Ad

बिहार सरकार ने भी बांटे टेबलेट पी सी

बिहार सरकार ने भी टेबलेट पी सी बांटें |
बिहार सरकार ने भी अपनी गिरती छवि सुधारने के लिए टेबलेट पी सी का सहारा लिया लेकिन उत्तर प्रदेश से थोडा भिन्न रूप अख्तियार करते हुए छात्रों के बजाये ये इलेक्ट्रोनिक उपकरण ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंताओं को दिए गए हैं |
पटना के विश्वैशवरैया भवन में ग्रामीण कार्य मंत्री डॉ भीम सिंह ने टेबलेट वितरित किये और ग्रामीण सड़को की गुणवत्ता सुधारने और उस पर नजर रखने में पी सी को उपयोगी बताया |
गौरतलब है कि राज्य में 54500 कि मी कि लम्बी के पथों की स्वीकृति दी गई है|इसमें से ४०००० कि मी के पथों को पूर्ण भी कर लिया गया है सडकों के निर्माण की गति ४५ कि मी प्रतिदिन बताई गई है|
बताते चलें कि बीते माह के पहले सप्ताह में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने ,प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत बिहार में 5700 किलोमीटर सडकों के निर्माण के लिए , 4130 करोड रुपये की मंजूरी दी थी |
इस विषय में बिहार सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति में लाभार्थी अभियंता और वितरित किये जाने वाले टेबलेट पी सी संख्या का खुलासा नहीं किया है|