Ad

राधा गोबिंद इंजीनीयरिंग कालेज के पांच छात्रों का सीज फायर में तीन लाख के पॅकेज पर कैम्पस प्लेसमेंट

राधा गोबिंद इंजीनीयरिंग कालेज में आज एम् बी ऐ के पांच छात्रों का सीज फायर कंपनी में तीन लाख के सालाना पॅकेज पर कैम्पस प्लेसमेंट हुआ | ७० प्रतिबागियों में से एम् बी ऐ के अंतिम वर्ष के छात्र रोनित यादव +मोहित नारायण सिंह+अनुज जैन+राहुल त्यागी+विकास त्यागी भाग्यशाली रहे|अगि शमन और सुरक्षा उपकरण बनाने वाली कंपनी सीज फायर के राष्ट्रीय सेल्स हेड पंकज मल्हौत्रा के निर्देशन में यह कैम्पस प्लेसमेंट ड्राईव किया गया|
डाक्टर अमित शर्मा ने बताया कि प्रतिभागियों के चयन प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए ग्रुप डिस्कशन +लिखित परीक्षा के अलावा साक्षात्कार का योजना हुआ| कालेज के चेयर मैन योगेश त्यागी ने सफल छात्रों को बधाई दी|डीन ऐ के सिंह+ डाक्टर माधव सारस्वत+सजीव गोयल+डाक्टर अमित शर्मा उपस्थित रहे|

दर्शन एकेडमी में आर्य भट्ट परियौजना में गणित को रूचिकर और आसान करके सिखाया गया

छावनी स्थित दर्शन एकेडमी में आयोजित आर्य भट्ट परियौजना में आज गणित को रूचि कर और आसान करके सिखाया गया | पुस्तकों के बोझ से बचने की जानकारी भी दी गई |इस अवसर पर छात्रों ने प्रोजेक्ट भी बना कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया| प्रधानाचार्या विश्व जीत दत्ता ने सभी का उत्साह बढाया|

पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर अपने रोद्र बारिश का रूप धरे लौट आया है

पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर अपने रोद्र रूप के साथ लौट आया है रात से ही बारिश और तेज़ हवाएं जन जीवन को प्रभावित करने में लगी हैं| उत्तर प्रदेश में बारिश का पैमाना ढाई के अंक को छू गया है| सामाजिक और धार्मिक आयोजनों में बेहद परेशानी का सामना करना पडा |कंकर खेडा में प्रभु दयाल ढल्ला के निवास पर आयोजित माता के जागरण के बीच लग भाग तीन बजे यकायक पंडाल कांप उठे|भक्तों ने छाते हाथ में लेकर जय माता दी के जय कारे लगाने शुरू कर दिए| इसके अलावा आज सुबह लाला लाज पत राय मेडिकल कालेज में सफेदे का एक पेड गिरने से एक विवाहिता नर्स की मृत्यु हो गई| डाक्टर ऋषि पाल की पत्नी फार्मेसिस्ट श्री मति रेखा ड्यूटी पर जाते समय पेड के नीचे आकर दब गई | घायल अवस्था में निकाली गई फार्मेसिस्ट को जीवन दान देने के लिए इमरजेंसी के उपकरण काम नहीं कर पाए| इससे परिसर स्थित चिकित्सा जगत में असंतोष व्याप्त हो गया| मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार यह पूरा सप्ताह प्रभावित रहेगा| उधर पहाडी छेत्रों में बर्फबारी की सूचना है |

एयर इंडिया की धज्जियाँ छुपाने के लिए रैपर सिंगर पायलट की धज्जियां उडानी जरुरी हैं


झल्ले दी झल्लियाँ गल्ला

एविएशन सेक्टर का दुखी कर्मी

ओये झाल्लेया ये कया हो रहा है ?ओये हसाड़े नाल [साथ] ही ये जुल्म क्यों कर हो रहा है?? ओये हमने किस की खोती[गदधी] को छेड़ा है या किसकी तली[हथेली]पर हींग रख दी है ???ओये जब देखो जिसे देखो हसाड़े ग्राउंड स्टाफ से लेकर पायलटों को निशान बनाया जा रहा है| एन डी एल आर + इंडिगो +किंग फ़िशर एयर लाइन्स के साथ ही एयर इंडिया वाले भी हमारे जुबान और पेट पर लात मारने को उतारू हो रहे हैं |भाई एक बेचारे निराश पायलट ने एयर इंडिया की अव्यवस्थाओं पर गंग्नम स्टाईल में व्यंग करते हुए विडियो यू ट्यूब पर अपलोड क्या कर दिया कि सारे उसके पीछे ही पड़ गए | फ्लईट्स केंसिल हो रही हैं +तनख्वाहें नहीं मिल रही +हड़ताली पायलट्स की ऐसी की तैसी हो रही है+उधारी वसूली नहीं जा रही इन अव्यवस्थाओं को दूर करने के बजाय उस बेचारे २८ साल के युवा होनहार पायलट का कैरियर ही तबाह करने पर तुल गए हैं| उसने दबाब में माफ़ी भी मांग ली है मगर अभी तक कंपनी वालों की भवें सीधी नहीं हुई हैं|

