पर बहस कराई जानी चाहिए। यशवंत सिन्हा के अलावा प्रकाश जावडेकर ने भी दोनों सदनों में प्रश्नकाल स्थगित करने का नोटिस दिया।
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने अपनी संसद में अफजल को फांसी दिये जाने की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पास किया है |पाकिस्तान की इस हरकत को बीजेपी ने भारत के आंतरिक मामले में हस्तक्षेप बताया है और और संसद से पाकिस्तान को जवाब देने की मांग की है|

कनोहर लाल पी जी कालेज की छात्राओं ने सीखी संवैधानिक बारीकियां

 कनोहर लाल पी जी कालेज की छात्राओं ने सीखी संवैधानिक बारीकियां

कनोहर लाल पी जी कालेज की छात्राओं ने सीखी संवैधानिक बारीकियां

कनोहर लाल पोस्ट ग्रेजुएट गर्ल्स कालेज में आज राजनीती विज्ञान विभागीय परिषद् द्वारा संवैधानिक प्रश्न मंच का आयोजन किया गया|भारतीय संविधान के विषय पर ६ राउंड में प्रश्न रखे गए|[१] संवैधानिक शब्दावली[२]नियुक्तियां[३]अनुच्छेद[४]द्रश्य[५]त्वरित प्रश्न| इसके लिए १८ छात्राओं की ६ टीमे गठित की गई|[अ] गोरवले[आ]तिलक[इ]जय प्रकाश नारायण[ई]कौटिल्य[उ]गाँधी[ऊ]नेहरू ]कार्यक्रम का संचालन डा.विनीता गुप्ता ने किया|डा.मंजू चौहान+अंजू यादव+पूनम चौधरी+अक्षु चौधरी+किरण प्रदीप ने सहयोग दिया
प्राचार्या श्रीमती माया गहलौत ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की|

जिला महिला कांग्रेस ने अखिलेश सरकार के एक साल को अराजकता का साल बताते हुए प्रदेश में राष्ट्रपति शासन की मांग की

 जिला महिला कांग्रेस ने अखिलेश सरकार के एक साल को अराजकता का साल बताते हुए प्रदेश में राष्ट्रपति शासन की मांग की

जिला महिला कांग्रेस ने अखिलेश सरकार के एक साल को अराजकता का साल बताते हुए प्रदेश में राष्ट्रपति शासन की मांग की

अखिलेश सरकार बेशक आज अपने एक साल पूरे होने का जश्न मना रही है मगर जिला महिला कांग्रेस ने प्रदेश में अराजकता का महौल बताते हुए इसे काला दिवस की संज्ञा दी है और प्रदेश में राष्ट्रपति शासन की मांग की है|
जिला मेरठ महिला कांग्रेस की सदस्यायों ने आज सुबह जिलाधिकारी कार्यालय जाकर प्रदेश सरकार के विरुद्ध नारे लगाये उन्होंने कहा के प्रदेश सरकार में लूट+ह्त्या+बलात्कार+डकैती+अपहरण +महिलाओं के अपमान का बोल बाल है| यहाँ अराजकता का राज है| कांग्रेस महिलाओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन प्रेषित किया|इस ज्ञापन पर चार लाल चूड़ियां भी रखी गई थी|
अध्यक्षा श्रीमती चाँद कपूर के न्रेत्तव में लगभग ५० महिलाओं ने जिलाधिकारी के यहाँ प्रदर्शन में भाग लिया|
इस अवसर पर प्रदर्शन कारियों ने प्रदेश में अखिलेश सरकार की उपलब्धियों को जनता की आँखों में धूल झोंकना बताते हुए प्रदेश में चल रहे शासन को जंगल राज बताया|उन्होंने चेतावनी दी है की अगर इन अपराधों पर जल्द रोक नहीं लगी तो महिला कांग्रेस कमेटी सडकों पर उतरने को मजबूर होगी|उपाध्यक्षा गीता अरोड़ा ने बताया “प्रदेश में अपराधों का यह आलम है के यहाँ कोई सुरक्षित नहीं है|यहाँ तक के एक साल के जश्न में भी लूट खसोट जारी है ज्ञापन देकर रिक्शे से लौट रही एक सदस्या जय माला सैनी के कुंडल नौंच लिए गए हैं”|उन्होंने कहा “अखिलेश यादव को तुरंतहटा देना चाहिए उनकी पत्नी डिम्पल यादव एक महिला होने के नाते प्रदेश की महिलाओं के प्रति ज्यादा संवेदनशील होंगी|
ज्ञापन देने वालों में उपाध्यक्षा गीता अरोड़ा+श्यामा देवी+सरोज बाल्मीकि+प्रभा पालीवाल +सीता शर्मा+एम् एल गौतम+डा. सुरेन्द्र सिंह+अमन दीप +दीपा+सारिका+संजय एडवोकेट+बस्सो बेगम+ कांता देवी+माला देवी+रेनू गौतम +अर्चना+राजवती आदि मौजूद थे|

