Ad

“आप” पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में बिजली,पानी के आतंक से छुटकारा दिलाने का आश्वासन दिल्ली वासियों को दिया

आम आदमी पार्टी [आप] ने आज दिल्ली के लिए अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया हैजिसके अनुसार बिजली +पानी के संकट से छुटकारा दिलाया जायेगा औरअनधिकृत कालोनियों को अधिकृत किया जायेगा
“आप “के मुख्य चुनावी वायदों निम्न हैं
[१]२९ दिसंबर को दिल्ली के राम लीला मैदान में विशेष सत्र बुला कर दिल्ली जन लोक पाल बिल पारित करेगी
[२]मुख्य मंत्री+मंत्री+विधायक+ सभी सरकारी +सार्वजानिक कर्मचारी इसकी जांच के दायरे में आयेंगे
[३] शुरू के तीन महीने में ही स्वराज कानून पास किया जायेगा जिसके अंतर्गत २७२ वार्डों को मोहल्लों में बांटा जायेगा और मोहल्ले के विषय में निर्णय लेने के अधिकार सीधे मोहल्ले की जनता के पास होंगे
[४]दिल्ली की पौने दो करोड़ जनता को न्याय के लिए दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए संघर्ष किया जायेगा
[५]बिजली के बिलों के आतंक से जनता को बचाने के लिए बिजली कंपनियों का आडिट कराया जायेगा जिससे बिजली के दाम आधे रह जायेंगे
[६]दिल्ली जल बोर्ड का पुनर्गठन किया जायेगा [६अ]टैंकर माफिआ का खत्म कराया जायेगा[६आ] पानी प्रबंधन को पारदर्शी बनाया जायेगा
[७]७०० लीटर स्वच्छ पेयजल प्रति परिवार को निशुल्क मुहैय्या करवाया जायेगा
[८] दो लाख सार्वजानिक शौचालय निर्मित कराये जायेंगे
[९]५०० नए सरकारी स्कूल खोले जायेंगे
[१०]अस्पतालों और स्कूलों में रिक्तियों को तुरंत भरा जायेगा
[११] स्पेशल सुरक्षा दल बनेगा
[१२] स्पेशल अदालतें बनेगी
[१३] एक साल में अनधिकृत कालोनियों को अधिकृत किया जायेगा
[१४]वेट का सरलीकरण होगा और किराना में ऍफ़ डी आई को आने नहीं दिया जायेगा
[१५] दिल्ली में हजारों ऑटो स्टेंड बनाये जायेंगे
[१६] ठेके दारी प्रातः को समाप्त करके स्थाई कर्मी रखे जायेंगे