Ad

अरविन्द केजरीवाल ने अदालत के इंकार के बाद स्टिंग की सी डी उपराज्यपाल को भेजी

आम आदमी पार्टी [आप] ने कल मीडिया में उछालने के बाद अरविन्द केजरीवाल ने आज दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग को स्टिंग सीडी भेजी |इस सी डी की विश्वसनियता को भाजपा द्वारा चुनौती दी जा चुकी है और सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सी डी को एविडेंस के रूप में स्वीकार करने से इंकार किया जा चूका है|
दिनाक १० सितम्बर के पत्रांक AAP/AK/2014/012 के अंतर्गत भेजी गई सी डी के साथ ट्रांस्क्रिप्ट भी है |इस पत्र में कहा गया है कि उपराज्यपाल की इच्छा पर ही यह स्टिंग किया गया है|श्री केजरीवाल ने आरोप दोहराते हुए लिखा है कि भाजपा के शेर सिंह डागर द्वारा सरकार बनाने के लिए की जा रही दिनेश मोहनिया आदि विधायकों की खरीद फरोख्त भारतीय संविधान के विरुद्ध है|बीते दिनों घटी घटनाओं को संज्ञान में लेते हुए “आप” पार्टी के सुप्रीमो केजरीवल ने राष्ट्रपति को दोबारा चिट्ठी लिखने के लिए उपराजयपाल से अनुरोध किया है |”आप” का आरोप है कि दिल्ली में सरकार बनाने के लिए उसके विधायकों को खरीदने के लिए भाजपा ने चार करोड़ रुपये देने की पेशकश की है इसके अलावा शालीमार बाग़ की विधायिका बन्दना कुमारी को जान से मारने की धमकी भी दी गई है|