Ad

अब नेशनल कॅरियर एयर इंडिया का टायर फटा [Burst]सेफ्टी रैंकिंग को खतरा

भारतीय विमानन की खतरे में पड़ी सुरक्षा श्रेणी [IndianAviationSafetyRanking ]में नियामक द्वारा की जा रही सुधार की कोशिशों को एक और झटका लगा है|अबकी बार यह झटका नेशनल कर्रिएर एयर इंडिया ने लगाया है | एयर इंडिया के एक और विमान का पिछला टायर फट [Burst ]गया| यह हादसा त्रिवेंद्रम अंतराष्ट्रीय एयर पोर्ट में लैंडिंग के समय हुआ |माले से आ रहे इस एयर बस के सभी डेढ़ सौ सवार सुरक्षित बताये गए हैं |यह हादसा उस समय हुआ है जब
अमेरिकी उड्डयन नियामक ऍफ़ ऐ ऐ [USFAA ]ने इस माह भारत में आडिट की घोषणा की है|
गौरतलब है कि भारतीय एयर लाइन्स की आये दिन की लापरवाही और सुरक्षा कारणों में ढील के चलते अमेरिकी उड्डयन नियामक ने भारतीय उड्डयन की सेफ्टी रैंकिंग डाउन की है जिसे लेकर सुधार के तमाम दावे किये जा रहे हैं| ये दावे मात्र हवा हवाई ही साबित ही रहे हैं क्योंकि आंकड़ों पर नजर डाली जाये तो चौंकाने वाले तथ्य नजर आते हैंउदाहरण के तौर पर
वर्तमान वर्ष के जून तक छह सौ विलम्बित उड़ाने हुई हैं|बेशक इसके लिए तकनीकी खराबी एक कारण बताया जा रहा है लेकिन यात्रियों की कमी के मद्दे नजर उड़ानों को देर से उड़ाने या फिर कैंसिल किये जाने के भी आरोप लगे हैं | एक्सपर्ट पायलट की लापरवाही से विमानों के आमने-सामने आने +लगभग टकराने की नौबत तक पहुंचने की घटनाएं रिपोर्ट की जा चुकी हैं। विमान के रूट बदलने+ अलार्म बजने+ड्रीम लाइनर के विंडो गिलास में दरार + दरवाजा जाम + टायर बर्स्ट होने की घटनाएं भी हो रही हैं सस्ती बताई जा रही और अब घाटे का रोना रोने वाली स्पाइस जेट की कोच्चि-दिल्ली उड़ान में बीच रास्ते तकनीकी खराबी आने से पायलट को उसे वापस कोच्चि ले जाना पड़ा था|एक और बजट एयर लाइन्स इंडिगो के प्लेन रनवे पर ही फिसलने के आलावा हवा में अज्ञात वस्तु से टकरा रहे हैं| जेट एयरवेज के पायलट तो उड़ान के दौरान सोते हुए पाये गए हैं|