पाकिस्तानी संसद ने भारत के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित किया : भारतीय संसद में उबाल आया

अन्तराष्ट्रीय छेत्र में भारत की लगातार गिर रही साख से भारतवासियों के दिलों में सुलग रही आग की लपटें विश्व के सबसे बड़े लोक तंत्र के मंदिर

संसद

में भी दिखने लगी हैं|आज शुक्रवार १५ मार्च को संसद के दोनों सदनों में इस विषय को उठाया गया |
संसद पर हमला करने वाले अफजल गुरु की फांसी के विरोध में पाकिस्तानी सरकार ने अपने बचे हुए चंद दिनों को भारत के विरुद्ध इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है इसी कड़ी में कल पाकिस्तान की संसद में भारत के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करवा कर इन शेष दिनों को अगले चुनावों के लिए इन्वेस्ट करना शुरू कर दिया है|
इटली ने भारतीय मछुआरों के दो हत्यारों[नाविक] को शेल्टर दे कर भारतीय संप्रभुता को चुनौती दे दी है| श्रीलंका +नेपाल+चाईना आदि पहले से ही भारत के खिलाफ जहर उगल रहे हैं|

पाकिस्तानी संसद ने भारत के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित किया : भारतीय संसद में उबाल आया

पाकिस्तानी संसद ने भारत के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित किया : भारतीय संसद में उबाल आया


भाजपा ने इसे लेकर सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। राज्यसभा में नेता विपक्ष अरुण जेटली ने सरकार से पाकिस्तान के इस प्रस्ताव के खिलाफ संसद में बहस की मांग की |श्री जेटली ने राज्यसभा में कहा कि आधिकारिक तौर पर ये पुष्ट हो गया है कि पाकिस्तान क्या चाहता है| अब समय आ गया है| भारत सरकार को कड़ा फैसला लेना चाहिए। पाकिस्तान से बातचीत का कोई फायदा नहीं है। इस तरह के प्रस्ताव पास करने से दोनों देशों के बीच शांति नहीं बहाल हो सकती है। इसलिए इस मुद्दे पर चर्चा के लिए किसी एक तारीख का चयन कर चर्चा करा लेनी चाहिए। वहीं नेता विपक्ष के चर्चा की मांग पर कांग्रेस के राजीव शुक्ला ने कहा कि सरकार विदेश मुद्दे को लेकर बहस को तैयार है।उन्होंने कहा कि विपक्ष द्वारा तय तारीख पर सरकार बहस के लिए तैयार है। उधर समाजवादी पार्टी के नेता कमाल फारूकी का कहना है कि पाकिस्तान को भारत के अंदरूनी मसले पर दखल देने का कोई हक नहीं है।
वहीं लोकसभा की प्रारम्भिक कार्यवाही को हंगामे के बाद स्थगित करना पड़ा।
बीजेपी ने मांग की कि संसद में पाकिस्तान के प्रस्ताव का विरोध होना चाहिए और इस मुद्दे पर बहस कराई जानी चाहिए। यशवंत सिन्हा के अलावा प्रकाश जावडेकर ने भी दोनों सदनों में प्रश्नकाल स्थगित करने का नोटिस दिया।
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने अपनी संसद में अफजल को फांसी दिये जाने की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पास किया है |पाकिस्तान की इस हरकत को बीजेपी ने भारत के आंतरिक मामले में हस्तक्षेप बताया है और और संसद से पाकिस्तान को जवाब देने की मांग की है|

