Ad

गुलाब चंद कटारिया ने शांतिपूर्वक राजस्थान के प्रोटेम स्पीकर की शपथ ली

[जयपुर] गुलाब चाँद कटारिया ने शांतिपूर्वक प्रोटेम स्पीकर की शपथ ली
राजस्थान असेंम्ब्ली में आज मध्यप्रदेश जैसे हंगामे के बगैर प्रोटेम स्पीकर ने शांतिपूर्वक शपथ ग्रहण की|गौरतलब हे के मध्य प्रदेश में भी राजस्थन की भाँती कांग्रेस की ही सरकार हैं लेकिन वहां प्रोटेम स्पीकर और फिर स्पीकर के चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए विपक्ष में आई भाजपा पार्टी के १०९ विधायकों ने बहिष्कार कर दिया था लेकिन राजस्थान में विपक्षी भाजपा के गुलाब चंद कटारिया को प्रोटेम स्पीकर बना दिया आज्ञा | सम्भवत यहां तख्ता पलट की कोई संभावना नहीं थी|
राजभवन में सादा कार्यक्रम में राज्यपाल कल्याण सिंह ने कटारिया को शपथ ग्रहण दिलाई।
विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, अन्य मंत्री मौजूद थे।
प्रोटेम स्पीकर के रूप में कटारिया नवगठित विधानसभा की पहली बैठक करवाएंगे। कटारिया को भाजपा ने नेता प्रतिपक्ष भी चुना है। 15वीं विधानसभा का पहला सत्र मंगलवार से हो रहा है।