Ad

पी एम् गैर भाजपाई और गैर कांग्रेसी बनेगा =आडवानी

बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने आगामी सरकार में बीजीपी और कांग्रेसी के सहयोग से गैर बी जी पी +गैर कांग्रेसी पी एम् बनने की भविष्यवाणी की है।श्री आडवाणी ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि 2014 में गैर कांग्रेसी और गैर बीजेपी उम्मीदवार प्रधानमंत्री बनेगा। आडवाणी के मुताबिक 2014 में न ही बीजेपी को और न ही कांग्रेस को बहुमत मिलेगा, लेकिन साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि बिना बीजेपी और कांग्रेस के समर्थन के केंद्र में सरकार बनना नामुमकिन है। हाँ कांग्रेस के नुक्सान का फायदा बी जी पी को अवश्य मिलेगा आडवाणी ने थर्ड फ्रंट की सरकार बनने की संभावना से भी इनकार किया है।
आडवाणी के मुताबिक बीजेपी और कांग्रेस समर्थित पहले की सरकारों में भी किसी गैर बीजेपी या गैर कांग्रसी को प्रधानमंत्री बनाया गया है। लेकिन ये भी सच है कि कांग्रेस के समर्थन से प्रधानमंत्री बने चौधरी चरण सिंह, चंद्रशेखरजी, देवगौड़ा जी और इंद्र कुमार गुजरालजी के अलावा बीजेपी के समर्थन से पीएम बने विश्वनाथ प्रताप सिंह की सरकारें ज्यादा दिन नहीं चल सकीं।
श्री आडवाणी की इस भविष्यवाणी पर कांग्रेस नेता और केंद्रीय राज्यमंत्री राजीव शुक्ला के साथ साथ सत्यव्रत चतुर्वेदी ने भी कटाक्ष किया है। राजीव शुक्ला का कहना है कि आडवाणी ने चुनाव से पहले खुद ही हार मान ली है। 2004 के आम चुनाव में भी बीजेपी ने कांग्रेस को हारा हुआ बताया था लेकिन जनता ने दिखा दिया कि हकीकत क्या है उसी तरह से एक बार फिर जनता फैसला करेगी। इसके साथ ही श्री शुक्ला ने आगामी प्रधान मंत्री का नाम भी उजागर किये जाने की मांग की है| श्री चतुर्वेदी ने इसे आडवाणी की निराशा बताया । श्री चतुर्वेदी ने कहा कि नेतृत्व को लेकर बीजेपी के अंदरखाने मचा विवाद इस बयान से झलकता है। तीसरे मोर्चे के वजूद को उन्होंने यह कह कर नकार दिया कि तीसरे मोर्चे उसका का वजूद न पहले था और न अब है|
गौरतलब है कि श्री आडवानी को पी एम् इन वेटिंग बनाये जाने के बावजूद अब नरेन्द्र मोदी को भावी पी एम् के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है और श्री मोदी का एन डी ऐ के घटक विरोध कर रहे हैं|इसके अलावा कांग्रेस अपने सहयोगी दलों द्वारा ब्लैक मेल कि जा रही है और घोटालों में फंसी हैं संभवत इसीलिए वरिष्ठ पत्रकार और एन डी ऐ के शीर्ष नेता लाल कृषण आडवाणी ने यह ब्लॉग लिखा है\