Ad

संसद में विरोध बादल तो गरजे मगर बिजनेस फुआरें नहीं बरसीं

संसद में मानसून सत्र के १२ वें कार्यदिवस पर भी रोजाना की तरह विरोध के बादल तो गरजे मगर जनहित के बिजनेस की ठंडी फुआरें नहीं बरसी|आज भी संसद के दोनों सदनों को १२ बजे तक के लिए स्थगित करके इतिश्री कर ली गई|
लोकसभा और राज्‍यसभा में कोयला ब्‍लॉक आवंटन में अनियमितता और प्रमोशन में आरक्षण विधेयक को लेकर आज भी जमकर हंगामा हुआ। लोकसभा और राज्‍यसभा की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्‍थगित कर दिया गया |
आज सुबह ग्यारह बजे राज्य सभा के चेयर मेन मोहम्मद हामिद अंसारी ने दक्षिण में सिवाकाशी के निकट ॐ शक्ति पटाखा फेक्टरी में भीषण आग से मारे गए ४० लोगों की आत्मा की शांति के लिए शोक प्रस्ताव पडा इसके बाद हाउस द्वारा दो मिनट का मौन रख कर श्रधांजली अर्पित की गई |इसके तत्काल पश्चात रोज़ाना की भांति हंगामा शुरू हो गया और चेयर मेन के पास हाउस एडजर्न करने के अलावा कोई चारा नहीं बचा |
गौरतलब है कि संसद में दो हफ्तों से कोयला घोटाला को लेकर गतिरोध बना हुआ है। बीजेपी पीएम के इस्‍तीफे की मांग पर अडिग है।
भाजपा ने एक कदम पीछे हटाते हुए कोयला ब्लॉक आवंटन के मुद्दे पर प्रधानमंत्री के इस्तीफे की अपनी मांग पर कुछ नरमी दिखाई है लेकिन संसद को सुचारू रूप से चलाने के लिए कोयला ब्लॉकों का आवंटन रद्द किये जाने पर अभी भी अड़ी है| भाजपा ने आज एक बयान जारी कर कहा कि 142 कोयला ब्लॉकों के मनमाने तरीके से आवंटन को लेकर सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के चलते संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही नहीं चल पा रही।
पार्टी के मुताबिक अगर उसकी दोनों मांगे मान ली गयीं तो वह कोयला ब्लॉक आवंटन के साथ ही पदोन्नति में आरक्षण संबंधी संविधान संशोधन विधेयक पर भी संसद में चर्चा के लिए तैयार है।
भाजपा सरकार को भ्रष्टाचार से ध्यान नहीं हटाने देगी। यदि सरकार तत्काल ऐसा करती है तो पार्टी दोनों मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है।