मुलायम सिंह के उत्तराधिकारी युवा अखिलेश यादव की समाजवादी सरकार ने ३६५ दिन पूरे कर भी लिए

 मुलायम सिंह के उत्तराधिकारी युवा अखिलेश यादव की समाजवादी सरकार ने ३६५ दिन पूरे कर भी लिए

मुलायम सिंह के उत्तराधिकारी युवा अखिलेश यादव की समाजवादी सरकार ने ३६५ दिन पूरे कर भी लिए

समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के फ़िलहाल राजनीतिक उत्तराधिकारी युवा अखिलेश यादव की सरकार ने आज ३६५ दिन पूरे भी कर लिए | सरकार दवारा मंहगे अखबारों में पहले पेज से लेकर अन्दर तक महंगे पेड और अनपेड विज्ञापन से छपवाए गए हैं |इनमे सरकार की उपलब्द्धियों के सभी ड्रम जोर से पीटे गए हैं| साईकिल रैली निकाली जा रही हैं| कन्याधन+बेरोजगारी भत्ता+वूमेन पावर लाईन+समाजवादी एम्बुलेंस सेवा+लैपटॉप वितरण यौजना के बाद अंत में अवस्थापना और ओद्यौगिक विकास को रखा गया है| वैस इस दिशा में केंद्र भी पीछे नहीं हैअमेठी में विकास के लिए ३ नए राजमार्गों का आज उदघाटन करवाया जाना है|यानि तू डाल डाल तो मे पात पात |
क्योंकि आज कल केंद्र और राज्य विकास की दौड़ में एक दूसरे को पछाड़ने में लगे हैं सो बस इसी श्रेणी पर नज़र टिक कर रह गई|इसमें सूचना एवं प्रोद्यौगिक निति+ उत्तर प्रदेश खाद्य प्रसंस्करण उद्यौग यौजना+चीनी उद्योग + सौर ऊर्जा+कुक्कुट प्रोत्साहन को रखा गया है| आश्चर्यजनक रूप से इसमें एयर पोर्ट्स के विकास की बात नहीं कही गई है| इस सरकार में कानून व्यवस्था और महंगाई की दुहाई देने का कोई फायदा नहीं है |
अब इसे तो सभी मानेंगे कि मौजूदा दौर में किसी भी उद्योग को बढावा देने के लिए यातायात की सुविधा का होना जरुरी है |ट्रेन से लोगों का मोह भंग होता जा रहा है|दशकों पहले मेरठ केतत्कालीन जिलाधिकारी दीपक अग्रवाल ने ड्राई पोर्ट की घोषणा की थी जिसके लाभ से अभी तक लोग वंचित हैं|अब आते हैं हवाई यात्रा की सुविधा पर तो मेरा मानना है कि विकास के लिए एयर ट्रेफिक को बढावा दिया जाना जरुरी है| लेकिन दुर्भाग्य से उत्तर प्रदेश में नागरिक उड्डयन मंत्री की चौधराहट खत्म करने के लिए प्रदेश में इस दिशा में कोई कदम उठते नहीं दिख रहे|समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल में वर्चस्व के लिए राजनीतिक लड़ाई जारी है| जैस जैसे २०१४ के चुनावों से नजदीकी बाद रहे है वैसे ही उत्तर प्रदेश कोई सरकार और केंद्र के नागरिक उड्डयन मंत्रालय के बीच कागजी घोड़ों के साथ साथ जुबानी तेवर बगावती रुख अख्तियार करने लगे हैं| प्रदेश सरकार अधिग्रहण के ग्रहण से मुक्त रहने का रौना रो रही है तो केन्द्रीय मंत्रालय मुफ्त में जमीन का अधिग्रहण प्रदेश सर्कार के हाथों ही करवाने पर तुली है| बेशक मौजूदा हवाई पट्टी प्रदेश सर्कार कि मिलकियत है और उसे केंद्र सरकार को देने को राजी है लेकिन अतिरिक्त भूमि के लिए किसानो से ओउने पौने दामो पर जमीन अधिग्रहण करके केंद्र को देने में आना कानी की जा रही है|
इस टालमटोली इसमें एक पेंच बताया जा रहा है| अगर प्रदेश सरकार भूमि अधिग्रहण करती है तो छेत्र के सर्किल रेट्स जो शायद ९०० से १५०० रुपयों तक है ही देय होगा जबकि किसान अपनी भूमि के लिए कम से कम पांच हज़ार रुपये प्रति वर्ग मीटर की उम्मीद लगाये बैठे हैं|किसानो और प्रदेश सरकार को यह ज्ञान प्राप्त हो चूका है कि केंद्र सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा किसानो से कोडियों के भाव भूमि लेकर बहु राष्ट्रीय कंपनियों को सोने के भाव दी जायेंगी|अब बताईये अपने सोने को कौन कोडियों के भाव दूसरों को देगा ?
अब ज़रा चीनी उद्योग के विकास का दावा भी देख लिया जाए तो मेरठ में ही गन्ना किसानो के उत्पीडन को लेकर चल रहे धरने को आज तीसरा सप्ताह हो चला है| गन्ना किसानों की इस उपेक्षा का दोष केंद्र और राज्य दोनों सरकारों को कहीं ना कहीं जोडती जरुर हैं|

