Ad

लोक सभा में हार के बाद अस्तित्व के लिए जूझ रही”आप” को बिजली संकट के रूप में संजीवनी मिल गई

Date: Sunday, June 8
लोक सभा के चुनावों में करारी हार के बाद अब “आप” पार्टी आपसी मतभेदों से जूझ रही है ऐसे में दिल्ली में बिजली संकट का मुद्दा संजीवनी के रूप में अरविन्द केजरीवाल के हाथ लग गया है | आप पार्टी ने वी आई पी कल्चर को बिजली पानी संकट के लिए जिम्मेदार ठहराया है | एक तरफ जब भविष्य की रणनीति के लिए शीर्ष नेता गण बैठक कर रहे हैं उसी समय पार्टी ने बिजली समस्या को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साध दिया है| आम आदमी पार्टी[आप] ने केंद्र सरकार+दिल्ली के उप राज्यपाल से अपील की है की दिल्ली वासियों के साथ न्याय होना चाहिए | चिलचिलाती+झुलसाती गरमी में अनिश्चित कालीन अघोषित पावर कट लगाये जा रहे हैं इससे पेयजल की समस्या भी उत्पन्न हो रही है|इमरजेंसी सर्विस का कोई प्रावधान नहीं किया गया है वी आई पी एरिया इस कट से अछूता रखा गया है | यह सामान्य दिल्ली वासियों को टॉर्चर करने जैसा है| केंद्र सरकार और दिल्ली के उपराज्यपाल से मांग की गई है के लुटियन जोन के लिए विद्युत व्यवस्था को जनता के समक्ष लाया जाये| बिजली संकट के लिए “आप” पार्टी ने पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनियों की भी आलोचना की है|