झल्ला

ओ भोले साहब जी बेशक एयर इंडिया में सब कुछ ठीक नहीं है|ड्रीम लाइनर के ड्रीम्स मुंगेरी के सपने साबित हो रहे हैं+बेशक स्टाफ को तनख्वाह समय पर नहीं मिल रही + बेशक ऊपर वाले कम्पनी का बड़ा गर्क कर रहे हैं लेकिन इन सबके बावजूद आप जी के ये पायलट साहब ना तो जसपाल भट्टी या झल्ला हैं जो लोग इनकी बातों पर हँसेगे+ना ही ये साउथ वेस्ट एयर लाइन्स के फ्लाईट सहायक डेविड होल्म्स ही है जिन की ताल पर यात्री तालियाँ बजा कर संगत देंगे+ ये महाशय सबसे ताज़ा ताज़ा जस्टिस मार्कंडेय काटजू के आस पास भी नहीं हैकि अभिव्यक्ति के इनके अधिकारों कि रक्षा में पूरी सरकार इनके समर्थन में आ जायेगी| भाई पायलट साहब ने सीधे सीधे वर्दी पहन कर अपनी वेतन दाई एयर इंडिया की धज्जियां उधेड़ी हैं अब अपनी इन धज्जियों को छोटा साबित करने के लिए पायलट साहब की धज्जियों को उड़ाना भी तो जरुरी है|

I

हिमाचल प्रदेश में भाजपा से सत्ता वापिस लेने के बाद अब कांग्रेस ने बाबा राम देव से 96 बीघा जमीन भी छीनी

[सोलन/दिल्ली ]हिमाचल प्रदेश में भाजपा से सत्ता वापिस लेने के बाद अब कांग्रेस ने बाबा राम देव से 96 बीघा जमीन भी छीन ली है|माना जा रहा है कि कांग्रेस की खिलाफत करने की सज़ा के रूप में योग गुरु राम देव को यह उलट आसन सिखाया जा रहा है|
योग गुरु बाबा रामदेव को लीज पर दिए गए करीब 96 बीघा भूमि के आवंटन को रद्द करने के साथ ही हिमाचल में कांग्रेस की सरकार ने वहां चल रहे अनुष्ठान को खंडित किया और पतंजलि योगपीठ परिसर को अपने कब्जे में ले लिया है। शुक्रवार दोपहर 2.30 बजे एसपी सोलन, एसडीएम कंडाघाट दल-बल के साथ साधुपुल परिसर पर कब्जा कर लिया।
एसडीएम कंडाघाट एलआर वर्मा ने डीएम सोलन की ओर से आर्डर पतंजलि योग पीठ के संयोजक रामेश्वर दत्त कौशिक को दिया। पतंजलि योग पीठ को दिए गए आर्डर में लिखा गया है कि कंपीटेंट अथॉरिटी ने आपकी लीज कैंसिल कर दी है। लीज खत्म होने के बाद अब योगपीठ जमीन की मालिक नहीं है, इसलिए जमीन को भवनों सहित सरकार के हवाले किया जाए।
आर्डर मिलने के बाद कुछ देर चले ड्रामे के बाद योगपीठ ने परिसर खाली कर दिया और शाम को जमीन के सरकारी अधिग्रहण का नोटिस मुख्य गेट पर चस्पा दिखाई दिया|

घटना क्रम

प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार २२ फरवरी शुक्रवार दोपहर को परिसर के आसपास पुलिस हलचल देख पतंजली योग समिति ने अनुष्ठान शुरू कर दिया। कुछ स्थानीय लोग भी समर्थन में अनुष्ठान में बैठे। दोपहर 2.30 बजे एसपी सोलन, एसडीएम कंडाघाट दल-बल के साथ पहुंचे। जमीन खाली करने के लिए घोषणा हुई। लेकिन लाउडस्पीकर पर मंत्रोच्चारण के साथ अनुष्ठान जारी रहा। पुलिस ने केंद्र की लाइट काट दी और जवानों ने भी पोजिशन ले ली। पुलिस को पोजिशन लेता देख पतंजलि योग समिति के पदाधिकारियों, ग्रामीणों और प्रशासन के बीच चर्चा हुई। करीब दो घंटे के बाद एसडीएम ने अनुष्ठान को खंडित करने की प्रक्रिया पूर्ण की और कब्जा लिया |

