Ad

बहुमुखी प्रतिभा वाले मन्ना डे के गायन की अनूठी शैली सदैव याद रखी जाएगी:राष्ट्रपति ,प्रधान मंत्री का शोक सन्देश

राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने पार्श्व गायक श्री मन्‍ना डे के निधन पर गहरा दुख व्‍यक्‍त किया है।
मन्ना डे की पुत्री श्रीमती शुमिता देब को भेजे शोक संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ”श्री मन्ना डे के निधन से राष्ट्र ने अपने अनुभवी पार्श्व गायक, असाधारण योग्यता वाले बहुमुखी प्रतिभासंपन्न और अपनी जादुई आवाज से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर देने वाले बेहतरीन प्रतिभाशाली कलाकार को खो दिया है। बहुमुखी प्रतिभा वाले इस गायक के गायन की अनूठी शैली सदैव याद रखी जाएगी। विभिन्न भाषाओं में गाए गए उनके सुरीले गीत संगीत प्रेमियों को हमेशा मोहित करते रहेंगे।
प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने विख्‍यात गायक के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा
”सुर सम्राट श्री मन्‍ना डे के निधन से मुझे गहरा दुख पहुंचा है। वे बेजोड़ आवाज वाले बेहतरीन गायक थे, वे बहुमुखी प्रतिभा के धनी और रबीन्‍द्र संगीत तथा लोकप्रिय संगीत की कई अन्‍य शैलियों में पारंगत थे। उन्‍होंने देशभर में लाखों प्रशंसकों का मनोरंजन किया और उनके निधन से संगीत जगत ने अपने सर्वाधिक प्रतिभाशाली कलाकारो में से एक को खो दिया है। हालांकि डे की विरासत उनके द्वारा स्‍वरबद्ध किए अनेक गानों के माध्‍यम से हमेशा जीवित रहेगी। मैं उनके परिवार के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त करता हूं।”