श्रीमति सोनिया गांधी ने कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर १५ साल पूरे किये

देश कि सबसे शक्तिशाली महिला श्रीमति सोनिया गांधी ने आज १४ मार्च ,गुरुवार को सबसे बड़े और पुराणी पार्टी कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर १५ साल पूरे कर लिए हैं| श्रीमति सोनिया गांधी ने पार्टी प्रमुख के तौर पर न सिर्फ कांग्रेस को दो बार केंद्र की सत्ता में वापस लौटाया बल्कि भारतीय राजनीति में एक दमदार भूमिका भी निभाई। 66 वर्षीया श्रीमति गांधी ने 1998 में 127 साल पुरानी इस पार्टी के अध्यक्ष पद को संभाला था और तब से वह लगातार इस पद पर बनी हुई हैं। लगातार सबसे अधिक समय तक पार्टी अध्यक्ष रहने का रिकॉर्ड अब उनके नाम के साथ जुड़ गया है।
इस दौरान परीक्षाओं की घड़ी कई बार आयीं लेकिन उन्‍होंने हमेशा उनका डट कर सामना किया,|लेकिनअनेकों परीक्षाएं ऐसी है जिन्‍हें वो कभी उतीर्ण नहीं कर पायीं।

श्रीमति सोनिया गांधी ने कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर १५ साल पूरे किये

श्रीमति सोनिया गांधी ने कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर १५ साल पूरे किये