बाबा रामदेव की प्रतिक्रया

ताजा घटनाक्रम के बाद बाबा रामदेव के 27 फरवरी को साधुपुल आने पर अब संदेह हो चला है| हालांकि योग गुरु बाबा का यह घोषित दौरा आधिकारिक रूप से रद्द नहीं हुआ है। यह आयोजन कहां होगा? यह अभी साफ नहीं है। सरकार की इस कार्यवाही को बिना नोटिस दिए, बिना सुनवाई किए एकतरफा कार्रवाई बता कर योगपीठ द्वारा इस मसले पर हाईकोर्ट के दरवाजे खटखटाने की भी बातें सुनी जा रही हैं|

भाजपा का स्टैंड

भाजपा सरकार के समय स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद मंत्री रहे डा. राजीव बिंदल ने पूरी कार्रवाई को शर्मनाक कदम बताया है। इससे निवेशक राज्य के रूप में हिमाचल की बदनामी पूरे देश में होगी। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने आयुर्वेद एवं पर्यटन विकास और जड़ी बूटियों के विपणन के नजरिए से यह कदम उठाया था। लेकिन वर्तमान सरकार ने इसे राजनीतिक चश्मे से देखा। इसके विपरीत उत्तराखंड में पतंजलि योगपीठ को कांग्रेस की सरकारों का हमेशा सहयोग मिला है।

घटनाक्रम

[१] इससे पूर्व जनवरी 2010: धूमल सरकार की कैबिनेट ने बाबा रामदेव को सोलन के साधुपुल में 28 एकड़ (करीब 96 बीघा) भूमि लीज पर दी और पतंजलि योगपीठ का दूसरा केंद्र हिमाचल में स्थापित करने का निमंत्रण दिया
[२]जून 2010: बाबा रामदेव ने मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की उपस्थित में परिसर में भूमि पूजन और शिलान्यास किया। हालांकि यहां निर्माण कार्य 2011 के अंत में शुरू हुआ।
[३]जनवरी 2013: नई कांग्रेस सरकार के राजस्व मंत्री कौल सिंह ने शीतकालीन सत्र के दौरान धर्मशाला में कहा कि बाबा रामदेव को गैरकानूनी तरीके से लीज पर जमीन दी गई है, जिसकी जांच करने की घोषणा की गई ।
[४]19 फरवरी 2013: कैबिनेट ने लीज डीड रद्द कर दी।
22 फरवरी 2013: डीसी सोलन ने लीज रद करने का आर्डर पतंजलि योगपीठ को सुनाया। एसडीएम कंडाघाट ने पुलिस की मदद से परिसर अपने कब्जे में लिया।

बसपा सुप्रीमो माया वती ने आतंकवाद से लड़ने के लिए संसद में सरकार को तीन सूत्र सुझाये

बहुजन समाजवादी पार्टी[B S P ] सुप्रीमो माया वती[राज्य सभा] ने आज संसद में चल रही बहस में हिस्सा लेते हुए आतंक वाद से लड़ने के लिए केंद्र सरकार को ३ सूत्रीय सुझाव दिए| उन्होंने कहा की आतंक वाद से लड़ाई को केवल राज्यों के भरोसे नही छोड़ा जा सकता |इस छेत्र में राज्यों के पास सीमित जानकारी होती है ऐसे में तत्काल कार्यवाही नहीं हो पाती| अत आतंक वाद से लड़ाई के लिए केंद्र को अधिक जिम्मेदारी लेनी होगी|उन्होंने कहा कि सूचना तंत्र को मजबूत करके आतंक वादियों के ग्रुप +उनके ठिकाने और उनके समर्थकों के खिलाफ यौजना बद्द तरीके से कमर तोड़ने वाली कार्यवाही करने होगी इसके लिए पूरा सदन सरकार के साथ है|

मुलायम सिंह यादव ने हैदराबाद ब्लास्ट पर कडा रुख अपनाते हुए लोक सभा में कड़े प्रश्न किये

