Ad

बेचारे वरुण गांधी चले थे यूं पी का मुख्य मंत्री बनने और ओनली भाजपा के सदस्य बन कर रह गए

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हम कहते थे ना कि इन भाजपाइयों पर भरोसा करना ठीक नहीं है |हसाड़ी गल नहीं मानी और वरुण गांधी भाजपा में चले गए| पहले उन्हें मायावती से भिड़वा दिया गया फिर यूं पी का मुख्य मंत्री बनाये जाने के सुनहरे सपने दिखाए गए और अब उन्हें मक्खी की तरह पार्टी से ही बाहर निकाल फैंक दिया गया |ओये ये तो वोही गल हुई के न घर के रहे और नहीं घाट के|

झल्ला

चतुर सुजान जी वाकई बेचारे वरुण गांधी चले थे यूं पी का मुख्य मंत्री बनने और ओनली भाजपा के सदस्य बन कर रह गए|कांग्रेस के हारने के साथ लगता है अब वरुण गांधी की जरुरत नहीं रह गई वरना भाजपा ने ११ उपाध्यक्ष +८ महा सचिव+४ जॉइंट जनरल सेक्रेटरी+१४ सेक्रेटरी+ १० स्पोक्स पर्सन और यहाँ तक कि ५ मोर्चा प्रेजिडेंट तक बना डाले ऐसे में अगर चाहते तो वरुण गांधीको कहीं ना कही फिट कर सकते थे
वैसे झल्लेविचारानुसार श्रीमती मेनका गांधी ने अपने पुत्र को यूं पी का मुख्य मंत्री प्रोजेक्ट किया |भाजपा ने इस पोस्ट के लिए किसी और से साईं लगा रखी होगी|उसी से ये भम्भड़ भूसा पड़ गया होगा| यहाँ ये कहावत सही फिट होती है कि चौबे जी चले थे छब्बे जी बनने और बेचारे दूबे जी बन कर रह गए