[१]:नेतृत्व के लिए पार्टी हमेशा गांधी परिवार की मोहताज रही है। 1998 में भी कांग्रेस गांधी परिवार के नेतृत्व की मोहताज थी और 15 साल बाद भी पार्टी गांधी परिवार के ही वर्चस्व में है|
[ २]: 1998 में सीताराम केसरी के बाद से ज्यादातर प्रदेशों में कांग्रेसी नेता चुनावी जीत के लिए आलाकमान पर ही निर्भर हैं|अर्थार्त पार्टी में जी हुजूरी की परंपरा को खत्म नहीं किया जा सका है|।
[३]: ट्रांसपैरेंसी इंटरनेशनल के 2004 के करप्शन परसेप्शन इंडेक्स के आंकड़ों के मुताबिक भारत ईमानदार देशों की सूची में चार पायदान नीचे गिर कर 2012 में ९४ वें स्थान पर चला गया।
[ 4]: 1998 में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद सोनिया ने पार्टी की कमान संभाली और 2004 में कांग्रेस जब कांग्रेस सत्ता में आई उस समय देश में महंगाई दर 3.77 % थी। फरवरी, 2013 में यही आंकड़ा तीन गुना बढ कर 10.91 % पर पहुंच गया। [५] : सोनिया का अनुभवी नेतृत्व पार्टी को इस बीमारी से नहीं बचा पाया है । [ ६] हिंदी बेल्‍ट वाले राज्यों में इसकी पकड़ लगातार कमजोर होती जा रही है|1998 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का एक भी सांसद यूपी से संसद तक नहीं पहुंच पाया था। वहीं 2009 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को यूपी में 21 सीटें मिली थीं। लेकिन 2012 के विधानसभा चुनाव में पार्टी की हालत फिर खराब हो गई। पार्टी सपा,+बसपा और यहाँ तक की बीजेपी से भी पीछे रही।
बेशक अनेकों परीक्षाओं में सोनिया फेल हुई हैं मगर यह भी सत्य है कि राजीव गाँधी की आकस्मिक दुखद मृत्यु के पश्चात [१]विदेशी भारत में रहने का निर्णय लिया [२]कांग्रेस की लगातार झुकती जा रही रीड की हड्डी को सीधा किया [३] केंद्र में दूसरों की सरकार गिराई [४] अपने विरोधियों तक को कांग्रेस के साथ, [बेशक बाहर से ही] ,जोड़ा और सरकार बनाई[५] लगातार ९ साल तक सरकार चलाई और अभी भी चल रही है| |हाँ इस दौरान कांग्रेस के डी एन ऐ में भ्रष्टाचार और राजनीतिक मजबूरी का दोष आ गया है शायद ऐसा इसीलिए हुआ है कि पालिसी बनाने के पश्चात उसके कार्यान्वन के लिए सुपरविजन की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा| इससे अब आगे आने वाले समय में विशेष कर २०१४ के चुनावों में परेशानी आ सकती है|

कछुए की तरह सफलता चखने के लिए पहले गर्दन निकाल कर आगे बढने का रिस्क लेने की आदत डालनी होगी

कछुए की तरह सफलता चखने के लिए पहले गर्दन निकाल कर आगे बढने का रिस्क लेने की आदत डालनी होगी

कछुए की तरह सफलता चखने के लिए पहले गर्दन निकाल कर आगे बढने का रिस्क लेने की आदत डालनी होगी

सही समय पर सही निर्णय लेना सफलता का मूल मन्त्र है |गलती होने के संभावना होने पर भी सफलता के लिए रिस्क उठाने की आदत डालनी होगी| बार बार गलती होना बेवकूफी होगी|राधा गोबिंद इंजनियरिंग कालेज के छात्रों को सफलता का यह गुरु मन्त्र आज डी सी एम् डाटा सिस्टम के भूतपूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में सलेक्टरोनिक्स इंडिया के सी ई ओ वीर सागर ने दिया|
उन्होंने कोडेक कम्पनी और ब्रिटेनिका एन्साईक्लोपीडिया का उदहारण देते हुए कहा कि मार्केट में आये बदलाव के साथ नहीं चलने के कारण ये दोनों कम्पनियाँ आउट हो गई हैं| मोबाईल कैमरा फोन और गूगल के आने के बाद ये दोनों कम्पनियाँ बंद होने के कगार पर हैं| कालेज के चेयर मेन योगेश त्यागी ने श्री सागर का स्वागत किया|प्रो.राजेश तिवारी+सिम्मी गुरवारा+एच एस रावत+ एल के विश्वामित्र प्रशांत यादव+विपिन शर्मा+कात्यानी शुक्ला +डा. अमित शर्मा आदि उपस्थित थे |