हैदराबाद में हुए कल बम ब्लास्ट पर लोक सभा में आज समाज वादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने कडा रुख दिखाया और सरकार से विफलता पर केडे प्रश्न किये| मुलायम सिंह यादव ने कहा कि आज पूरी देश भक्त फौज है| संसद का सपोर्ट सरकार को है और आतंकवाद पर पूरा देश सहयोग देने को सदैव तैयार है |इस पर भी आतंक वादी हमले हो रहे हैं और निर्दोष मारे जा रहे हैं|सरकार का यह फेल्यौर है|इसके कारण सरकार द्वारा दश को बताने चाहिए |आज कोई भी अपने आप को सुरक्षित नहीं समझ रहा |पैदल या वाहन सवार भी दहशत में जी रहा है| इससे निबटने के लिए सरकार की अगर कोई रण नीति हैं तो उसे देश को बताया जाना चाहिए|

संसद में बजट सत्र को आज हैदराबाद में हुए कल के बम ब्लास्ट का ग्रहण लगा

बजट सत्र आज को हैदराबाद में कल हुए ब्लास्ट का ग्रहण लग गया |संसद की कार्य वाही भारी हंगामे की भेंट चढ़ गई और संसद के के दोनों सदनों को बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया|आज सदन में सबसे पहले हैदराबाद में मारे गए निर्दोष नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया |दो मिनट मुश्किल से खत्म ही हुए थे की लोक सभा और राज्य सभा में शोर शराबा शुरू हो गया | राज्यसभा में भाजपा के नेता वेंकैय्या नायडू प्रश्न काल को समाप्त कर के हैदराबाद बम ब्लास्ट पर चर्चा की मांग कर रहे थे|इसके लिए मंत्री राजीव शुक्ला को भी बोलने नहीं दिया गया| केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री आर पी सिंह ने बताया की गृह मंत्री ढाई बजे तक संसद में आयेंगे | लोक सभा में भी अनेक सदस्य वेळ में आ कर श्री लंकाँ के प्रेजिडेंट के विरुद्ध नारे बाज़ी करते देखे गए| लोक सभा में स्पीकर मीरा कुमार और राज्य सभा के चेयर मैन उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की तमाम अपीलों के बावजूद जब शांति नहीं बनी तो दोनों सदनों की कार्यवाही बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई| प्रधान मंत्री डाक्टर मन मोहन सिंह ने इस बजट सत्र में सकारात्मक और विकास के मार्ग खुलने की आशा व्यक्त की थी मगर फ्लोर मैनेजमेंट अ बेहद कमजोर दिखा

आज का बाज़ार

२२ फेब्रुअरी १०:५० ऍम
आज बाज़ार उठा

सेंसेक्स १९३४३.६० (+१८.२४ ) कल बंद हुआ :१९३२५.३६
निफ्टी ५८५४ .२५ (+२ .०० ) कल बंद हुआ :५८५२ .२५
सोना (रुपीस /१० ग्रामस ): २९६९२ .० (-५४ .० ) कल बंद हुआ :२९७०० .००
चांदी (रुपीस /१किलोग्रम्स ) ५४०५८ .० (-५४ .० ) कल बंद हुआ : ५४०१० .००
रुपया ५४ .६० (+० .४२ ) कल बंद हुआ :५४ .४८

महा बंद के दूसरे दिन भी मेरठ में शान्ति पूर्वक प्रदर्शन हुए और नारे लगे

महा बंद के दूसरे दिन भी मेरठ में हड़ताली कर्मियों ने सभाएं की और नारे बाजी करते हुएअपनी मांगे रखी आज सबसे पहले दोपहर साडे ग्यारह बजे आबुलेन स्थित एल आई सी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया गया यहाँ डेक लगा कर नारे लगाए गए |कर्मचारी एकता जिंदा बाद और सरकार के मुर्दाबाद की नारे लगे| ट्राफिक को वन वे करने के बावजूद यहाँ इस प्रदर्शन के कारण सड़क पर जाम भी लगा रहा |इसके पश्चात हेड पोस्ट आफिस और अंत में ५१० आर्मी बेस वर्कशॉप के सामने भी प्रदर्शन किया गया |कल नोयडा में हुए हिंसक प्रदर्शन से सहमे प्रशासन ने यहाँ कड़े कदम उठाये |पोलिस अधिकारी की तैनाती से व्यवस्था पर लगातार नज़र रखी गई| केन्द्रीय कर्मचारी संघ के [आय कर]सी एम् बढ़ेला +जसवंत सिंह नेगी+एस के शर्मा[रिटायर्ड ]+एल आई सी से[संयोजक] संजीव शर्मा आदि अपने साथियों के साथ शामिल हुए|यह हड़ताल केवल दो दिन के लिए आहत की गई थी जिसका आज दूसरा और अंतिम दिन था